मर्दानी 3 बनकर लौटेगी रानी मुखर्जी मुंबई में शूटिंग जारी खुद कर रही स्टंट सीन

5/5 - (1 vote)

मर्दानी 3 बनकर लौटेगी रानी मुखर्जी मुंबई में शूटिंग जारी खुद कर रही स्टंट सीन

 

 

Mardaani 3 bankar lautengi Rani Mukherjee Mumbai me shooting jari khud kar rahi stunt seen
 Mardaani 3 bankar lautengi Rani Mukherjee Mumbai me shooting jari khud kar rahi stunt seen

 

 

रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म मर्दानी 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई है यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है रानी मुखर्जी मर्दानी 3 की शूटिंग इन दिनों मुंबई में कर रही हैं हाल ही में रानी मुखर्जी ने एक क्राउड सेन का शेड्यूल पूरा किया यह सीन रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर से एसीपी शिवानी शिवाजी राय के किरदार में दिखाई देने वाली हैं।

 

 

 

अभिनेत्री रानी मुखर्जी यशराज फिल्म एस होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म मर्दानी 3 को लेकर बड़े पर्दे पर जल्दी वापसी करने जा रही हैं इस फिल्म की शूटिंग जा रही है हाल ही में रानी मुखर्जी ने एक भीड़भाड़ वाला सीन मुंबई मेट्रो स्टेशन पर फिल्माया जिसमें एक साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन का सीन फिल्माया गया इस फिल्म में रानी मुखर्जी नॉन ग्लैमरस लोक में नजर आए फिल्म के सेट पर रानी मुखर्जी ने खुद ही अपने ही एक्शन स्टंट किए हालांकि कुछ सीन रानी मुखर्जी की डुप्लीकेट स्टंटमैन ने किया लेकिन सेट पर रानी बहुत थी एक्टिव नजर आई वह बहुत ही एनर्जी से भरी हुई थी मुंबई के मलाड मेट्रो स्टेशन पर मर्दानी 3 की शूटिंग की गई जिसमें रानी मुखर्जी ने एक्शन सीक्वेंस में खुद स्टंट किए।

 

 

Mardaani 3 bankar lautengi Rani Mukherjee Mumbai me shooting jari khud kar rahi stunt seen
Mardaani 3 bankar lautengi Rani Mukherjee Mumbai me shooting jari khud kar rahi stunt seen

 

 

रानी का धैर्य कमाल का है- रानी मुखर्जी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं लेकिन वह धैर्यवान महिला भी है मर्दानी तेरी की शूटिंग रानी मुंबई के एक मेट्रो स्टेशन पर कर रही थी उनके सीन फिल्माए जा रहे थे वह जूनियर कलाकारों को कम करने के तरीके भी सीख रही थी लेकिन कुछ सीन में ऐसा भी हुआ कि जूनियर ने हंस दिया या कोई अन्य प्रकार की आवाज आ गई तो बार-बार रीटेक करना पड़ रहा था लेकिन इस दौरान रानी मुखर्जी ने बिल्कुल भी गुस्सा नहीं किया अपना धैर्य नहीं खाया ज्यादातर स्टार ऐसी स्थिति में नाराज हो जाते हैं धैर्य खो जाते हैं लेकिन रानी मुखर्जी देने धैर्य बनाए रखा और सेट का माहौल एकदम पॉजिटिव बनाए रखा उनके चेहरे पर हर वक्त पूरी शूटिंग के दौरान स्माइल ही देखी गई।

 

 

Mardaani 3 bankar lautengi Rani Mukherjee Mumbai me shooting jari khud kar rahi stunt seen
Mardaani 3 bankar lautengi Rani Mukherjee Mumbai me shooting jari khud kar rahi stunt seen

 

 

मुंबई के मलाड मेट्रो स्टेशन में चल रही फिल्म मर्दानी 3 की शूटिंग रानी मुखर्जी कर रही हैं यह फिल्म यशराज बैनर तले निर्मित हो रही है इस फिल्म की प्रोड्यूसर रानी मुखर्जी ही है और अभिनेत्री भी। वह सेट पर एक सकारात्मक माहौल के साथ शूटिंग कर रही हैं और अभिनय के साथ-साथ एक निर्माता की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं इस फिल्म की सेट की खास बात यह है कि शूटिंग के दौरान जूनियर कलाकार पुलिस की वर्दी पर नजर आए साथ में असली पुलिस जो की सुरक्षा के लिए मौजूद थी वह भी नजर आई लेकिन दोनों में भेद करना मुश्किल था एक मौका तो ऐसा भी आया जब मेट्रो ट्रेन आई और यात्री उतरने लगे ऐसे में रानी मुखर्जी यात्रियों के बीच ट्रेन के नजदीक गई और सभी को हाय हेलो बोला‌ और सभी के होश उड़ा दिए।आम जनता अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को अचानक से इतने नजदीक पाकर काफी खुश नजर आई ।

 

 

Mardaani 3 bankar lautengi Rani Mukherjee Mumbai me shooting jari khud kar rahi stunt seen
Mardaani 3 bankar lautengi Rani Mukherjee Mumbai me shooting jari khud kar rahi stunt seen

 

 

निर्देशक अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बन रही फिल्म
मर्दानी 3 की शूटिंग जारी है मर्दानी 3 यशराज फिल्म्स की सबसे बड़ी सोलो महिला-प्रधान फ्रैंचाइज़ी फिल्म है रानी मुखर्जी इस अंधेरी, जानलेवा और क्रूर कहानी में एक बार फिर एक साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाने जा रही है द रेलवे मेन फेम आयुष गुप्ता ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है यह फिल्म 27 फ़रवरी 2026 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। निर्देशक अभिराज मीनावाला ने इससे पहले जिन्होंने बैंड बाजा बारात, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में सहायक निदेशक के तौर पर काम किया है अभिराज वर्तमान में वॉर 2 के एसोसिएट डायरेक्टर हैं और अब ब्लॉकबस्टर मर्दानी फ्रैंचाइज़ी की बागडोर संभाल रहे हैं ।

 

 

नोट – आप रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मर्दानी 3 के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बतायें आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now