सलमान खान ने बिग बॉस 19 वीकेंड का वार की शूटिंग पूरी की थामा का प्रमोशन करने आयुष्मान रश्मिका बिग बॉस 19 में पहुंचे

Rate this post

सलमान खान ने बिग बॉस 19 वीकेंड का वार की शूटिंग पूरी की थामा का प्रमोशन करने आयुष्मान रश्मिका बिग बॉस 19 में पहुंचे

 

 

Salman Khan ne bigg Boss 19 weekend ka war ki shooting Puri ki thama ka promotion karne aayushman rashmika bigg Boss 19 me pahunche
Salman Khan ne bigg Boss 19 weekend ka war ki shooting Puri ki thama ka promotion karne aayushman rashmika bigg Boss 19 me pahunche

 

 

 

आज सलमान खान बिग बॉस 19 कि सेट पर पहुंचे वीकेंड का वार कल प्रसारित होगा जिसमें सलमान खान घर वालों की क्लास लेंगे इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में रश्मिका मंडाना और आयुष्मान खुराना भी पहुंचे थे दोनों कलाकार फिल्म थम का प्रमोशन करने पहुंचे थे।

 

 

बिग बॉस 19 की शूटिंग आज सलमान खान ने पूरी कर ली है वीकेंड के वार में सलमान खान बहुत सारे प्रतिभागियों की क्लास लगाने वाले हैं निर्माताओं द्वारा दीपावली के त्यौहार की वजह से बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार की शूटिंग एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई है इस एपीसोड में सलमान खान शो के प्रतिभागियों को रिश्तो को निभाना सिखाने वाले हैं सलमान खान शो में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक को फटकार लगाने वाले अमल ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान अभिषेक का मुंह दबाकर गलत किया है इसलिए सलमान खान उन्हें अपने दबंग अंदाज में फटकारेंगे। सलमान खान अमाल की भी क्लास लगाने वाले हैं अमाल ने खाना खाते खाते समय फरहाना की प्लेट छीन कर गलत किया है।

 

 

इस बार का वीकेंड का वार बहुत ही मनोरंजक और मजेदार होने वाला है क्योंकि वीकेंड के वार में थकी स्टार कास्ट भी पहुंची है जिसमें आयुष्मान खुराना ,रश्मिका मंदाना ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी,जैस्मीन सडलस, भी पहुंची है रश्मिका और आयुष्मान सलमान खान के साथ-साथ बिग बॉस 19 के घर वालों से भी बातचीत करेंगे रश्मिका और आयुष्मान खुराना दीपावली के मौके पर रिलीज हो रही अपनी फिल्म थामा का प्रमोशन करेंगे और दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करेंगे सलमान खान भी थामा देखने के लिए अपने फैन्स से अपील करते दिखाई देने वाले हैं।

 

 

सलमान खान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार की शूटिंग आज गोरेगांव फिल्म सिटी में पूरी कर ली है। गोरेगांव फिल्म सिटी में बिग बॉस 19 का सेट लगा है जैसे ही सलमान खान बिग बॉस 19 की शूटिंग खत्म करने बाहर आए तेज बारिश होने लगी तेज बारिश के बावजूद फैंस बारिश में भीग कर भी सलमान खान का दीदार करने में जुटी थी कोई वीडियो बना रहा था तो कोई सीटी मार रहा था कोई भाई-भाई चिल्ला रहा था सलमान खान की सुरक्षा में भारी जवान तैनात थे सलमान खान को हाई लेवल सुरक्षा मिली हुई है सलमान खान के आने से पहले ही हाई सिक्योरिटी तैनात हो जाती है जिसे देखकर हर कोई अंदाजा आसानी से लगा लेता है की सलमान खान की एंट्री होने वाली है इस दौरान फैंस का उत्साह साथ में आसमान पर था।

 

 

दीपावली के त्यौहार के अवसर पर आयुषमान खुराना और रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म थामा लेकर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं यह फिल्म कामेडी हारर फिल्म है दोनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं इसी क्रम में थामा की स्टार कास्ट बिग बॉस 19 के घर में भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंच गए हैं बिग बॉस 19 का घर टीआरपी का सबसे बड़ा ग्राउंड होता है जो कि सलमान खान के आने से इतनी बढ़ जाती है कि फिल्म हिट हो जाती है इसलिए कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आते हैं।

 

 

सलमान खान ने वीकेंड के वार की शूटिंग खत्म कर दी है सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं इस फिल्म का दूसरा शेड्यूल मुंबई में जारी है जो 11 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुका है यह फिल्म अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही है फिल्म में सलमान खान के साथ अभिलाष चौधरी और चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में है।

 

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें आप बिग बॉस 19 के नये एपिसोड वीकेंड का वाॅर के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपकी अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमसे किसी प्रकार का संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now