पंकज धीर का कैंसर से निधन सलमान खान पहुंचे अंतिम संस्कार में

जाने माने अभिनेता पंकज धीर का आज कैंसर की वजह से 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया पंकज धीर के निधन की खबर से हिंदी सिनेमा जगत शोक में डूब गया बॉलीवुड एक्टर सलमान खान नम आंखों के साथ पंकज धीर अंतिम संस्कार में पहुंचे । पंकज धीर के अंतिम संस्कार में टीवी और सिनेमा जगत की कई हस्तियां पहुंची सलमान खान के चेहरे पर पंकज धीर को खोने का दुख साफ नजर आया सलमान खान और पंकज धीर ने फिल्म सनम बेवफा , तुमको ना भूल पाएंगे में एक साथ काम किया था पंकज जी ने फिल्म में सलमान की चाचा का किरदार निभाया था।

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान ने उनके बेटे निकेतन को गले लगाकर सांत्वना दी सलमान खान के अलावा शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ भी निकेतन का दुख बांटने पहुंचे सलमान खान के साथ साथ फिरोज खान मुकेश ऋषि मीका सिंह सिद्धार्थ मल्होत्रा अब्बास मस्तान हुसैन सुरेंद्र पाल भी पंकज धीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पंकज धीर टीवी और फिल्म जगत के अभिनेता है जिन्होंने टीवी सीरियल महाभारत में करने की भूमिका निभाई थी। वही टीवी सीरियल चंद्रकांता में शिवदत्त का दमदार रोल निभाते नजर आई थे उन्होंने फिल्म सोल्जर तुमको ना भूल पाएंगे सड़क रिश्ते अंदाज और बादशाह जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया है पंकज धीर कलाकारों के हितों की रक्षा करने वाली यूनियन सिंटा के महासचिव पद पर भी कार्य कर चुके थे पंकज धीर के निधन पर सिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीर शेयर कर पंकज धीर के निधन पर गहरा अशोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

पंकज दी ने 68 साल की उम्र में कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद मुंबई में आखिरी सांस ली आज मुंबई के पवन हंस विले पार्ले पश्चिम में उनका अंतिम संस्कार किया गया उनके अंतिम संस्कार में फिल्म टीवी जगत के नाम चिन्ह सितारे पहुंचे और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी पंकज धीर अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए जिसमें उनकी पत्नी अनीता धीर ,बेटा निकितन धीर, बहू कृतिका सेंगर और पोती देविका शामिल है। पंकज धीर के अचानक चले जाने से उनका पूरा परिवार सदमे में है पंकज धीर के बेटे निकेतन दिन ने अपने पिता को कंधा दिया और मुखाग्नि दी।
1.पंकज धीर कौन हैं?
पंकज धीर एक भारतीय फिल्म अभिनेता थे उनका जन्म पंजाब में 9 नवंबर 1956 में हुआ था वह एक फिल्म निर्देशक बनने के लिए मुंबई आए थे लेकिन अभिनेता बन गए “महाभारत” “चंद्रकांता” और “द ग्रेट मराठा” जैसे टीवी धारावाहिकों में दमदार अभिनय किया है। उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका बीआर चोपड़ा के “महाभारत” में कर्ण की थी।
2.पंकज धीर का निधन कैसे हुआ?
सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर पंकज धीर का निधन कैंसर की बीमारी के कारण हो गया 15 अक्टूबर 2025 को मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली।
3.पंकज धीर का पुत्र कौन था?
पंकज धीर के पुत्र अभिनेता निकितन धीर है जो अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर कई फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके हैं।
नोट – बॉलीवुड यात्रा पंकज धीर की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं। बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज।