कौन सी एक्ट्रेस से सलमान खान शादी करना चाहते थे
सलमान खान बॉलीवुड की सबसे चाहते मेगा स्टार हैं सलमान खान आज तक कुंवारे हैं लेकिन वह बहुत सारी अभिनेत्री के साथ रिलेशनशिप में भी रहे हैं शाहीन खान संगीता बिजलानी ऐश्वर्या राय कैटरीना कैफ लूलिया वंतूर जैसी सुंदरियों के नाम सलमान खान की गर्लफ्रेंड की लिस्ट में शामिल है लेकिन सलमान खान आज तक कुंवारे हैं उन्होंने किसी से शादी नहीं की है सलमान खान आज भी कई लड़कियों के दिल की धड़कन है आज भी लड़कियां उन पर मरती हैं भले ही उनकी उम्र 59 साल की है लेकिन सलमान के प्रति लड़कियों का दीवानापन काम नहीं होता बल्कि वक्त के साथ और ज्यादा बढ़ जाता है लेकिन सलमान खान का दिल एक पाकिस्तानी अदाकारा पर आ गया था और वह साल 1990 में उनसे शादी करना चाहते थे सलमान ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा था।
सलमान खान ने इस अभिनेत्री के सामने रखा था शादी का प्रस्ताव – साल 1990 की बात है जब सलमान खान अपनी नई फिल्म सनम बेवफा की शूटिंग हिमाचल प्रदेश की मनाली में कर रहे थे मनाली में अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री जेबा बख्तयार भी अपनी आने वाली फिल्म हिना की शूटिंग कर रही थें तभी अचानक मनाली में जेबा और सलमान की मुलाकात हो गई सलमान खान का दिल जेबा पर आ गया सलमान खान ने जीव को मनाली में शादी का प्रस्ताव भी रखा इस बारे में अभिनेत्री जेबा रहती हैं कि उसे समय उसके आश्चर्य की कोई सीमा नहीं थी जब सलमान खान ने पहले तो उनके सौंदर्य की तारीफ की फिर शादी का प्रपोजल उनके सामने रख दिया था।
अभिनेत्री जेबा बख्तयार के अनुसार – फिल्म सनम बेवफा की शूटिंग मनाली में चल रही थी और इस समय जेबा भी फिल्म हिना की शूटिंग कर रही थी इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर कम कर रहे थे और शूटिंग के दौरान सलमान खान ने जीव से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी जेबा भी सलमान से प्रभावित थी इसलिए वह उनसे मिलने चली गई फिर सलमान और जेबा ने एक साथ डिनर किया और इस तरह सलमान और जीव की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया सलमान अक्सर जेबा से मिलने उस होटल में जाया करते थे जहां जेबा ठहरी हुई थी एक दिन फिल्म हिना की शूटिंग दौरान जेबा की उंगली ट्राली में लगने के कारण चोटिल हो गई जैसे ही सलमान को पता चला वह तुरंत उनका फोन कर हाल जाना और सलमान ने अपनी हमदर्दी जेबा के प्रति जताई तो जेबा का दिल भी सलमान खान पर आ गया था और दोनों में गहरा प्रेम हो गया लेकिन इस रिश्ते के बीच संगीता बिजलानी आ गई।
जेबा और सलमान के बीच संगीता बिजलानी आ गई – दरअसल एक दिन जीव से मिलने सलमान उनके होटल गए और कहने लगे कि उनका एसटीडी खराब हो गया है बता दें कि उस दौर में मोबाइल फोन नहीं था एसटीडी फोन हुआ करता था वह जेबा का फोन उपयोग कर संगीता बिजलानी से बात करना चाहते हैं और फिर सलमान खान ने संगीता बिजलानी को फोन लगाकर ढेर सारी बातें की। जेबा भी उनकी बातें सुन रही थी। हालांकि जेबा इस बात को पहले से ही जानती थी कि संगीता बिजलानी और सलमान खान एक दूसरे के निकट है। इसके बाद जब सलमान और जेबा ने साथ में खाना खाया तो सलमान खान ने जीव से शादी करने की पेशकश की जेबा कहती है कि उन्होंने सलमान से पूछा की शादी के बाद संगीता के आप क्या बनोगे तो सलमान ने जवाब दिया कि वह मेरी गर्लफ्रेंड है जेबा को शादी के बाद सलमान खान और संगीता बिजलानी की नजदीकी पसंद नहीं थी इसलिए जेबा ने सलमान खान से किनारा कर लिया। उन दिनों सलमान खान सोमी अली खान को भी डेट कर रहे थे।
सलमान को चाहिए थी ऐसी लड़की- फराह खान के टीवी शो तेरे मेरे बीच में सलमान खान अपनी मां के साथ पहली बार पहुंचे थी यह पहला मौका था जब सलमान खान की मां किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पहली बार आई थी इस शो में सलमान खान के पिता सलीम खान भी ऑनलाइन जुड़े थे पिता सलीम खान ने सलमान की शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि सलमान खान को ऐसी लड़की चाहिए जिसमें उनकी मां की छवि नजर आए और ऐसी लड़की मिल तो नहीं सकती हालांकि सलमान की जिंदगी में कई लड़कियां आई मिलना जुलना घूमना फिरना सलमान के घर आना जाना भी होता था लेकिन बात नहीं बन पाई। सलमान को हमेशा अपने साथ काम करने वाली हर लड़की से प्यार हो जाता था और सलमान चाहते भी हैं कि उनके साथ काम करने वाली लड़की शादी कर ले उनके साथ घर पर रहे लेकिन ऐसा हो नहीं पता था दरअसल सलमान खान चाहते हैं कि जो लड़की उन्हें पसंद है वह फिल्मी दुनिया में बनाए गए अपने आगे के करियर को अलविदा कह दे और हाउसवाइफ की तरह उनके घर में रहे और उनकी माता-पिता की सेवा कर खान परिवार के साथ वक्त बिताएं लेकिन ऐसी लड़की सलमान को आज तक नहीं मिली।
कौन है जेबा वख्तयार- जेबा बख्तयार ने साल 1991 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म हिना से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता ऋषि कपूर नजर आए थे जेबा बख्तयार एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं उन्होंने अपने जीवन में चार शादियां की सलमान खान का प्रस्ताव ठुकराने के बाद उन्होंने सलमान नाम के व्यक्ति से ही पहली शादी की जो चल नहीं सकी इसके बाद उन्होंने अदनान स्वामी से दूसरा विवाह किया वह भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया इसके बाद उन्होंने जावेद जाफरी से तीसरा विवाह किया यह शादी भी भी 2 साल तक चली उसके बाद सोहेल खान लेगरी से चौथा विवाह किया था।
नोट – यह आर्टिकल भरोसेमंद है जों 16 फरवरी 1992 में आए समाचार पत्र पर आधारित है यह लेख आपको कही पर भी नहीं मिलेगा क्योकि उस दौर में सोशल मीडिया नही था दूसरी बात 34 साल पुराना अखबार मिलना बहुत मुश्किल नामुमकिन काम है कमेंट करके बताएं आपको हमारा यह लेख कैसा लगा यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स जो आप अब तक नहीं जानते।