क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की फर्स्ट फिल्म कैसे बनी

4.3/5 - (140 votes)

 

 कैसे मिली सलमान खान को पहली फिल्म ,सलमान खान की सबसे पहली फिल्म कौन सी है 

सलमान खान की फर्स्ट फिल्म कैसे बनी यह किस्सा बहुत ही दिलचस्प है 80 के दशक के आखिर में हिंदी सिनेमा जगत को एक ऐसा नायाब सितारा हासिल हुआ जिसकी चमक से पूरा बॉलीवुड रोशन हो उठा आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं जी हां हम सलमान खान की बात कर रहे हैं सलमान खान एक ऐसे सितारे हैं जिन्होंने 22 अगस्त 1988 को रिलीज हुई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से अपने करियर की शुरुआत की यह फिल्म उनके करियर की सबसे पहली फिल्म है इस फिल्म में उन्होंने रेखा के देवर का किरदार निभाया था मनोरंजन की कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म कैसे बनी अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा क्या है।

दरअसल सलमान खान ने जब जवानी की दहलीज पर कदम रखा तो अपने पिता सलीम खान से फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की लेकिन उनके चंचल मन के कारण सलीम खान साहब को भरोसा ही नहीं था कि सलमान खान फिल्मों में काम कर सकेंगे क्योंकि इससे पहले सलमान खान का मत था कि वे तैराकी बनेंगे क्योंकि सलमान खान एक बहुत अच्छे तैराक है फिर कुछ दिनों के बाद सलमान खान क्रिकेटर बनना चाहते थे क्योंकि वह एक बहुत अच्छे क्रिकेटर भी थे लेकिन फिर उनका मन बदला और अब बे फिल्मो में काम करना चाहते थे और उनके पिता को लगा कि यह कुछ ही चलने वाला सिलसिला है ।

सलमान खान ने जब मॉडलिंग शुरू की साल -1983-1984 में सलमान खान ने हीरो बनने का निश्चय कर लिया उन्होंने माॅडलिग करना शुरू कर दिया भारतीय विज्ञापन निर्माता कैलाश सुरेंद्र के सहायक के तौर पर काम करना शुरू किया उन दिनों सलमान खान अपना खाली समय समंदर किनारे बने के पार्क में बिताया करते थे जो उनके घर के नजदीक ही बना था। वही उनकी मुलाकात जे. के.बिहारी से हुई थी जे के बिहारी ने सलमान खान को अपनी फिल्म बीबी हो तो ऐसी में काम दिया सलमान खान का स्क्रीन टेस्ट हुआ।

निर्माता सुरेश भगत बताते हैं कि जे.के बिहारी से मेरी पुरानी मित्रता थी जे.के बिहारी जब डायरेक्शन के लिए स्ट्रगल कर रहे थे तब मैंने उनसे कहा था कि अगर मेरे पास पैसे हुए तो मैं तुम्हें डायरेक्शन में पहला ब्रेक दूंगा। निर्माता सुरेश भगत ने एक अभिनेता के रुप में में कैरियर शुरू किया था, सुरेश भगत के पिता एयर इंडिया के एक जिम्मेदार पद पर कार्यरत थे, लंदन में उनका तबादला हो गया था और फिर मैं सुरेश भगत विदेश चले गये वापस लौटने पर पता चला कि जे के बिहारी अभी भी स्ट्रगल कर रहे हैं फिर दोनों दोस्तों ने मिलकर साथ फिल्म निर्माण की योजना तैयार की।

सलमान खान का संघर्ष- सलमान खान फिल्मों में काम करने के लिए संघर्ष करना शुरू किया था वह हर छोटे-बड़े फिर निर्माता के घर अपने दम पर काम मांगने जाया करते थे अपने करियर के शुरुआती दिनों में सलमान खान विज्ञापनो में भी काम किया करते थे यह वही दौर था जब बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान की फिल्म सुपर डुपर हिट हो रही थी संजय दत्त अभिनीत “नाम “और अनिल कपूर अभिनीत “मिस्टर इंडिया” जैसी बड़ी हिट पर हिट दे रहे थे और सलमान खान फिल्म निर्माता के ऑफिस घर के चक्कर लगा रहे थे बड़ी दिलचस्प बात है कि सलमान खान काम मांगने अपने दम पर जाते थे वह कभी भी पिता के नाम को उपयोग नहीं करते थे जो सलूक दूसरे कलाकारों के साथ होता था वहीं सलमान खान को भी सहना पड़ता था वह अपने घर में कभी किसी को भी नहीं बताते थे कि वह काम मांगने गए या उनके साथ वहां गलत बर्ताव हुआ उनके पिता सलीम खान को तो सलमान खान पर भरोसा ही नहीं था की सलमान खान फिल्मों में अभी नहीं भी कर सकते हैं इसलिए सलमान खान अपने परिवार को बिना बताए काम मांगने जाया करते थे 4 सालों की कड़ी मेहनत के बाद छोटे-छोटे विज्ञापनों में काम करने के बाद सलमान खान को उनकी पहली फिल्म मिली बीवी हो तो ऐसी स्क्रीन टेस्ट के बाद जब सलमान खान पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी के लिए सिलेक्ट कर लिए गए ।

जब सलमान खान की असलियत जानकर शाक्ड हो गये निर्माता- जब एग्रीमेंट की बारी आई एग्रीमेंट में सलमान खान ने अपना एड्रेस लिखा तो निर्माता सुरेश भगत और डायरेक्टर जी के बिहारी शाॅक्ड हो गए उन्होंने तुरंत पूछा यह तो सलीम खान का एड्रेस है तो सलमान खान का जवाब था हां मैं उनका बेटा हूं सुरेश भगत ने सलीम खान साहब को तुरंत फोन लगाया और उन्हें बताया कि सलमान खान को अपनी फिल्म बीवी हो तो ऐसी के लिए साइन कर लिया है अब सलीम खान साहब चौंक गए की सलमान खान हीरो बनने जा रहे हैं फिल्म बीवी हो तो ऐसी 22 अगस्त 1988 को रिलीज हुई और टिकट काउंटर पर धमाल मचाते हुए सुपरहिट साबित हुई फिल्म में सलमान खान की ओरिजिनल आवाज नहीं थी बल्कि किसी बॉयज कलाकार की आवाज थी इस फिल्म में सलमान खान ने रेखा के देवर का किरदार निभाया था अभिनय कला की दृष्टि से सराहनीय साबित हुआ और सलमान खान ने अपने करियर को आगे बढ़ाने की राह खुद बना ली।

 नोट – यह लेख दैनिक युगधर्म अखबार 1/10/1988 और 15/1/1992 दैनिक स्वदेश अखबार पर आधारित है  जो और कहीं भी उपलब्ध नहीं है यह अखबार हमारे पास आज भी मौजूद है जब सलमान खान की पहली फिल्म रिलीज हुई थी उस समय खबरों के लिए हम अखबारों पर ही निर्भर थे उस दौर में आॅनलाइन  या गूगल इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं थी अतः यह लेख प्रमाणित शुद्ध लेख है जो BollYWOOD YATRAA के लेखक द्वारा लिखा गया है साक्ष्य के रुप में हमने 1/10/1988 सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी का अखबार ऊपर सग्लन किया है  आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं  आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

3 thoughts on “क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की फर्स्ट फिल्म कैसे बनी”

  1. This is really very interesting and commendable.I have not seen movie yet but will see it.
    Great information.unki awaaz mei kya problem tha ?? Itna accha toh hai. Inhone jaisa apni life mei kiya aaj k yuva ko aisa hi karna chahiye.

    Reply

Leave a comment