साउथ में एक्टर कैसे बने?
साउथ यानी दक्षिण भारत में अभिनेता अभिनेत्री बनने के लिए आपको साउथ फिल्म निर्माता कंपनी और साउथ के कास्टिंग डायरेक्टर को आडिशन देना चाहिए लेकिन इसके पहले आपको एक्टिग का प्रशिक्षण लेना चाहिऐ। इंडस्ट्री में यह चलन है कि वहां शारीरिक रूप से मजबूत लड़के लड़कियों को अधिकांशतः मौका दिया जाता है साउथ इंडस्ट्री में दुबले पतले लोगों को ना के बराबर मौका मिलता है इसलिए अगर आप साउथ इंडस्ट्री को ज्वाइन करना चाहते हैं तो हष्ट-पुष्ट शरीर बनाएं साउथ यानी दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टर बनने का तरीका काफी हद तक बॉलीवुड फिल्म उद्योग में एक्टर बनने जैसा ही है आपको पहले बालीवुड में कोशिश करना चाहिए थोड़ा बहुत वहां काम करें अपने काम कि प्रोफाइल बना ले फिर आप साउथ में कोशिश करेंगे तो आपको जल्दी मौका मिल सकता है लेकिन क्षेत्रीय भाषाओं का ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है दक्षिण भारत में मुख्य रूप से चार फिल्म उद्योग हैं।
1.टॉलीवुड ( तेलुगु) मुख्य केंद्र हैदराबाद
2.कॉलीवुड (तमिल) मुख्य केंद्र चेन्नई
3.माॅलिवुड (मलयालम) मुख्य केंद्र केरल
4.सैंडलवुड (कनाडा ) मुख्य केंद्र बेंगलुरु
यदि आप एक नये है आपको एक्टिंग की बेसिक जानकारी नहीं है तों आपको एक्टिंग क्लास या एक्टिंग वर्कशॉप ज्वाइन करना चाहिए यदि आप एक्टिंग की थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो आपको आडिशन देना चाहिए आप साउथ की फिल्म निर्माता कंपनी और साउथ के कास्टिंग डायरेक्टर और कास्टिंग ऐजेंसियों को आडिशन देने जा सकते हैं साउथ के दिग्गज कास्टिंग डायरेक्टर रोशन पाठक है जिन्होंने बाहूबली,जेलर ,के जी एफ,जैसी कई बड़ी फिल्मों की कास्टिंग की है रोशन का आफिस मुंबई में भी है उनके आफिस जाकर आप आडिशन दे सकते हैं पर जाने से पहले निम्नलिखित तैयारी करना आवश्यक है आपको सक्सेसफुल साउथ इंडियन एक्टर बनने के लिए आपको अभिनय का प्रशिक्षण लेना भी आवश्यक है इसलिए आप इन चरणों को ध्यान से पढ़ें और तैयारी करें-
अभिनय कौशल को विकसित करें- एक अभिनेता को अपनी भावनाओं को प्रभावी ढंग से विकसित करने के लिए आवाज और शारीरिक प्रशिक्षण आवश्यक है शारीरिक अभिव्यक्ति संवाद कल्पनाशीलता में प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी अभिनय कला में सुधार ला सकते हैं अभिनय की कक्षाओं मैं नियमित रूप से भाग ले एक भी अवसर गुफाएं बिना लगातार प्रशिक्षण प्राप्त करें इससे आपके अभिनय कौशल का बेहतरीन विकास होगा आपको पत्र को खेलने आना चाहिए ज्यादातर लोगों में झिझक होती है इस जीजा को दूर करना आवश्यक है।
निरंतर अभ्यास का नियम- जब आप किसी भी एक्टिंग स्कूल या प्रशिक्षण संस्थान से एक्टिंग सीख रहे होते हैं तो आपको निरंतर अभ्यास करना है आपको अपने घर पर रोज उसकी तैयारी करनी है आपको बहुत सारे अपनी पसंद की टीवी सीरियल और फिल्में देखनी है आप अलग-अलग पात्रों को निभाने का बार-बार अभ्यास करें ताक आपके भीतर छुपे अभिनेता को बाहर निकाला जा सके नैटको फिल्म और टेलीविजन शो की स्क्रिप्ट पढ़ें बड़े-बड़े महान अभिनेताओं जैसे अमिताभ बच्चन सलमान खान शाहरुख खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी आमिर खान की प्रदर्शन को ध्यान से देखें और उनसे सीखें अभिनय कक्षाओं और कार्यशाला में नियमित रूप से भाग ले और विभिन्न प्रकार की अभिनय शैलियों और तकनीक को सीखें स्थानीय थिएटर समूह में शामिल हो और नाटकों में अभिनय करें जब आप नाटकों में भाग लेंगे तो दर्शक आपके अभिनय को लाइव देखेंगे लाइव दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने का मूल्यवान अनुभव आपको होगा।
