हम आपके हैं कौन ने 30 पूरे किए सलमान सूरज 2025 में नई फिल्म बनायेंगे

5/5 - (1 vote)


सलमान सूरज 2025 में नई पारिवारिक फिल्म बनायेंगे

Hum Aapke Hai Koun Completed 30 Years Salman Suraj 2025 Me New Film Banayege

सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन ने आज 30 साल पूरे कर लिए हैं यह फिल्म आज ही के दिन 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यवसाय किया था वही खबर है कि सलमान खान और सूरज बड़जात्या एक बार फिर एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं जो अगले साल यानी 2025 से बनना शुरू हो सकती है। फिल्म हम आपके हैं कौन एक पारिवारिक फिल्म है जो परिवार के हर छोटे बड़े रिश्ते के महत्व को अहमियत देती है इस फिल्म की खासियत है कि विवाह की रस्मों और संबंधों को जोड़ने और निभाने की विधि को बहुत ही उत्तम ढंग से प्रस्तुत किया गया है इस फिल्म का हर किरदार महत्वपूर्ण है सलमान खान, अनुपम खेर, आलोक नाथ, माधुरी दीक्षित,रीमा लागू, मोहनीश बहल, रेणुका सहाने जैसे मंझे हुए कलाकार ने अपने अपने पात्रों को जीवंत कर दिया।
अभिनेता सलमान खान और निर्माता सूरज बड़जात्या की फिल्म 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी फिल्म ने आज 30 साल पूरे कर लिए हैं खबर है सूरज बड़जात्या और सलमान खान एक एक बार फिर से फिल्म बनाने वाले हैं इसके लिए कहानी तैयार हो चुकी है जो सूरज सलमान को पसन्द है सूरज बड़जात्या एक ऐसी फिल्म की तलाश में थे जो पारिवारिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सलमान खान पर फिल्माई जा सके। और अब उनकी तलाश खत्म हो गई सलमान खान को सूरज बड़जात्या की कहानी बहुत पसंद हैं।

सूरज सलमान की अगली योजना 2025
सूरज बड़जात्या और सलमान खान नई फिल्म बनाने जा रहे हैं सूरज बड़जात्या को बहुत दिनों से एक ऐसी कहानी की तलाश थी जिसमें सलमान खान फिट बैठ जायें खबर है कि सूरज की तलाश पूरी हो चुकी है ऐसी कहानी रची जा चुकी है जो सलमान खान के स्टारडम और उनके नये पात्र को बड़े पर्दे पर उतार सके। पहले खबरें आई थीं कि सूरज बड़जात्या फिल्म प्रेम की शादी का निर्माण कर रहे हैं सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं लेकिन अब ताजा खबर सामने आई है बॉलीवुड हंगामा के अनुसार सूरज बड़जात्या और सलमान खान ने आने वाले एक फिल्म योजना पर विचार कर लिया और वह एक बेहतरीन मनोरंजक कहानी होगी लेकिन उस फिल्म का नाम प्रेम की शादी नहीं है।

हम आपके हैं कौन टिकिट 1.60 रुपए प्रति व्यक्ति –
सलमान खान की लीड रोल वाली उनके करियर की पहली फिल्म मैने प्यार किया है जिसके निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या है दूसरी फिल्म हम आपके हैं कौन और तीसरी फिल्म हम साथ-साथ हैं और चौथी फिल्म प्रेम रतन धन पायो है मैंने प्यार किया की रिलीज ने सलमान खान को सुपर स्टार बनाकर पहली सफलता दी तों हम आपके हैं कौन ने ऐसा इतिहास रच दिया जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थीं यह 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म है फिल्म ने लगभग 130 करोड़ रुपए का बिजनेस किया यह दौर वह था जब सिनेमाघरों में अपर क्लास की टिकट 1 रुपए 60 पैसे, बालकनी 3 रूपए 20 पैसे, बाक्स 4 रूपए 50 पैसे तीन प्रति व्यक्ति टिकट हुआ करता था और सिनेमाघरों में 4 शो चलाएं जाते थे । दमोह बहराम टॉकीज के लेखपाल श्री दुर्गा प्रसाद बर्मन ने बताया कि सिनेमाघरो को फिल्म हम आपके हैं कौन ढाई लाख रुपए एम जी पर मिली थी।उस दौर में फिल्म की टिकट कितनी कम थी फिर भी हम आपके हैं कौन ने उस दौर में लगभग 130 करोड़ रुपए का व्यापार किया हालांकि बड़े महानगरों और बड़े सिनेमाघरों में प्रति व्यक्ति टिकट 10 रुपए से लेकर 15 रुपए भी रखी गई थी फिर भी फिल्म ने रिकार्ड कमाई की।

FQS

1.हम आपके हैं कौन कौन से सन में रिलीज हुई थी?
फिल्म हम आपके हैं कौन सन 1994 में 5 अगस्त को रिलीज हुई थी यह 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म है।

2.हम आपके हैं कौन से कौन से गाने डिलीट किए गए थे?
फिल्म हम आपके हैं कौन के दो गाने फिल्म को छोटा करने के लिए हटा दिए गए थे चाॅकलेट लाइम जूस, और मुझसे जुदा होकर तुम्हें दुर जाना है। लेकिन जब फिल्म हम आपके हैं कौन का टीवी प्रसारण हुआ तों ये दोनों गाने दर्शकों के सामने आयें।

Leave a comment