सलमान खान का अनोखा फैन हर खबर पर रखता है नजर

1.8/5 - (20 votes)

Salman Khan Fan

Salman Khan Ka Anokha Fan Har Khabar Par Rakhta Hai NaZar

सलमान खान का यूट्यूबर फैन सलमान खान की न्यूज अपडेट देता है 

बीइंग ह्यूमन क्लब नाम के यूट्यूब चैनल से तो हम सब परिचित हैं जिसमें सलमान खान की नई नई लेटेस्ट अपडेट हमें मिलती रहती है मेगास्टार सलमान खान भी इनके काम की तारीफ करते हैं बीइंग ह्यूमन क्लब को प्रमुख विकास तिवारी है सोशल मीडिया का बेहतरीन उपयोग से इस चैनल को सफलता की ऊंचाइयों पर ले गये विकास तिवारी को सलमान खान ने यशराज फिल्म्स में विशेष आमंत्रण भेजा और उनके कार्यों की सराहना की। इतना ही नहीं एक फैन होने के नाते बीइंग ह्यूमन क्लब मुंबई के जरिए सलमान खान की फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी है जिसमें दुनिया भर के फैंस फिल्म देखने पहुंचते हैं सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर की रीरिलीज कराया 15 अगस्त 2023 को इस फिल्म ने 11 साल पूरे किए और 12 नबवर 2023 को इसका तीसरा भाग टाइगर 3 रिलीज किया गया। टाइगर 3 रिलीज पर बीइंग ह्यूमन क्लब ने मुंबई का जेटी ग्लैक्सी सिनेमा हॉल बुक किया जिसमें भारत वर्ष के सलमान खान फैंस का तांता लग गया।

मैं सौभाग्यशाली हूं कि सलमान खान की न्यूज पर वीडियो बना रहा हूं – यूट्यूब मनोरंजन जगत में प्रसिद्ध विकास तिवारी बताते हैं संचार साधनों की मह्त्वता को समझकर ही मैंने बीइंग ह्यूमन क्लब के नाम से यूट्यूब पर चैनल शुरू किया और सलमान भाई के वीडियो डाले। ताकि मैं एक फैन होने के नाते अपने तरीके से उनकी फिल्मों के प्रचार-प्रसार में अपना थोड़ा सा योगदान दे सकूं मैं खुद सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस कार्य में सफलता मिली और आपके लिए सलमान भाई से जुड़ी बेहतर जानकारी उपलब्ध करा सका। हालांकि यह सब करना आसान नहीं था 2013 में जब मैंने चैनल शुरू किया तो मुझे भी बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आम जन का समर्थन और वास्तविक जानकारी एकत्रित कर समाचार प्रस्तुत करना एक जटिल कार्य है क्योंकि उस वक्त फेंक जानकारी पर भी बहुत सारे यूट्यूबर समाचार देते थे और यूट्यूब भी नया नया था भारत बहुत सारे लोग इसके बारे में नहीं जानते थे जिसका एक मुख्य कारण था इंटरनेट महंगा होना सबके पास स्मार्टफोन नहीं होता था जिनके पास स्मार्टफोन होता भी था तो डाटा नहीं होता था लेकिन धीरे-धीरे भारत विकास की राह पर चला और विकास का चैनल आगे बढ़ा आज इंटरनेट पहले की अपेक्षा सस्ता है समाज के सबसे छोटे तबके के पास भी स्मार्टफोन है लोग मोबाइल पर ढेरों वीडियो देखते हैं।

बीइंग ह्यूमन क्लब नाम का यह चैनल विकास तिवारी का है जिस पर सलमान खान की हर खबर उपलब्ध है नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और चैनल से जुड़े

सलमान खान से मिलकर कैसा लगा आपको
हर फैन का सपना होता है अपने सुपरस्टार से मिलना सलमान खान सर से मिलना एक अलग स्तर का अनुभव था वह मेरा सपना सच होने का क्षण था उस खुशी उस अपार प्रेम को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता सच कहूं तो मेरे लिए खुशी से भरा एक भावुक पल था जब हमारा चहेता सुपरस्टार हमारे सामने होता है और सामने से हाथ बढ़ा कर हाथ मिलाता है तो दुनिया की सारी खुशियां मिल जाती है खासकर के तब जब आप दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे होते हैं ।

बीइंग ह्यूमन यूट्यूब चैनल क्लब के जरिए मैं दुनिया भर के सलमान खान फैंस से जुड़ना उन सभी को एक साथ लाना यही मेरा लक्ष्य है
शुद्ध दुनिया के प्रशंसकों का मिलाके एक साथ जोड़ के इवेंट पर लाना और अलग-अलग गतिविधि करना ।

क्या आप जानते हैं सलमान खान का फर्स्ट फैंस क्लब कहां और कैसे शुरू हुआ 

सलमान खान खान साल 2007 में बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की स्थापना कर मानव कल्याण के कार्य किए उनका यह फाउंडेशन सड़क पर रहने वाले बच्चों की निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है मुंबई के कैंसर पीड़ितों को सीधे राहत पहुंचाता है सलमान खान के फैंस क्लबों का जाल दुनिया भर में फैला है जो उनके सेवा कार्य को बड़े स्तर पर फाॅलो करता है सलमान खान अपनी फिल्मों के माध्यम से भी जन कल्याणकारी मैसेज देते रहते हैं जिसका सीधा असर उनके फैंस पर पड़ता है फिल्म दिल ने जिसे अपना कहा, फिर मिलेंगे, जय हो, किक, सुल्तान, आदि सेवा कार्य के उदाहरण प्रस्तुत किए गए हैं

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं और बाॅलीवुड से जुड़ी दिलचस्प बातें और कहानी किस्से जानने के लिए जुड़े रहिए बाॅलीवुड यात्रा से।

Leave a comment