पंकज धीर का कैंसर से निधन सलमान खान पहुंचे अंतिम संस्कार में

Rate this post

पंकज धीर का कैंसर से निधन सलमान खान पहुंचे अंतिम संस्कार में

 

Pankaj dheer ka cancer se nidhan Salman Khan pahunche antim sanskar me
Pankaj dheer ka cancer se nidhan Salman Khan pahunche antim sanskar me

 

 

जाने माने अभिनेता पंकज धीर का आज कैंसर की वजह से 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया पंकज धीर के निधन की खबर से हिंदी सिनेमा जगत शोक में डूब गया बॉलीवुड एक्टर सलमान खान नम आंखों के साथ पंकज धीर अंतिम संस्कार में पहुंचे । पंकज धीर के अंतिम संस्कार में टीवी और सिनेमा जगत की कई हस्तियां पहुंची सलमान खान के चेहरे पर पंकज धीर को खोने का दुख साफ नजर आया सलमान खान और पंकज धीर ने फिल्म सनम बेवफा , तुमको ना भूल पाएंगे में एक साथ काम किया था पंकज जी ने फिल्म में सलमान की चाचा का किरदार निभाया था।

 

 

Pankaj dheer ka cancer se nidhan Salman Khan pahunche antim sanskar me
Pankaj dheer ka cancer se nidhan Salman Khan pahunche antim sanskar me

 

 

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान ने उनके बेटे निकेतन को गले लगाकर सांत्वना दी सलमान खान के अलावा शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ भी निकेतन का दुख बांटने पहुंचे सलमान खान के साथ साथ फिरोज खान मुकेश ऋषि मीका सिंह सिद्धार्थ मल्होत्रा अब्बास मस्तान हुसैन सुरेंद्र पाल भी पंकज धीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पंकज धीर टीवी और फिल्म जगत के अभिनेता है जिन्होंने टीवी सीरियल महाभारत में करने की भूमिका निभाई थी। वही टीवी सीरियल चंद्रकांता में शिवदत्त का दमदार रोल निभाते नजर आई थे उन्होंने फिल्म सोल्जर तुमको ना भूल पाएंगे सड़क रिश्ते अंदाज और बादशाह जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया है पंकज धीर कलाकारों के हितों की रक्षा करने वाली यूनियन सिंटा के महासचिव पद पर भी कार्य कर चुके थे पंकज धीर के निधन पर सिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीर शेयर कर पंकज धीर के निधन पर गहरा अशोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

 

 

Pankaj dheer ka cancer se nidhan Salman Khan pahunche antim sanskar me
Pankaj dheer ka cancer se nidhan Salman Khan pahunche antim sanskar me

 

 

पंकज दी ने 68 साल की उम्र में कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद मुंबई में आखिरी सांस ली आज मुंबई के पवन हंस विले पार्ले पश्चिम में उनका अंतिम संस्कार किया गया उनके अंतिम संस्कार में फिल्म टीवी जगत के नाम चिन्ह सितारे पहुंचे और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी पंकज धीर अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए जिसमें उनकी पत्नी अनीता धीर ,बेटा निकितन धीर, बहू कृतिका सेंगर और पोती देविका शामिल है। पंकज धीर के अचानक चले जाने से उनका पूरा परिवार सदमे में है पंकज धीर के बेटे निकेतन दिन ने अपने पिता को कंधा दिया और मुखाग्नि दी।

 

 

 

1.पंकज धीर कौन हैं?

पंकज धीर एक भारतीय फिल्म अभिनेता थे उनका जन्म पंजाब में 9 नवंबर 1956 में हुआ था वह एक फिल्म निर्देशक बनने के लिए मुंबई आए थे लेकिन अभिनेता बन गए “महाभारत” “चंद्रकांता” और “द ग्रेट मराठा” जैसे टीवी धारावाहिकों में दमदार अभिनय किया है। उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका बीआर चोपड़ा के “महाभारत” में कर्ण की थी।

2.पंकज धीर का निधन कैसे हुआ?
सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर पंकज धीर का निधन कैंसर की बीमारी के कारण हो गया 15 अक्टूबर 2025 को मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली।

 

3.पंकज धीर का पुत्र कौन था?
पंकज धीर के पुत्र अभिनेता निकितन धीर है जो अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर कई फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके हैं।

 

 

4.क्या पंकज धीर ने कोई बड़ा पुरस्कार जीता है?
पंकज धीर ने महाभारत में कर्ण का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का मुख्य किरदार निभाने के लिए साल 1989 में श्रेणी में अपट्रॉन पुरस्कार जीता था।

 

नोट – बॉलीवुड यात्रा पंकज धीर की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं। बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज।

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now