सलमान खान ने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना को विनर घोषित किया

5/5 - (1 vote)

सलमान खान ने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना को विनर घोषित किया

 

 

 

Salman Khan ne bigg Boss 19 ke Grand finale me Gaurav Khanna ko winner ghoshit Kiya
Salman Khan ne bigg Boss 19 ke Grand finale me Gaurav Khanna ko winner ghoshit Kiya

 

 

गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विजेता बन गए हैं 7 दिसंबर 2025 को सलमान खान ने गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 का विजेता घोषित किया उन्होंने फरहाना भट्ट को हराकर बिग बॉस 19 की ट्रॉफी और 50 लाख रुपए का इनाम जीता। बिग बॉस 19 के सलमान खान ने हर बार की तरह इस बार भी अपने खास अंदाज में हाथ पकड़ ऊपर उठाया और गौरव खन्ना का नाम अनाउंस कर दिया।ग्रैंड फिनाले में  टॉप 2 फाइनलिस्ट में गौरव खन्ना फरहाना भट्ट की जोड़ी पहुंची।

 

 

गौरव खन्ना एक भारतीय एक्टर होस्ट हैं उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे  गौरव खन्ना टीवी जगत में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं उनके पिता का एक्सपोर्ट का बिजनेस था उनकी माता हाउस वाइफ थी अनुपमा टीवी सीरियल में अनुज कपाड़िया का दमदार किरदार निभाया और घर घर तक दर्शकों के दिलों तक पहुंचे। और अब बिग बॉस 19 का खिताब जीतकर मनोरंजन जगत में एक नये आयाम पर खुद को स्थापित कर लिया। सलमान खान ने उन्हें बिग बॉस 19 का विनर घोषित किया गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 की ट्रॉफी और 50 लाख रुपए का इनाम भी दिया गया।

 

 

बिग बॉस 19 शो के होस्ट सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिली है  3 महीने से कलर्स टीवी पर बिग बॉस 19 चलने के बाद भावनात्मक उतार चढ़ाव झगड़ा बदलती पार्टी ने खूब सुर्खियां बटोरी है। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने विनर की घोषणा कर दी है जिसमें गौरव खन्ना को विजेता को घोषित किया गया है। फरहाना भट्ट गौरव खन्ना से मुकाबला हार गई है गौरव खन्ना को सबसे ज्यादा वोट मिले थे इसलिए सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी गौरव खन्ना को देकर जीत का ताज पहना दिया।

 

 

बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में देसी स्टारडम और ग्लैमर का अनोखा संगम छोटे पर्दे पर देखने को मिला बिग बॉस19 के ग्रैंड फिनाले में सिनेमा जगत की कई दिक्कत सितारे भी शामिल हुए जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ,कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे ,करण कुंद्रा ,सनी लियोनी जैसे दिग्गज कलाकारों के नाम शामिल है।

 

 

बिग बॉस 19 का ग्रांड फिनाले रोमांचक मोड़ पर टॉप 3 में 3 प्रतिभागी शामिल हुए थे जिसमें गौरव खन्ना फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे है प्रणीत मोरे टॉप 3 से बाहर हो गए और गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच मुकाबला हुआ जिसमें गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 चुना गया। बिग बॉस 19 के घर में दर्शकों में अहंकार हिंसा भावनात्मक टूटन और कमजोरी का सममिश्रण देखा गया ।

 

 

धर्मेंद्र को सलमान खान ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी-

धर्मेंद्र को सलमान खान ने इमोशनल श्रद्धांजलि दी सलमान खान बिग बॉस 19 की मंच पर फूट-फूट कर रो पड़े दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर सलमान खान बेहद भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे धर्मेंद्र के जाने से सलमान खान सदमे में है उन्होंने बिग बॉस की मंच से धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवार जनों को इस गहन दुख को सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है धर्मेंद्र सलमान खान को अपने तीसरा बेटा मानते थे बिग बॉस के मंच सलमान खान अचानक रो पड़े उन्होंने धर्मेंद्र को याद किया।

 

 

सबसे पहले टॉप 5 में तान्या मित्तल का नाम‌ सबसे ऊपर चल रहा था सभी को लग रहा था कि तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की विनर होगी क्योंकि उन्होंने घर में प्रवेश करने के कुछ घंटे में ही अपना दुश्मन बनना शुरू कर दिया था तानिया मित्तल ने पहले ही दिन आशनूर कौर पर कमेंट कर दिया वह उनसे जलते हैं इसके अलावा भी तान्या मित्तल ने ढेर सारी सुर्खियां बटोरी उन्होंने 800 साड़ियां लाने का दावा किया और 15 बॉडीगार्ड रखने का दावा किया ऑन कमरे पर इस तरह के दागों ने उन्हें खूबसूरतीयों में ला दिया था तानिया में तलने नेहा गिरी और पुणे का सदानंद के साथ मिलकर ग्रुप भी बनाया था जिस कारण उन्हें टॉप फाइव में रखा गया था सभी को ऐसा लग रहा था कि अगली विनर तान्या मितल ही होगी लेकिन तानिया मित्तल विजेता की रेस से बाहर हो गई इसके बाद प्रदीप मोरे भी टॉप3 देश से बाहर हो गए और अंत में गौरव खन्ना फरहाना भट्ट के बीच मुकाबला हुआ और गौरव खन्ना को विनर घोषित कर दिया ।

 

 

नोट – आपको हमारे यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट सबसे तेज यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं आप हमसे सीधे तौर पर जोड़ने के लिए नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now