मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज हुआ सलमान खान ने दी बधाई

Rate this post

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज हुआ सलमान खान ने दी बधाई

 

Mohit Suri kai Film saiyaara ka trailer release hua Salman Khan Ne Di badhai
Mohit Suri kai Film saiyaara ka trailer release hua Salman Khan Ne Di badhai

 

 

निर्देशक मोहित सूरी अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं इस बार उन्होंने यशराज फिल्म के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण किया है जिसका नाम सैयारा है सैयारा एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें इमोशन भी है एक्शन भी है और ड्रामा भी है फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है जैसे ही फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा किया यह तेजी से वायरल हो गया इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत करने जा रहे हैं इस फिल्म में एक कपल को दिखाया गया है जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं कि हालात बदल जाते हैं और उन्हें दूर कर देते हैं।

 

 

Mohit Suri kai Film saiyaara ka trailer release hua Salman Khan Ne Di badhai
Mohit Suri kai Film saiyaara ka trailer release hua Salman Khan Ne Di badhai

 

 

सैयारा की कहानी- “सैयारा” यह कहानी क्रिष कपूर की है जो बड़ा सिंगर बनना चाहता है लेकिन कुछ लोग उसे करियर में आगे नहीं बढ़ने देते हैं उनसे लड़ता हुआ मैं ट्रेलर में दिखाई दे रहा हूं नहीं म्यूजिक इंडस्ट्री में सॉन्ग लेखक के तौर पर अपने आप को स्थापित करने खूबसूरत लड़की बानी आई है क्रिष और बानी की मुलाकात होती है क्रिष के लिए गाने लिखती है और यहीं से शुरू होती है एक अनोखी प्रेम कहानी लगभग 2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में प्यार रोमांस जुनून और नफरत सब देखने को मिल रहा है हालात ऐसे भी बन जाते हैं कि दोनों कपल में दूरियां बन जाती हैं यह फिल्म प्यार और दर्द से भरी एक खूबसूरत लव स्टोरी है इस फिल्म के गाने पहले से ही बेहद पसंद किया जा रहे हैं जो बेहद पॉप्युलर हो चुके हैं इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया और माहेश्वरी इमोशनल प्रेम कहानी के लिए जाने जाते हैं इससे पहले मोहित सूरी एक विलन आशिक 2 और मलंग जैसी फ़िल्में में काम कर चुके हैं और अब यशराज फिल्म्स के साथ फिल्म सैयारा बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

 

 

Mohit Suri kai Film saiyaara ka trailer release hua Salman Khan Ne Di badhai
Mohit Suri kai Film saiyaara ka trailer release hua Salman Khan Ne Di badhai

 

 

सलमान खान ने शेयर किया सैयारा का ट्रेलर- बॉलीवुड के पावरफुल खान माने जाने वाले अभिनेता सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म सैयारा का ट्रेलर शेयर किया है सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस में सैयारा का ट्रेलर शेयर किया है और इस फिल्म के मुख्य अभिनेताओं को बधाई दी है सलमान खान ने लिखा गुड लक अहान और अनीत सैयारा सिनेमाघर में 18 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर बेहद धांसू है अहान पांडे अनन्य पांडे के कजिन ब्रदर हैं जो फिल्म जगत में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं हालांकि फिल्म का ट्रेलर मैं अहान का अभिनय देखकर ऐसा लगता नहीं है कि यह उनकी पहली फिल्म है अहान और अनीत की दमदार एक्टिंग फिल्म की कहानी में जान डाल रही है

 

Mohit Suri kai Film saiyaara ka trailer release hua Salman Khan Ne Di badhai
Mohit Suri kai Film saiyaara ka trailer release hua Salman Khan Ne Di badhai

 

 

बता दें कि सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की तैयारी में जुटे हैं सलमान खान 3 अगस्त 2025 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं इसके साथ ही सलमान खान बिग बॉस 19 लेकर भी आ रइससे पहले सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का बिजनेस करके फ्लॉप हो गई थी।

 

 

नोट – आप मोहित सूरी की नई फिल्म सैयारा के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी खबरें। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment