सलमान खान की फिल्म सिकंदर स्टार कास्ट क्या है
Sikandar Ki Star Cast *सिकंदर की स्टार कास्ट*
- सलमान खान- सिकंदर/संजय
- रश्मिका मंदाना – राजश्री
- अभिलाष चौधरी – देवा
- काजल अग्रवाल
- सत्यराज – विलेन
- प्रतीक बब्बर
- शरमन जोशी
- अंजनी धवन
- किशोर
- राहुल राॅय
*सिकंदर के लेखक/निर्देशक*
ए .आर .मुरुगादॉस
*संगीत*
संतोष नारायण
प्रीतम
*कोरियोग्राफर*
फराह खान
अहमद खान
दिनेश मास्टर
बृंदा
*ड्रेस डिजाइनर*
अलवीरा खान अग्निहोत्री
मेगन कोन्सेसियो
पुनीत जैन
*छायाकार*
एस थिरुनावुक्कारासु
*संगीत कंपनी*
जी म्यूजिक
*प्रोडक्शन डिजाइनर*
अमित रे
सुब्रत चक्रवर्ती
*कास्टिंग निर्देशक*
मुकेश छाबड़ा
*एक्शन डायरेक्टर*
केविन कुमार
*सिंगर*
नकाश अजीज
देव नेगी
*गीतकार*
समीर
दानिश साबरी
*स्ट्रीमिंग पार्टनर*
नेटफ्लिक्स
*निर्माता*
साजिद नाडियाडवाला
वर्धा नाडियाडवाला
*निर्माता कंपनी*
नडियाडवाला ग्रैंडसन
*सेंसर विवरण*
उपलब्ध नहीं है
सलमान खान की सिकंदर फिल्म कब रिलीज होगी?
सिकंदर फिल्म 29 मार्च 2025 को ईद के त्योहार पर रिलीज होगी वहीं विदेशों में 30 मार्च 2025 को ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली है फिल्म में सलमान खान सिकंदर का किरदार निभा रहे हैं और रश्मिका मंदाना साईश्री के किरदार में नजर आएंगी फिल्म के दो टीजर आ गए हैं जो सोशल मीडिया पर नंबर वन की पोजीशन पर बवाल मचाए हुए हैं एक गाना जोहरा जबी चार्टबस्टर सॉन्ग रिलीज हो गया है। सलमान खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
सिकंदर में सलमान खान की क्या भूमिका है
सिकंदर में सलमान खान दोहरी भूमिका में है एक जब वह एक बिजनेसमैन है और दूसरी भूमिका में सलमान खान एक राजा की अदा कर रहे हैं सामाजिक समस्याओं से लड़ता सिकंदर राजनेता तंत्र से संघर्ष करता नजर आएगा फिल्म में सलमान खान के दो नाम है सिकंदर और संजय।बिजनेसमैन संजय जो शहर में रहता है देश विदेश में उसका आना-जाना है तो दूसरी तरफ सिकंदर जो अपने आसपास की समस्याओं से लड़ने वाला हीरो सबके हित में खड़ा रहने वाला सिकंदर है बिजनेसमैन संजय का भी मिलाप राजा सिकंदर से होता है। सिकंदर की कहानी बिल्कुल नया कंटेंट है जिससे ए आर मुरुगादास ने लिखा है और इस फिल्म को निर्देशित भी किया है।
सिकंदर का पहला गाना रिलीज हुआ सलमान रश्मिका के साथ रोमांस करते नजर आए
ईद पर होगा बड़ा धमाल – फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने किया है सलमान खान की पिछली फिल्में जो नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने बनाई थी सभी सुपरहिट साबित हुई थी किक और भारत इसी बैनर के तले बनने वाली फिल्में हैं उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सिकंदर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है क्योंकि सिकंदर के दो टीजर आ चुके हैं जो सोशल मीडिया पर धमाका मचा चुके हैं दोनों टीजरों के ब्लास्ट के अंगारे ठंडा भी नहीं हो पा रहे हैं और निर्माता एक के बाद एक नई नई चीज सांझा कर रहे हैं हाल ही में सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबी रिलीज हो गया है जो जबरदस्त हाइप बनाए हुए हैं इतना ही नहीं इस गाने को सबसे ज्यादा सुना और देखा जा रहा है इस गाने के बोल दिल को छूने वाले हैं और हर जुबां पर छाया हुआ है।
जोहरा जबीं सांग का जलवा- सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं हर जगह छा गया है फिल्म समीक्षको और दर्शकों श्रोताओं ने गाने को सराहा है यह गाना रिलीज होने के बाद से ही बेहद लोकप्रिय हो गया है गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री सबको खूब भा रही है सलमान खान का रोमांटिक अंदाज ने सबका मन मोह लिया है फैंस इस गाने की बहुत ही ज्यादा तारीफ कर रहे हैं सभी फैंस इस गाने को खूब एन्जॉय कर रहे हैं जोहरा जबीं सांग को ब्लॉकबस्टर सांग बोल रहे हैं सलमान खान फैंस क्लब दिल्ली के राजा कहते हैं अब तक मैं इस गाने को 100 बार सुन चुका हूं। सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात का कहना है मैंने इस गाने को 80 से 100 बार तक सुना है और मन नहीं भरता। सलमान खान फैंस क्लब इंदौर सि्न्शु साइमन का कहना है मैं इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था भाई ने तों तबाही मचा दी।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें सिकंदर से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको सलमान भाई की सभी जानकारी उपलब्ध सबसे तेज कराते हैं।