सलमान खान के सभी भाई बहनों में सबसे बड़ा कौन है
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान वैसे तो जगत भाई है कहने का मतलब है सबके भाई। जी हां हिन्दी सिनेमा जगत सभी लोग सलमान खान को भाईजान नाम से पुकारते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान खान कितने भाई बहन हैं अगर नहीं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि बाॅलीवुड के भाईजान कितने भाई बहन हैं वैसे तो सलमान खान पांच भाई बहन हैं लेकिन सलमान खान सगे भाई बहन चार है सलमान खान अरबाज खान, सोहेल खान और दो बहनें हैं अल्विरा खान और अर्पिता खान । जिसमें पहले नंबर पर सलमान खान सबसे बड़े भाई है दूसरे नंबर पर मंझले भाई अरबाज खान है तीसरे नंबर पर बहिन अल्विरा खान है चौथे नंबर पर सबसे छोटे भाई सोहेल खान है और पांचवें नंबर पर सबसे छोटी बहन अर्पिता खान है सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और बहिन अल्विरा खान सगे भाई बहन हैं। अर्पिता खान को उनके पिता सलीम खान ने गोद लिया था। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पांचों भाई बहन में सगे से भी बढ़कर बड़ा गहरा प्रेम है मशहूर लेखक सलीम खान और उनकी पत्नी सुशीला चरक ने अपने बच्चों को इतने अच्छे संस्कार दिए हैं सभी भाई बहन मिलकर एक साथ रहते हैं सभी एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं आज इस दौर में फिल्म जगत में ऐसा परिवार बहुत कम है जिनके बच्चे मिलकर साथ साथ रहते हैं।
सलमान खान की दो मां और पांच भाई बहन -सलमान खान तो आज तक अपने माता पिता के साथ रहते हैं और बंगले में नहीं बल्कि आम लोगों की तरह ग्लैक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं हालांकि सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की है पहली सुशीला चरक से जिनके चार बच्चे हैं सलमान अरबाज, अल्विरा और सोहेल खान। सलीम खान की दूसरी पत्नी मशहूर डांसर अभिनेत्री हेलेन खान है हेलेन खान के बच्चे नहीं हैं। सलीम – हेलेन ने मिलकर एक बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम अर्पिता रखा। हालांकि यह नाम मशहूर लेखक और व्यंग्यकार शरद जोशी ने रखा था उन्होंने कहा कि सलीम साहब आपको यह बच्ची अर्पित हुई है इसलिए इसका नाम अर्पिता है हेलेन केवल अर्पिता को ही नहीं बल्कि बाकी चारों बच्चों को भी उतना ही प्रेम करती है जितना अर्पिता को करती है खास बात है कि सलमान खान के परिवार में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है हेलेन सलमान खान को भी बहुत प्रेम और दुलार करती है फिल्म हम दिल दे चुके सनम में हेलेन ने सलमान खान के साथ काम भी किया था उन्होंने सलमान खान की मां का किरदार निभाया था।
क्या अलवीरा खान सलमान की सगी बहन है?
सलीम खान सात भाई बहन थे- हालांकि खान परिवार बहुत बड़ा है सलीम खान साहब सात भाई बहन थे पहले नंबर पर सबसे बड़े भाई हलीम खान, दूसरे नंबर पर हफीज खान, तीसरे नंबर पर नईम खान,चौथे नंबर पर बहन साबिरा बानो, पांचवें नंबर पर साजिदा बानो, छठवें नंबर पर सुरैया बानो, सातवें नंबर पर सलीम खान (डुल्लू ) है नईम खान साहब अभी भी इंदौर के ओल्ड पलासिया में निवास करते हैं।
सलीम खान का मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी से गहरा नाता है दोनों रिश्ते समधी है सलीम खान साहब की बहन सुरैया बानो की बेटी यासमीन खान का निकाह मोहम्मद रफी के बेटे खालिद रफी से हुआ था यासमीन का निकाह सलीम साहब ने ही तय कराया था और अपने बेटे खालिद रफी की एक भव्य बारात लेकर मोहम्मद रफी इंदौर मध्यप्रदेश पहुंचे थे। यासमीन खान जो सलमान खान की बड़ी बहन हैं यासमीन खान के पिता अब्दुल हमीद खान भोपाल मध्य प्रदेश के एक बड़े ठेकेदार और व्यापारी थे जब इंदौर का हवाई अड्डा ब्रिटिश सरकार ने बनवाने का फैसला किया तो हमीद खान साहब को इंदौर का हवाई अड्डा बनाने का ठेका दिया जिस जगह एयरपोर्ट बना है वह पहाड़ी है जिस पर बड़े बड़े पत्थर और चट्टानें थी । इन चट्टानों को उन्होंने ही तुड़वाया था।
यासमीन खान के पिता उस वक्त इंदौर में ही पलासिया वाले घर में सभी लोग रहा करते थे सलमान खान जब छोटे थे तो यासमीन खान की देख रेख में पले बड़े हुए हैं यासमीन और सलमान दोनों भाई बहन में बहुत गहरा प्रेम है आज भी जब यासमीन का आना मुंबई होता है तो सलीम खान साहब के घर भी पहुंचती है और परिवार के साथ समय बिताती हैं