हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना हो गया हिट हुई फिल्म

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दिवानियत दिवाली के अवसर पर सिनेमाघर में रिलीज हुई इस फिल्म से कोई खास उम्मीद तो नहीं थी मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी लेकर आई है जब एक फिल्म कामयाब होती है तो कलाकार का कैरियर बन जाता है उसकी मेहनत कामयाब हो जाती है कुछ ऐसा ही हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के साथ हो रहा है दोनों कलाकारों की फिल्म एक दीवाने की दिवानियत ने बड़े पर्दे पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं इस फिल्म के लिए दशकों में दिवानियत देखने को मिल रही है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर ली है और यह फिल्म हिट हो चुकी है।

एक दीवाने की दिवानियत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म एक दीवाने की दीवानी है बॉक्स ऑफिस पर अपना कामयाबी का जलवा बिखेर रही है जहां पहले दिन फिल्म 10.10 करोड रुपए की ओपनिंग ली थी वही दूसरे दिन फिल्म ने 8.88 करोड का कलेक्शन कर लिया अब 7 दिनों में फिल्म ने 52 करोड रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है फिल्म के निर्देशक मिलिप जावेरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के आंकड़े जारी किए हैं अब तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 52.38 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है फिल्म का बजट महज 30 करोड रुपए बताई जा रहा है यानी संसद दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है और अब शुद्ध लाभ कमा रही है।

एक दीवाने की दीवानियात की कहानी- यह कहानी एक दबंग पॉलिटिशियन के बेटे विक्रमादित्य भोंसले हर्षवर्धन राणे की है पूरे शहर में उसका दबदबा है वह इतना ताकतवर है कि मुख्यमंत्री खुद उसे अपनी सीट ऑफर कर देता है विक्रमादित्य घमंडी और “मेरी मर्जी ही कानून ह” वाला रवैया रखता है सत्ता और पावर के नशे में चूर विक्रमादित्य की नजर अदा (सोनम बाजवा )पर पड़ती है विक्रमादित्य को अदा से पहले ही नजर में जिन्होंने प्यार हो जाता है वह उससे शादी करने की ठान लेता है अब अदा की मर्जी हो ना हो या जबरदस्ती ही शादी करना पड़े विक्रमादित्य अदा से शादी करना चाहता है। अदा एक खूबसूरत बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री है विक्रमादित्य के लिए प्यार का मतलब इज्जत देना और बराबरी करना है जब विक्रम उसे एक महीने में शादी करने का अल्टीमेटम देता है और साम दाम दंड भेद अपना कर उसे हासिल करने की कोशिश करता है तो अदा की आत्मा भीतर से झकजोर जाती है उसे अपमान की गहरी चोट लग जाती है कहानी में एक बड़ा मोड तब आता है जब अदा विक्रमादित्य से तंग आकर एक चुनावी मंच पर ऐलान कर देती है कि जो भी विक्रमादित्य को मारेगा वह उसके साथ एक रात गुजरेगी यह फिल्म एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाली रोमांचक फिल्म है जो पागलपन, प्यार ,नफरत और जुनून के बीच एक टकराव को प्रदर्शित करती है।
हर्षवर्धन राणे अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स के बीच कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं जिसमें हर्षवर्धन फैंस के साथ चलती वैन में सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी वीडियो में हर्षवर्धन आम दर्शकों के बीच भारी भीड़ में हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं हर कोई उनसे मिलने बेताब नजर आ रहा है अपने चाहते सितारे को इतने नजदीक प्रकार फैंस बेहद उत्साहित और खुश हैं।
सैकनिल्क के अनुसार एक दीवाने की दीवानियत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –
- पहले दिन- 9 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन- 7. 75 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन- 6 करोड़ रुपए
- चौथे दिन- 5.5 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन- 6.25 करोड़ रुपए
- छठवें दिन- 7 करोड़ रुपए
- सातवें दिन -3.5 करोड़ रुपए
- आठवें दिन -1.95 करोड़ रुपए
- टोटल 46.95 करोड़ रुपए
नोट – आपको फिल्म एक दीवाने की दीवानियत कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।