Up के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोग्राफी फिल्म अजय योगी का टीजर रिलीज टीजर रिलीज हुआ

Rate this post

Up के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोग्राफी फिल्म अजय योगी का टीजर रिलीज टीजर रिलीज हुआ

 

 

UP ke CM Yogi Adityanath ki biography film Ajey Yogi ka Teaserrelease hua
UP ke CM Yogi Adityanath ki biography film Ajey Yogi ka Teaser release hua

 

 

अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी का टीजर रिलीज कर दिया गया है यह बायोपिक फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार अभिनेता अनंत जोशी ने निभाया है टीचर में योगी जी के संन्यास लेने फिर योगी बनने और उनके राजनीति में प्रवेश करने की झलक दिख रही है यह टीचर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उत्तराखंड में रहने वाला अजय कम उम्र में संन्यास लेकर योगी आदित्यनाथ बन जाता है उनके टीचर में यह दिखाया गया है टीचर में योगी आदित्यनाथ के जीवन यात्रा की झलकियां भी दिखाई दे रही हैं।

 

 

UP ke CM Yogi Adityanath ki biography film Ajey Yogi ka Teaserrelease hua
UP ke CM Yogi Adityanath ki biography film Ajey Yogi ka Teaser release hua

 

 

अनंत जोशी द्वारा अभिनीत फिल्म अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी 1 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है यह फिल्म हिंदी तेलुगू तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है टीजर में अनंत जोशी के साथ-साथ परेश रावल भी नजर आ रहे हैं अनंत जोशी के दमदार डायलॉग के साथ टीचर की शुरुआत होती है “मुझे नेताओं की तरह बात करना नहीं आता वह कहते हैं यह तो योगी है यह हमारा क्या बिगाड़ लेगा मगर वे लोग भूल रहे हैं चाणक्य भी योगी थे भगवान परशुराम भी योगी थे यह योगी भी एक बाल नेता है आप सबको एक भय मुक्त प्रदेश देने के लिए इन माफियाओं को उनके घुटनों पर लाख के उनसे माफी मंगवाऊंगा, सब बाबा आते नहीं बाबा प्रकट होते हैं कुछ इस तरह के दमदार डायलॉग के साथ अनंत जोशी फिल्म के टीजर में नजर आए हैं।

 

 

UP ke CM Yogi Adityanath ki biography film Ajey Yogi ka Teaserrelease hua
UP ke CM Yogi Adityanath ki biography film Ajey Yogi ka Teaser release hua

 

 

योगी आदित्यनाथ की बायोग्राफी फिल्म में अभिनेता अनंत जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किरदार में नजर आएंगे फिल्म अनंत जोशी के साथ-साथ परेश रावल ,दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है वही इस फिल्म का निर्माण रितु मैगी ने सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले किया है वही संगीत मीट ब्रोस का है यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन और राजनीतिक यात्रा को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने जा रही है।

 

 

UP ke CM Yogi Adityanath ki biography film Ajey Yogi ka Teaserrelease hua
UP ke CM Yogi Adityanath ki biography film Ajey Yogi ka Teaser release hua

 

 

कौन है योगी आदित्यनाथ– योगी आदित्यनाथ वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ का पूरा नाम अजय सिंह बिष्ट है उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश)में हुआ था योगी आदित्यनाथ ने 22 साल की उम्र में सांसारिक जीवन का त्याग कर सन्यास ग्रहण कर लिया था बे अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान गोरखनाथ पीठ के तत्कालीन महंत अवैद्यनाथ के प्रभाव में आए और उनके शिष्य बन गए साल 2014 में महंत अवैद्यनाथ के निधन बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर नाथ मठ के महंत बने। 26 वर्ष की उम्र में पहली बार लोग गोरखपुर लोकसभा से योगी आदित्यनाथ लोकसभा संसद सदस्य चुने गए और लगातार 2004, 2009 और 2014 में सांसद चुने गए साल 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया और साल 2022 में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री चुने गए।

 

 

नोट – आपको योगी आदित्यनाथ की फिल्म का टीजर कैसा लगा आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक फिल्म के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं बॉलीवुड से जुड़ी इसी तरह की दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment