बॉलीवुड इंडस्ट्री में नौकरी कैसे पाए फिल्म से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स 

5/5 - (1 vote)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नौकरी पाने फिल्म से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स

 

Bollywood Industry Me Naukari Kaise Paye Film Se Jude Mahatvpurn Tips 

Bollywood Industry Me Naukari Kaise Paye Film Se Jude Mahatvpurn Tips

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नौकरी पाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है आपकी कला प्रतिभा में दृढ़ता की जरूरत होती है इसके लिए आपको फिल्म मेकिंग का कोर्स करना चाहिए आप किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से फिल्म मेकिंग का कोर्स कर सकते हैं आप ऑडिशन के माध्यम से बालीवुड में प्रवेश कर सकते हैं जैसे अन्य क्षेत्रों में नौकरी की वैकेंसी निकाली जाती है वैसे ही बॉलीवुड में भी नौकरी करने के लिए वैकेंसी आमंत्रित की जाती है जिसमें कैमरामैन,संगीतकार लेखक,अभिनेता, लाइटमैन, सेट डिजाइनर,जूनियर आर्टिस्ट सिनेमैटोग्राफर असिस्टेंट, मैनेजर, अकाउंटेंट, बॉडीगार्ड, मेकअप आर्टिस्ट, डांसर, सिंगर, स्पाट ब्याय आदि की आवश्यकता होती है इन सभी लोगों के लिए भी नौकरियां आमंत्रित की जाती हैं जो प्रतिदिन के हिसाब से या मासिक वेतन पर भी काम करते हैं इन सभी वैकेंसियों को आमंत्रित करने के लिए फिल्म निर्माता कंपनियां खुद भी काम करती हैं और दूसरी प्रोफेशनल कंपनियों का भी सहारा लेती है जैसे एक एक्टर को खोजने के लिए वह कास्टिंग डायरेक्टर कंपनी से संपर्क कर एक्टर की मांग करती है और कास्टिंग कंपनी ऑडिशन आमंत्रित कर एक्टर की खोज करती है। इसी तरह से सभी डिपार्टमेंट की अलग-अलग कंपनियां होती है जो अपनी जरूरत के हिसाब से अन्य कलाकारों को जॉब करने के लिए आमंत्रित करती हैं।

 

*यहां मांगे नौकरी* -बॉलीवुड का मुख्यालय मुंबई में है और मुंबई में सारी फिल्म निर्माता इन कंपनियों मौजूद है जिस किसी को भी बॉलीवुड में नौकरी करना होती है वह इन कंपनियों में संपर्क करके काम मांगता है और यह कंपनियां अपनी डिमांड के हिसाब से नौकरी देती है यह है प्रसिद्ध निर्माता कंपनी जिन से संपर्क करके आप बॉलीवुड में नौकरी मांग सकते हैं 1.राजश्री प्रोडक्शन ,2.सलमान खान फिल्म्स, 3.यशराज फिल्म्स ,4. रेड चिलीज ,5.बालाजी टेली फिल्म,6. स्वास्तिक फिल्म, 7.शबाना फिल्म प्रोडक्शन, 8.रश्मि प्रोडक्शन , 9.गरिमा प्रोडक्शन आदि कंपनियों है ।बॉलीवुड में नौकरी पाने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा लें सकते हैं। यह सभी कंपनियां अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

 

*संगीतकार को म्यूजिक कंपनियों से संपर्क करना चाहिए*– यदि आप बॉलीवुड में एक संगीतकार के रूप में नौकरी पाना चाहते हैं या काम करना चाहते हैं तो आपको म्यूजिक कंपनियों से काम मांगना चाहिए। जी म्यूजिक कंपनी, टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी, सारेगामापा इंडिया लिमिटेड कंपनी, टिप्स म्यूजिक कंपनी, टाइम्स म्यूजिक कंपनी, नटराज म्यूजिक कंपनी सोनी म्यूजिक कंपनी आदि है यह म्यूजिक कंपनियां आपकी प्रतिभा को देखकर उसकी परीक्षा लेकर आपको काम अवश्य देंगे इसके लिए आपको उनसे संपर्क करना होगा आप सोशल मीडिया के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं जहां आपको फोन नंबर और ईमेल मिल जाएंगे इसके साथ ही आप उनके ऑफिस में जाकर भी संपर्क कर काम मांग सकते हैं यही आपके लिए सबसे बेहतरीन रास्ता होगा। हर एक कंपनी को एक समर्पित कलाकार की आवश्यकता होती है वह भी आप जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की तलाश करते हैं।

 

*सिनेमैटोग्राफर फिल्म स्टूडियो में मांगे नौकरी*
एक सिनेमैटोग्राफर डायरेक्टर के साथ मिलकर एक कहानी को फिल्मों टीवी सीरियल और विज्ञापनों को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह कुछ स्टूडियो है जिनसे आप काम मांग सकते हैं। 1.महबूब स्टूडियो, 2.फेमस स्टूडियो, 3.फिल्मालय स्टूडियो, 4.एलोरा स्टूडियो, 5.फिल्मिस्तान स्टूडियो, 6.यशराज फिल्म स्टूडियो,7 बालाजी टेली फिल्म्स, 8.नाडियाडवाला ग्रैंडसन, आदि है। एक सिनेमैटोग्राफर को फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत कर सकता है एक सिनेमैटोग्राफर को तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद फिल्म निर्माण स्टूडियो और फिल्म निर्माण कंपनियों में जाकर काम मांगना चाहिए इसके लिए उनके ऑफिस में ईमेल भेज कर या स्वयं जाकर संपर्क कर नौकरी मांग सकते हैं।सिनेमैटोग्राफी टेस्ट लेने के बाद प्रोडक्शन कंपनी की टीम नौकरी प्रदान करती है और फिल्मों की शूटिंग के लिए आपको नौकरी पर रख लेती है और आकर्षक वेतन भी प्रदान करती है। एक सिनेमैटोग्राफर का वेतन भी प्रतिदिन और प्रतिमाह के हिसाब से भी दिया जाता है। सिनेमैटोग्राफर की कुछ असिस्टेंट भी होते हैं जिसकी नौकरी के लिए भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

 

*सेट डिजाइनर यहां नौकरी मांगे* –
सेट डिजाइनर का काम विभिन्न प्रोडक्शन कंपनियों करती हैं जहां आप एक सेट डिजाइनर के रूप में भी काम मांगने जा सकते हैं इसमें और भी कई प्रकार के सहयोगी आर्टिस्ट और कर्मचारियों के लिए नौकरी दी जाती है।
1.श्रुति गुप्ता प्रोडक्शन डिजाइनर।
2.सिनेमेनिया फिल्म स्टूडियो और प्रोडक्शंस, मुंबई।
3.एस्टीम प्लस एक्ज़िम प्रा. लिमिटेड अंधेरी, मुंबई।
4.शबाना फिल्म प्रोडक्शन गोरेगांव मुंबई।
5.एलोरा स्टूडियो मीरा रोड मुंबई।

गरीब एक्टर कैसे बने बिना कोर्स किये घर बैठे

 

*स्पॉट बॉय की नौकरी *-हर एक फिल्म टीवी सीरियल या विज्ञापन विज्ञापनों की शूटिंग के दौरान सेट पर एक स्पॉट बॉय होता है जो फिल्मी कलाकारों की सेवा के लिए तत्पर रहता है यह स्पॉट बाय चाय पानी नाश्ते की व्यवस्था करता है स्पॉट बॉय की भी एक बहुत अच्छी नौकरी वहां पर आप का सकते हैं ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्शन हाउस में स्पॉट बॉय की नौकरी भी होती है तो आप स्पॉट बॉय की नौकरी भी जाकर मांग सकते हैं।

Bollywood Industry Me Naukari Kaise Paye Film Se Jude Mahatvpurn Tips 
Bollywood Industry Me Naukari Kaise Paye Film Se Jude Mahatvpurn Tips

 

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी यहां मांगे-यदि आप एक स्वस्थ तंदुरुस्त शरीर और एक बॉडी बिल्डर हैं और आपको फिल्म इंडस्ट्री में जॉब करना है तो आप बाउंसर की नौकरी भी कर सकते हैं बॉडीगार्ड या बाउंसर की नौकरी आपको बाउंसर कंपनी के द्वारा मिल सकती है इसके लिए मुंबई में बहुत सी कंपनियां है जो बाउंसर या बॉडीगार्ड की नौकरी देती है। नीचे दी गई इन सिक्योरिटी कंपनियों में जाकर आप काम मांग सकते हैं।
1.टाइगर सिक्योरिटी सर्विसेज मुंबई
2.वेन्स फोर्स सेलिब्रिटी बॉडीगार्ड बाउंसर सुरक्षा सेवाएँ मुंबई
3.डब्ल्यूबीआईएस प्रा. लिमिटेड – मुंबई
4.ग्लोब सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई
5.ग्लोब सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई

 

बिना पैसे बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट कैसे बने

जूनियर आर्टिस्ट -आप एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर भी बॉलीवुड में नौकरी कर सकते हैं आप जो छोटे-छोटे किरदारों को या भीड़ को जो देखते हैं बहुत सारी किसी भी फिल्म या टीवी सीरियल में वह सारी भीड़ जूनियर आर्टिस्ट कलाकार होते हैं जो छोटे-छोटे किरदारों को निभाते हैं मुंबई में बॉलीवुड एंट्री करने के लिए बहुत सारे कलाकार जूनियर आर्टिस्ट का काम करते हैं बॉलीवुड में प्रवेश करने के लिए या नौकरी करने के लिए जूनियर आर्टिस्ट की नौकरी एक अच्छा विकल्प है यदि आपको एक्टिंग में गहरी रुचि है और आप बिल्कुल नए हैं आपको कुछ भी नहीं पता की बॉलीवुड में कैसे प्रवेश करें तों आप एक जूनियर आर्टिस्ट बनकर काम कर सकते हैं और अभिनय कला सीख सकते हैं फिल्म निर्माण कैसे होता है कैसे फिल्मों की शूटिंग होती है यह सब आपको सीखने को मिलेगा।

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कितना उपयोगी लगा हमें कमेंट करके जरूर बतायें हमारा प्रयास है कि हम अपने विश्वासनीय लेख के जरिए बॉलीवुड में नौकरी पाने में आपकी मदद कर सकें और आप एक बेहतरीन करियर बॉलीवुड में बना सकें।हमारा यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो दूसरे जरूरतमंद कलाकार को शेयर करें आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या किसी भी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो आप हमें Bollywoodyatraa@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं 24 घंटे के अंदर हम आपको जबाब अवश्य देंगे। तो जुड़े रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा से जहां आपको मिलती बॉलीवुड में करियर बनाने की भरोसेमंद जानकारी और मार्गदर्शन।

Leave a comment