काजोल की फिल्म मां का 3 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना हो गया है

Rate this post

काजोल की फिल्म मां का 3 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना हो गया है

 

Kajol ki film maa ka box office collection itna ho gaya hai
Kajol ki film maa ka box office collection itna ho gaya hai

 

 

बॉलीवुड की दिक्कत अभिनेत्री काजोल अपनी नई फिल्म मां को लेकर चर्चा में बनी हुई है काजोल अभिनेत्री फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है काजोल ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है काजोल का नया अवतार देखने के लिए उनके फैंस को इस फिल्म का इंतजार बेताबी से कर रहे थे इस फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है समीक्षा कौन है फिल्म में काजल के अभिनय को सराहा है 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा भी रिलीज हुई है इसकी बावजूद मां टिकट काउंटर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है काजल काफी दिनों से फिर मन को लेकर सुर्खियां बटोर रही थी उनके फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है अजय देवगन के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म तीन दिनों में अच्छा बिजनेस कर लिया है और फिल्म ने हर दिन कलेक्शन में बढ़त दर्ज की है ।

 

मां की कहानी- तेरी मां की कहानी कोलकाता की चंद्रपुर की है 40 साल पहले चंद्रपुर गांव में मां काली को नवजात बच्ची की बलि दी जाती थी यह प्रथा है बेटी के जन्म लेने पर उसे जंगल के राक्षस के सामने अपनी बेटी की कुर्बानी देनी होती है लेकिन बच्ची की मां अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल लेती है वह कुर्बानी नहीं देती। मां का निर्देशन विशाल प्रिया ने किया है इससे पहले विशाल छोरी छोरी और बाली जैसी हॉरर फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं अब आप फिल्म मां के जरिए बड़े पर्दे पर एक बार फिर आ चुके हैं फिल्म काजल का दिल जीतने वाला अभिनय है यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म शैतान का ही एक पार्ट है फिल्म मां की टक्कर भले ही साउथ की फिल्म कन्नप्पा से हो रही है। भले ही कन्नाप्पा कलेक्शन में मां से आगे चल रही हो लेकिन मां भी अपने स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 

 

Kajol ki film maa ka box office collection itna ho gaya hai
Kajol ki film maa ka box office collection itna ho gaya hai

 

 

फिल्म मां का 3 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – काजोल के दमदार अभिनय को प्रदर्शित करने वाली फिल्म मां तीन दिनों में 25 .41 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन किया है फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म मां के तीन दिनों के कलेक्शन की जानकारी सांझा की है पहले दिन 4.93 करोड़ शानदार व्यापार इस फिल्म ने किया है वहीं दूसरे दिन 6.26 करोड रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया तीसरे दिन 7.24 करोड रुपए की बंपर कमाई फिर मां ने कर ली है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 3.66 करोड रुपए का है हर दिन फिल्म के कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हुई है उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का कलेक्शन अभी और बढ़ेगा फिल्म मां एक हॉरर फिल्म है जिसमें काजोल ने पहली बार इस तरह की भूमिका अदा की है इसलिए उनके फैंस इस फिल्म के लिए बहुत समय से एक्साइटेड थे फिल्म मां की कहानी कुछ इस तरह की है कि एक मां जो अपनी बच्ची को रक्षा के जंगल से बचने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देती है काजोल ने पहली बार हॉरर थ्रिलर फिल्म में अपना हाथ आजमाया है और अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है उनके इस प्रदर्शन को दर्शकों से सराहना मिल रही है।

 

 

Kajol ki film maa ka box office collection itna ho gaya hai
Kajol ki film maa ka box office collection itna ho gaya hai

 

 

विशाल पुरिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म काजोल के साथ-साथ रोनित राय ,जितिन गुलाटी, सूर्य शिखा दास , इंद्रनील सेन गुप्ता, यानी भारद्वाज, खेरिन शर्मा और रूपकथा चक्रवर्ती जैसे उम्दा कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने किया है। काजोल इससे पहले रोमांटिक किरदारों को निभाती हुई नजर आई है उन्होंने शाहरुख सलमान आमिर तीनों के साथ पर्दे पर रोमांस किया है शाहरुख के साथ उनकी सबसे ज्यादा फिल्में हैं और शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं पहली बार ऐसा है जब काजल अपने एक नए अवतार में नजर आए हैं उनका यह अवतार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है काजोल ने ज्यादा तार एक प्रेमिका के रूप में रोमांटिक भूमिका ज्यादा निभाई है।

 

नोट – आपको फिल्म मां कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Leave a comment