अभिनय के प्रति समर्पण– साउथ अभिनेता सी एच लियाओ कहते हैं कि आपको अभिनय के प्रति समर्पित होना होगा ताकि आप अच्छे और दिल से मन लगाकर अभिनय के गुण को सीख सकें अभी ना एक कला है इस कला में निखार लाने के लिए आपको निरंतर खुद के प्रयास करने होंगे जब आप किसी भी पत्र को निभा रहे होते हैं तो आपको उसे पत्र के भीतर जाना आवश्यक है आपको यह भूल जाना है कि आपके आसपास कोई खड़ा है या आपके सामने बहुत सारे लोग हैं जो आपको देख रहे हैं जब आप पत्र की दुनिया में खुद को पूरी तरह से उतार देंगे और कैरेक्टर के अंदर घुस जाएंगे आप एक बेहतरीन किरदार को बहुत अच्छे से प्ले कर पाएंगे निभा पाएंगे इससे आपकी कला में अभिनय व्यक्त करने की क्षमता में वृद्धि होगी और धीरे-धीरे आप एक अच्छे अभिनेता के रूप में खुद को तैयार कर पाएंगे आपको हमेशा अपने एक्ट पर फोकस करना है जब आप किसी पात्र पर अभिनय कर रहे होते हैं तो आपके दिमाग में सिर्फ वही पात्र होना चाहिए बहुत सारे लोग गलती करते हैं कि वह सोचते हैं मैं अच्छा कर रहा हूं कि नहीं। मुझे देखकर वह हंस रहा है मैं अच्छा कर पाऊंगा कि नहीं। मेरे बाल ठीक है या नहीं । आप जब एक्टिंग कर रहे होते हैं तो आपको एक पत्र को निभाना होता है तो आप केवल उसे पत्र पर फोकस करें उसकी दुनिया में उतर जाए भूल जाए बाकी सब कुछ।
कड़ी मेहनत करने की क्षमता- अभिनय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको फिर निर्माता कंपनी के पास काम मांगने जाना होगा और आपको ऑडिशन स्क्रीन टेस्ट देने होंगे फिर निर्माता के दफ्तर में बहुत सारे लोगों की लाइन ऑडिशन देने के लिए लगी रहती हैं ऐसे में आपको निराश नहीं होना है बल्कि आपको ऑडिशन देना है और एक जगह मौका ना मिले तो दूसरी जगह दूसरी निर्माता कंपनी को ऑडिशन देने जाएं एक एक्टर के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि ऑडिशन देने के लिए बहुत सारी जगह जाना होता है बहुत सारे फिल्म निर्माता के चक्कर लगाने होते हैं भीड़ बहुत ज्यादा होती है ऐसे में आपको हिम्मत नहीं हारना है कड़ी मेहनत करते रहना है किसी न किसी निर्माता द्वारा आपको काम जरुर मिलेगा। यदि आप किसी निर्माता कंपनी के ऑफिस में ऑडिशन देने के लिए लाइन में लगे हैं और प्रोडक्शन के सहायक निर्देशक आपको आकर यह कहता है कि आपका इस किरदार के लिए फिट नहीं है तो आपको वहां रुकना नहीं है अगले प्रोडक्शन में ऑडिशन देने निकल जाना है इससे आपका समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
धैर्य के साथ निरंतर प्रयास की क्षमता- यदि आप साउथ इंडस्ट्री में एक कामयाब एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको धैर्य बनाएं रखना होगा फिल्मों में सफलता मिलना कोई एक दिन का काम नहीं है कि आप एक दो साल ऑडिशन दें आपको काम नहीं मिले तो आप निराश हो जाए । अभिनेता सी एच लियाओ बताते हैं कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता मैं जब भी किसी प्रआपको धैर्य बनाए रखना होगा और निरंतर प्रयास करते रहना है आपको काम जरुर मिलेगा बार-बार ऑडिशन देना है यदि आप रिजेक्ट हो जाते हैं तो खुद खुद के एक्ट पर ध्यान दें कि आप कहां गलती कर रहे हैं उसमें सुधार लाएं और फिर से ऑडिशन दिन ज्यादातर लोग यह गलती करते हैं कि फिल्म निर्माता कंपनी ने 35 से 40 वर्ष के किरदार के लिए अभिनेता अभिनेत्री को आमंत्रित किया है और आपकी उम्र 20 से 24 वर्ष है तो आप वहां ऑडिशन देने ना जाएं आप ऑडिशन कॉल टाइम को ध्यान से पढ़ कर समझ कर ऑडिशन देने जाएं जिससे आपका समय और पैसा दोनों बच सके और आप अगली जगह प्रयास कर सकें।
नोट -यह एक विश्वसनीय लेख है इस लेख को साउथ की मलयालम फिल्म उंडा में अभिनय कर चुके अभिनेता सी एच लियाओ से प्राप्त जानकारी और मार्गदर्शन पर आधारित है आपको हमारा यह लेख कितना उपयोगी लगा कमेंट करके जरूर बताए यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले ताकि दूसरे जरूरतमंद कलाकार तक यह लेख पहुंच सके और एक सफल अभिनय करियर बना सके यदि आप भी अभिनेता बनना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कैसे शुरुआत करें कहां से करें तो आप सुझाव पाने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं आप हमें Bollywoodyatraa@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं