बिना कोर्स किए एक्टर कैसे बने
बिना कोर्स किया भी एक्टर बन जा सकता है इसके लिए रोज घर पर एक्टिंग प्रैक्टिस, शब्दों की सही पकड़, डायलॉग बोलने की क्षमता ,डायलॉग याद करने की क्षमता, किरदार की डिमांड के हिसाब से हाव भाव को प्रकट करने की क्षमता को विकसित करना चाहिए। बिना कोर्स किया एक्टर बनने के लिए मेहनत ज्यादा लगती है आपको कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि आपको फिल्मों से जुड़ी टेक्निकल चीजों का ज्ञान नहीं होता है हम आपको इसलिए के जरिए बता रहे हैं कि आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है इसलिए आप इसलिए को ध्यान से पढ़िए यदि आपको समझ में कुछ ना आए तो बार-बार पढ़िए आप भी एक सक्सेसफुल एक्टर बन सकते हैं बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे एक्टर हैं जिन्होंने ना तो कोई कोर्स किया है ना ही वह किसी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं फिर भी बॉलीवुड में स्थापित एक्टर हैं । इनमें अभिनेता अभिलाष चौधरी, सी एच लियाओ ऐसे एक्टर जिन्होंने बिना कोर्स किए और बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड से होने बाबजूद बड़ी बड़ी फिल्मों काम कर रहे हैं।
घर पर एक्टिंग प्रैक्टिस करें– अपने घर पर रहकर एक्टिंग की प्रैक्टिस करें । चेतन भगत की किताब हाफ गर्लफ्रेंड, और 2 स्टेटस, बीरबल के कहानी, शरत चंद चट्टोपाध्याय की देवदास, अचला नागर की ‘छल’ को पढ़िए इन दोनों ही इसके डायलॉग निकाल कर आप घर पर प्रैक्टिस कर सकते हैं इसके अलावा भी आप और दूसरी बुक किताबों के डायलॉग से प्रैक्टिस कर सकते हैं चेतन भगत की इन दो उपन्यास पर फिल्म बनी है यह एक स्क्रिप्ट है इसलिए इसमें आपको बहुत आसानी होगी।आप अपने आडिशन वीडियो बना सकते हैं वीडियो को सही फ्रेम में बनाएं पीछे का बैकग्राउंड बिल्कुल साफ प्लेन दीवार हो और कैमरे को सही फ्रेम में लगाकर ही वीडियो बनाएं आप स्वयं को पार्क है तैयारी करें अपने काम से प्यार करें और धैर्य रखें।
आप नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके इस लेख को भी पढ़ें आपको मदद मिलेगी👇
फिल्मों से एक्टिंग कैसे सीखे?घर से अभिनय का अभ्यास कैसे करें?
आडिशन की तैयारी-
आप अपने मोबाइल फोन से अपने स्मार्टफोन से अलग-अलग फ्रेम में फोटो शूट करके रख ले ताकि आप ऑडिशन के लिए भेज सकें एक एक्टर को अपना लुक डिजाइन करते भी आना चाहिए तो आप अपना खुद का लुक भी डिजाइन करें जैसे एक गांव वाले का लुक , एक डॉक्टर का लुक, साधु का लुक, एक भिखारी का लुक, एक वकील का लुक, एक गुंडे का लुक ,इस तरह से आप लोग डिजाइन कर ले। जब आप पूरी तैयारी कर लें आपको ऑडिशन की सारी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यदि आपको एक्टर बनना है तो आपको ऑडिशन देने पड़ेंगे। आप इस बारे में रिसर्च करें कौन-कौन से प्रोडक्शन हाउस है कौन-कौन से कास्टिंग डायरेक्टर हैं जो असली हैं आपको ऑडिशन की जानकारी कैसे मिलेगी जहां पर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ऑडिशन दे सकते हैं।
कास्टिंग डायरेक्टर से कम मांगे – आप एक्टर से काम ना मांगे आप कास्टिंग डायरेक्टर से ही काम मांगे आपको एक कास्टिंग डायरेक्टर ही फिल्मों में काम देगा जैसे श्रुति महाजन मुकेश छाबरा शानू शर्मा यह जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं जिनके ऑफिस आप जाकर काम मांग सकते हैं और आजकल तो ऑनलाइन भी काम मांगा जाता है ऑनलाइन ही आपका वीडियो जाता है आप गूगल पर उनके ऑफिस की ईमेल की जानकारी सर्च कर सकते हैं और ईमेल पर अपना ऑडिशन वीडियो फोटो भेज सकते हैं और आपको काम मिल जाएगा।आपको काम को प्रेजेंट करना आना चाहिए अप्रोच करना आना चाहिए यह जरूरी नहीं है कि आप केवल मुकेश छाबरा शानू शर्मा या श्रुति महाजन से ही जाकर मिले आप इनके असिस्टेंट से भी मिल सकते हैं उनसे दोस्ती बनाएं उनसे कम मांगे वैसे तो ऑनलाइन सबसे अच्छा तरीका है काम मांगने का और लोगों को कम मिलता भी है इसके अलावा यशराज स्टूडियो ने अपना एक खुद का ऐप लॉन्च कर दिया है जिसके जरिए यशराज बैनर नए कलाकारों को मौका देता है आप उन्हें भी ईमेल कर ऑडिशन भेज सकते हैं।
अभिलाष चौधरी एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बिना किसी कोर्स को किया बॉलीवुड में एक स्थापित कलाकार बने ना ही वह किसी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की दम पर एक स्थापित कलाकार हिंदी सिनेमा जगत में बने उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है और उनकी आने वाली फिल्म भी एक बड़ी फिल्म है। ट्यूबलाइट ,दबंग 3,पलटन स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक, डी कंपनी और द जोया फैक्टर, कमांडो 3 ,उजड़ा चमन प्रमुख फिल्में है। टीवी सीरियल मेरे अंगने में, चंद्रगुप्त मौर्य,सिया के राम, दहनम, जोधा अकबर,
बिंदिया सरकार,दिल से दिल तक, सावधान इंडिया आदि टीवी सीरियल में बेहतरीन अभिनय किया है।
मशहूर अभिनेता अभिलाष चौधरी नये कलाकारों के लिए सुझाव देते हुए बताते हैं कैरेक्टर के कंटेंट को समझें कैसा है और डायरेक्टर क्या चाह रहा है यह जो फील है कैरेक्टर का अगर आपने उसे पकड़ लिया तो फिर आप उसको कर पाओगे लेकिन आपने फूल नहीं पड़ा तो कोई भी पॉइंट नहीं उसे कैरेक्टर में।
टीवी सीरियल में काम – अभिलाष कहते हैं टीवी एक अलग जॉब है आपको सुबह से लेकर शाम तक एक ही जॉब करना है आपकी डेली स्क्रिप्ट रेडी होती है डेली सेट पर नई स्क्रिप्ट आती है और गरमा गरम स्क्रिप्ट पर आपको हर रोज काम करना होता है यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रोज स्क्रिप्ट तैयार होती है तुरंत और अगले दिन आपको शूट करना होता है यदि आप लीड कैरेक्टर में है तो आपको एक दिन पहले स्क्रिप्ट मिलती है और यदि आपका छोटा सा डायलॉग है या छोटा सा किरदार आप प्ले कर रहे हैं तो आपको 1 घंटे 2 घंटे पहले ही डायलॉग की स्क्रिप्ट मिलेगी नए कलाकार इन चीजों को ध्यान से समझे 12 से 14 घंटे की शिफ्ट होती है आपको डेली जाकर वही काम करना है और रिपीट होता रहता है वही ड्रामा सास बहू का पति पत्नी का उसी में आपको खेलते रहना है वही आपकी तीन से चार मिक्स चीज होती हैं जो आपको दिन भर में करनी है वहां पर उसे बाहर निकलने का या उससे ज्यादा करने का आपके पास नहीं होता है लेकिन फिल्म का कैनवस बड़ा है फिल्म की अलग अपनी एक कहानी है आपको दो ढाई घंटे के अंदर एक पूरा कंटेंट दिखाना होता है और आपको एक दमदार किरदार फिल्म में प्ले करने को मिल जाए तो आप फिर सफल हो गए।
वेब सीरीज में काम– वेब सीरीज में एक्टर और डायरेक्टर को एक अलग फ्रीडम है 7 से 10 एपिसोड में भी सीरीज बनती है तो आपके पास एक बहुत बड़ी अवधि है जिसमें आप अपना कंटेंट बहुत अच्छे तरीके से डिटेल में बता सकते हैं एक एक्टर को अपनी काबिलियत दिखाने का बहुत अच्छा मौका मिलता है अभी नई-नई वेब सीरीज आ रही है जिसमें नए-नए एक्टर्स को मौका दिया जा रहा है और उन्हें अपना हुनर कौशल दिखाने का मौका ज्यादा मिलता है क्योंकि कोई ज्यादा जल्दबाजी नहीं रहती है कि आपको दो या ढाई घंटे में कंप्लीट करना है वेब सीरीज में हर एक कैरेक्टर की अपनी इंपॉर्टेंस होती है इसके साथ ही वह कहानी आगे चलती है हर एक किरदार को अपनी पकड़ बनाकर रखनी होती है नए कलाकारों के लिए वेब सीरीज एक बहुत अच्छी चीज है। नए कलाकार ऑडिशन के जरिए घर बैठे ही काम का सकते हैं आज के दौर में आपको इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर पर सभी ऐसे कास्टिंग डायरेक्टर की कांटेक्ट मिल जाएंगे या उन प्रोडक्शन हाउस के जिन जो वेब सीरीज फिल्म बना रहे हैं आपको उनका वीडियो ईमेल करनी है ऑडिशन की और आपको सिलेक्शन काम आसानी से मिल जाएगा घर बैठे ही मिल जाएगा बस आपको कड़ी मेहनत करनी है कोशिश करते रहना है आपको काम जरुर मिलेगा।
बिना कोर्स किया कैसे एक्टर बने अभिलाष चौधरी
बहुत सारे लोगों को लगता है की एक्टर बनना बहुत आसान है एक्टर के तो ऐसे एक्टर के तो मजे हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है पहले मैं जॉब करता था मैं नासिक में पोस्टेड था मैं हर शनिवार और रविवार टाइम निकाल कर ऑडिशन देने के लिए मुंबई जाता था कुछ काम नहीं किया केवल ऑडिशन दिया मुझे कहीं से ऐसे ही पता चला कि ऑडिशन भी कोई चीज होती है और मैंने ऑडिशन देना शुरू किया। मैंने कुछ काम नहीं किया केवल ऑडिशन दिया मैं किसी भी संस्थान से एक्टिंग क्लास नहीं ली थी मैं एक्टिंग की कोई भी तालीम नहीं ली थी लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं एक्टर बन सकता हूं एक्टिंग कर सकता हूं और मैं बेहतर तरीके से कर पाऊंगा लेकिन मुझे काम नहीं मिला फिर मेरा ट्रांसफर जम्मू कश्मीर हो गया मुझे लगा कि आप नहीं होगा क्योंकि मुंबई अब बहुत दूर है लेकिन फिर भी कोशिश करके मैंने लगभग डेढ़ साल के बाद मुंबई वापस ट्रांसफर लिया मुंबई में मैं फिर ऑडिशन देना शुरू किया एक से डेढ़ घंटे का जो लंच ब्रेक होता था उसमें मैं ऑडिशन देने जाया करता था फिर शाम को ऑफिस खत्म होने के बाद ऑडिशन देने जाया करता था फिर शनिवार और रविवार ऑडिशन देने लगा फिर मैं कैमियो से शुरूआत हुई सीरियल में जो छोटे-छोटे पार्ट होते हैं वन लाइनर के टू लाइनर के जिन्हें वनडे टुडे कैरक्टर बोला जाता है उनसे शुरुआत की मुझे काम मिलना शुरू हुआ एक जोधा अकबर सीरियल आता था उसमें एक बहुत छोटा किरदार मिला था जिसमें मुझे डायलॉग भी नहीं मिले थे तो यह आसान नहीं था इस किरदार के लिए भी मैं 8 से 10 बार ऑडिशन दिया तब जाकर यह छोटा सा रोल मिला था ऐसे ही धीरे-धीरे में आगे बढ़ा।
टीवी सीरियल और फिल्म के सेट से एक्टिंग सीखी– मैं ऑडिशन देने जाया करता था मेरे लिए तो सेट ही एक्टिंग स्कूल था मैं जब भी ऑडिशन देने जाया करता था तो वहां काम कर रहे कलाकारों को देखा करता था कि वह किस तरह से काम कर रहे हैं कैसे एक्टिंग कर रहे हैं मैं सेट पर चुपचाप जाकर एक कोने में बैठ जाया करता था मैं सेट से हिलता भी नहीं था मैं रूम में नहीं जाता था सेट पर जो हलचल हो रही है डायरेक्ट है एड है प्रोडक्शन वाले हैं ड्रेस वाले हैं मेकअप वाले हैं सेटिंग वाले हैं सभी को मैं नोटिस करता था कि किसी का क्या काम है मेरा टेक भी नहीं है शर्ट भी नहीं है मैं पीछे चुपचाप बैठा हूं आराम से और देख रहा हूं की कौन किस तरह काम कर रहा है फिर सामने जिन एक्टर का शॉट चल रहा है उनको देख रहा कि किस तरह के किरदार में यह किस तरह प्ले कर रहे हैं उनके हाव-भाव पर नजर रखता था।
स्क्रीन टेस्ट या ऑडिशन क्या होता है– एक कास्टिंग डायरेक्टर एक्टर का लुक देखा है अब यहां लोक से तात्पर्य है यह नहीं की एक्टर एक हैंडसम लड़का हो गोरा हो गुड लुकिंग हो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यहां लोक से तात्पर्य यह होता है की फिल्म की कहानी में किस तरह के किरदार की डिमांड है मान लीजिए एक गांव के लड़का जो हकलाता है गरीब है उम्र 18 वर्ष की है इस तरह की किरदार की तलाश कास्टिंग डायरेक्टर करता है अब वह यह सबसे पहले तो 18 से 19 वर्ष के एक्टर को ही अप्रोच करेगा साथ ही वह किरदार के हिसाब से लोक दिखेगा एक्टर की फोटो वीडियो देखेगा वह सोचेगा कि क्या यह उसे किरदार में फिट बैठ रहा है या नहीं अगर उसे थोड़ा सा भी लगता है कि उसे किरदार में यह एक्टर फिट हो सकता है तो फिर वह स्क्रीन टेस्ट लेगा यानी ऑडिशन लगा कि या एक्टर कम कर पाएगा यदि कोई नया एक्टर है तो उसके ऑडिशन या स्क्रीन टेस्ट के जरिए चेक करेगा कि यह एक्टर उसे किरदार को अच्छे से स्क्रीन पर प्ले कर पाएगा या नहीं।वह कुछ लाइनें देगा और कैमरे के सामने बोलने बोलेगा। यदि उसे लगता है यह एक्टर जिसका ऑडिशन लिया गया है काम कर पाएगा तो वह सेलेक्ट हो जाता है हर उसे एक्टर और नये कलाकार को ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन देने चाहिए ताकि आपको काम मिल सके चांस मिल सके अब आप सोच रहे होंगे की बहुत समय से स्ट्रगल कर रहा हूं एक या दो साल या उससे ज्यादा साल का समय बीत गया है काम नहीं मिल रहा है तो आप खुद ही खुद के काम को चेक कीजिए कि आपके ऑडिशन वीडियो की कहां गलती हुई है और सबसे जरूरी बात ऑडिशन का जो कॉल टाइम आपको व्हाट्सएप पर दिया जाता है उसमें साफ लिखा होता है कि किस तरह का एक्टर चाहिए है ऐसा ना हो कि आपकी उम्र 18 वर्ष है और काल टाइम में ऑडिशन में 34 वर्ष का एक्टर मांगा है और आप फिर भी ऑडिशन देने चले गए इसलिए आप सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं आप निराश हो जाते हैं इसलिए इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखिए।
नोट -यदि आपको एक्टर बनने से संबंधित कोई समस्या आ रही है आपको नहीं पता कि आप आगे क्या करें तो आप बालीवुड यात्रा को भी संपर्क कर सकते हैं और मदद ले सकते हैं यदि आप एक्टिंग की टेक्निकल जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप बहुत ही कम फीस में अभिनेता नीरज सिंह राजपूत की 7 दिन की वर्कशॉप जबलपुर मध्यप्रदेश में ज्वाइन कर सकते हैं जो हर माह आयोजित होती है इसके लिए आपको लाखों रूपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं है हालांकि 7 दिन की इस वर्क शॉप में आपको एक्टिंग की वह टेक्निकल और बेसिक जानकारी दी जाएगी जिससे आपको काम मिलने लगेगा इसके साथ ही अभिनेता नीरज सिंह राजपूत की आने वाली फिल्मों में भी काम मिलने का अवसर प्राप्त होगा अभिनेता नीरज सिंह राजपूत तारक मेहता का उल्टा चश्मा आश्रम 3 पेशवा बाजीराव क्राइम पेट्रोल सीआईडी आदि फिल्म और टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं। एक्टिंग वर्कशॉप ज्वाइन करने के लिए आप Bollywoodyatraa@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं
यह जानकारी सत्य एवं सही है जो हमारे खुद के रिसर्च पर आधारित है और आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी आप कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको यह लेख कितना उपयोगी सिद्ध हुआ एक्टिंग करियर से संबंधित हमसे किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो कमेंट करके जरूर बतायें।