हिमेश रेशमिया की उम्र कितनी है और हिमेश रेशमिया का बर्थडे कब आता है
Himesh Reshammiya Ki age Kitni Hai Himesh Reshammiya Ka Birthday Kab Aata Hai
हिमेश रेशमिया जाने माने संगीतकार और पार्श्व गायक हैं हिमेश वह एक अभिनेता भी है हिमेश रेशमिया की उम्र 51 साल 6 महीने 13 दिन है हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को गुजरात के भावनगर में हुआ हिमेश रेशमिया की फिल्मी उम्र 27 वर्ष है संगीतकार हिमेश रेशमिया अपने सुपरहिट गानों के लिए बेहद मशहूर हैं हिमेश रेशमिया एक प्रतिभाशाली संगीतकार और अभिनेता है उनकी आवाज बेहद सुरीली और माधुरी है यही कारण है कि हर कोई हम ऐश का दीवाना हो जाता है उनके गानों को ज्यादा से ज्यादा सुनता है।
हिमेश रेशमिया का परिवार- हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया है जो हिंदी सिनेमा के एक प्रसिद्ध संगीतकार थे और उनकी माता मधु रेशमिया है हिमेश रेशमिया ने संगीत शिक्षा अपने पिता से ही ग्रहण की थी हिमेश रेशमिया ने अपने जीवन में दो विवाह किए हैं पहले 21 साल की उम्र में कोमल से किया था दोनों का एक भी बेटा जिसका नाम स्वयं है। लेकिन हम हिमेश और कोमल के वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आ गई और दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया साल 2016 में आपसी समझौते के साथ तलाक ले लिया इसके बाद हिमेश रेशमिया ने दूसरा विवाह अभिनेत्री सोनिया कपूर से साल 2018 में किया।
हिमेश रेशमिया का फिल्मी सफर- बॉलीवुड के दिक्कत संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने अपना फ़िल्मी सफ़र साल 1998 में रिलीज फिल्म ” प्यार किया तो डरना क्या” से शुरू किया था हिमेश ने इस फिल्म के गानों को संगीत दिया था जो बेहद मशहूर हुए थे और आज भी लोकप्रिय हैं कहा जाता है कि सलमान खान एक होटल से बाहर निकल रहे थे तभी हिमेश ने उन्हें रोक कर अपना गाना सुनने का आग्रह किया वह गाना है “चांदी की डाल पर सोने का मोर ताक झांक करें नीचे का चोर” । जब सलमान खान ने यह गाना सुना तूने बेहद पसंद आया और हिमेश को अपनी फिल्म में संगीत देने का अवसर दे दिया इस तरह हिमेश के करियर को गति मिल गई उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा इसके बाद हिमेश रेशमिया ने संगीत की दुनिया में तहलका मचा दिया उनका एल्बम आपका सुरूर बेहद लोकप्रिय हुआ “आपका सुरूर” के गाने न सिर्फ हिमेश ने गए बल्कि अपना संगीत भी दिया। हिमेश रेशमिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतर संगीतकार काम किया उनके गाने हिट हुई फिल्म तेरे नाम ,आशिक बनाया आपने ,अक्सर, 36 चाइन टाउन, नमस्ते लंदन हमराज आदि फिल्मों के गाने गाए और संगीत भी दिया।
हिमेश रेशमिया का अभिनय सफर – हिमेश रेशमिया ने संगीत और सिंगिंग में अपार सफलता के बाद अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा साल 2007 में उनकी पहली फिल्म बतौर अभिनेता “आपका सुरूर “रिलीज हुई यह एक ऐसी सुपरहिट फिल्म है जिसे देखने जन सैलाब सिनेमा घरों में उम्र दर्शन हिमेश रेशमिया की निजी जीवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे ऐसा कहा जा रहा था कि यह फिल्म हिमेश की जीवनी है क्योंकि हिमेश एक गायक संगीतकार की भूमिका इस फिल्म में निभा रही थी इतना ही नहीं सभी लोग यह भी जानना चाहते थे कि आखिर हिमेश रेशमिया हर समय टोपी क्यों लगाए रहते हैं इसके पीछे क्या राज था । आपका सुरूर की सफलता के बाद हिमेश रेशमिया ने और भी फिल्मों में अभिनय करते दिखे ।कर्ज ,रेडियो, बोल बच्चन, द एक्सपोज, तेरा सुरूर 2 आदि फिल्मों में हिमेश रेशमिया ने दमदार अभिनय किया। हिमेश रेशमिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं उनकी आगामी फिल्म बेड एस रवि 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है।
हिमेश रेशमिया के अवार्ड- हिमेश रेशमिया को संगीत और गायकी के लिए कई अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
1.स्टार स्क्रीन अवार्ड का बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवार्ड 2003
2.जी सिने अवार्ड का बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवार्ड 2004
3.फिल्म फेयर बेस्ट मले सिंगर अवार्ड 2006
हिमेश रेशमिया भारत के फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय संगीतकारों में से एक हैं उनके गाने आज भी दर्शन बहुत पसंद करते हैं।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले