बाॅर्डर 2 की रिलीज डेट कन्फर्म हुई रिपब्लिक डे 2026 पर रिलीज होगी फिल्म

1/5 - (1 vote)

बाॅर्डर 2 की रिलीज डेट कन्फर्म हुईं रिपब्लिक डे 2026 पर रिलीज होगी फिल्म

Border 2 Release Date Confirm Hui Republic Day 2026
Border 2 Release Date Confirm Hui Republic Day 2026

बालीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल अपनी दमदार अदाकारी और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर है की एक्टिंग का दीवाना हर कोई है उन्होंने वर्ष 2023 में फिल्म गदर 2 के जरिए तूफानी वापसी के बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था और अब बार्डर 2 लेकर आ रहे हैं यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए रिलीज होगी इसकी आॅफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुकी है भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म के साथ एक बार फिर 27 सालों के बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं 13 जून 2024 को इस फिल्म के बनाए जाने की अधिकारिक घोषणा निर्माताओं ने की है वही मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी इसकी पुष्टि कर दी है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक छोटा वीडियो जारी किया है जिसमें सनी देओल का दमदार डायलॉग सुनाई दे रहा है…27 साल पहले एक फौजी ने बादा किया था कि वो वापस आयेंगा उसी बादे को पूरा करने हिन्दुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा है वीर सिंह…

फिल्म समीक्षक तरुण आदर्श अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं बड़ी खबर… सनी देओल की ‘बॉर्डर’ में वापसी… जेपी दत्ता – भूषण कुमार ‘बॉर्डर 2’ के लिए साथ आए… भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो गई है… 27 साल बाद सनी देओल की #बॉर्डर में वापसी, फ्रेंचाइजी को आगे ले जाएंगे

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा किया जाएगा।

दिलचस्प सामान्य ज्ञान बॉर्डर 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी… बॉर्डर 2 की घोषणा भी उसी तारीख को की गई है 13 जून.

देश भक्ति के नये अंदाज को पेश करेंगे सनी देओल -बाॅर्डर 2 के निर्माता जे पी दत्ता इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 23 जनवरी 2026 को रिलीज करने की तैयारी में है इस फिल्म के निर्देशन की कमान इस बार अनुराग सिंह ने संभाली है। बार्डर 2 सबसे बड़े भारतीय युद्ध पर आधारित फिल्म होगी जिसमें देशभक्ति के नये अंदाज को पूरे जोश और उत्साह का समागम इस फिल्म में होगा यह भारत के प्रति गर्व भाव को भी दर्शको को प्रदान करेंगी इस फिल्म बहुचर्चित फिल्म के द्वारा देशवासियों को वीरता और समर्पण भावना को प्रदर्शित करेंगी अभिनेता सनी देओल अपनी अभिनय से इसमें भावनाओं के खास रंग जरुर भरेंगे जो सिनेमाघर के दर्शकों और प्रशंसकों को गौरवान्वित महसूस कराएंगा सनी देओल इस फिल्म में भारतीय सैनिक वीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे।

बाॅर्डर का सीक्वल– फिल्म  बाॅर्डर 13जून 1997 को रिलीज हुई थी जिसके सीक्वल बनाने की घोषणा 27 साल बाद की गई है फिल्म के 27 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 13 जून 2024 को की गई। यह फिल्म सनी देओल और जे पी दत्ता के करियर की इतनी सफल फिल्म है कि उस दौर में स्कूली बच्चों को भी दिखाई गई थी 61 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर बनी थी इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन जे पी दत्ता ने किया था और अब बाॅर्डर 2 का निर्माण जेपी दत्ता निधि दत्ता और भूषण कुमार कर रहे हैं । बाॅर्डर 2 गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

1.क्या बॉर्डर फिल्म असली कहानी पर आधारित है?
फिल्म बाॅर्डर 2 असली लोंगेवाला युद्ध कहानी पर आधारित फिल्म है जो 1971मे भारत पाकिस्तान लड़ाई पर वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म है कुलदीप सिंह चांदपुरी लोंगेवाला की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले एक भारतीय सेना अधिकारी हैं।

2.बॉर्डर फिल्म की असली कहानी क्या है?
1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की असली कहानी है लाँग्वला राजस्थान 120 भारतीय सेना के जवान सारी रात पाकिस्तान की भारी जवानों की सेना से लड़ते हैं ।

 3.क्या बॉर्डर फिल्म देखने लायक है
हां बाॅर्डर फिल्म देखने लायक भी है और हर एक भारतीय को इस फिल्म को विशेष रूप से देखना चाहिए यह फिल्म भारत पाकिस्तान युद्ध पर असल घटना पर बनी फिल्म है

  4.बॉर्डर ने कितनी कमाई की थी
जे पी दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म 61 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए की कमाई की थी
बॉर्डर ने ओपनिंग डे में ही एक करोड़ की कमाई कर ली थी.

हमारे वेबसाइट पेज पर आने के लिए आपका धन्यवाद कृपया इस पेज को अपने दोस्त और पार्टनर के पास शेयर करें और मजेदार कंटेंट्स के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज जाएं
और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सनी देओल के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment