Bigg Boss 17 Winner 2024 बने मुनव्वर फारूखी
मुनव्वर फारूखी ने Bigg Boss 17 Winner का खिताब जीत लिया है बिग बॉस शो के होस्ट मेगास्टार Salman Khan ने उनके नाम की घोषणा की। टीवी कलाकार अभिषेक कुमार शो के रनर अप बने हैं और बिग बॉस 17 के सफर को अब विराम लग चुका है टाॅप 5 सदस्यों में सबसे पहले अरुण माशेट्टी बेघर हुए। फिर अंकिता लोखंडे बाहर हुई और अंत में मन्नारा चोपड़ा को बिग बॉस के घर से बाहर किया गया। इन तीन सदस्यों के बाद मुनव्वर फारूखी और अभिषेक कुमार घर से बाहर आये अंतिम मुकाबला इन दोनों के बीच ही था। होस्ट सलमान खान ने 10 मिनट के लिए लाइव वोटिंग शुरू करवाई और फिर वोटिंग के आधार पर मुनव्वर फारूखी को विजेता घोषित किया गया और बिग बॉस 17 के खिताब से सम्मानित किया गया।मुनव्वर को साथ में 50 लाख रुपये और एक कार भी मिली है जैसे सलमान खान ने मुनव्वर फारूखी का नाम एनाउंस किया मुनव्वर खुशी से उछल पड़े। गौरतलब है कि बिग बॉस शो से पहले मुनव्वर फारूखी ने कंगना रनौत के टीवी शो लॉकअप की ट्रॉफी भी जीती थी।
भारती हर्ष की बिग बॉस फिनाले में गुदगुदाती परफार्मेंस
कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जबरदस्त कॉमेडी परफार्मेंस ने ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले के और मजेदार बनाया चारों कलकारो ने दर्शकों को खूब हंसाया।सलमान खान ने अंकिता की सासू मां के साथ मस्ती करते हुए उन्हें ‘बिग बॉस’ में आने का ऑफर दिया हंसी मजाक करते हुए उन्होंने सासू मां से पूछा कि वह अंकिता और विक्की के लिए क्या करेंगी। अंकिता और उनकी सास को सात वचन दिलवाते हैं। सलमान खान उन्हें ‘सासू मां’ बोलते हैं और पूछते हैं कि क्या उनकी लव मैरिज हुई थी? उन्हें समझाकर बोलते हैं अंकिता और विक्की के बीच दखल न दें और इनकी जोड़ी लंबी चलेगी। सासू मां ने सात वचन बतायें।
राहुल कनल ने मुनव्वर फारुखी का बर्थडे सेलिब्रेट किया
मुनव्वर फारूखी का जन्मदिन भी सेलीब्रेट किया गया राहुल कनल भी बिग बॉस 17 के सेट पर मौजूद रहे। राहुल कनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो फोटो शेयर की है। जिसमें मुनव्वर फारूखी राहुल कनल को केक खिलाते दिखाई दे रहे हैं
ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर फारुखी अपनी जीत पर बोले
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी ने कहा कहा बेशक यह जीत बहुत महत्वपूर्ण थी इंसान की जिंदगी में जो भी एक खेल होता है काम होता है एक सिचुएशन होती है उसमें से उसे इंसान को बाहर निकलना बहुत जरूरी होता है जब आप बाहर इज्जत के साथ निकलते हैं तो पूरी जर्नी लायक लगने लगती है अपने ऊपर आरोपों का जवाब देते हुए कहा फैमिली दोस्त चाहने वाले सबको अंदर जो चीज हुई वह परेशान की होगी लेकिन मैं बहुत सारी लड़कियों के साथ काम किया है और वह जानती है कि मैं उनके साथ कितनी इज्जत के साथ रहा हूं मैं उन्हें अपने आसपास कितना कंफर्टेबल फील कराया है ।
सलमान खान का यह 14वा शो जिसे होस्ट किया
बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है सलमान खान का यह 14 वां शो था जिसे उन्होंने होस्ट किया है सलमान खान बिग बॉस 4 के जरिए पहली बार बिग बॉस टीवी शो में कदम रखा और उनकी टीआरपी में भारी उछाल आ गया इसके बाद से लगातार सलमान खान ही इस टीवी शो को होस्ट कर रहे हैं हालांकि बीच-बीच में संजय दत्त सहित अन्य स्टारों ने भी इसे होस्ट किया लेकिन सलमान खान के आते ही इस शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आ जाता है सलमान खान की बिग बॉस सफर के इस दौरान ऐसे कई मौके आए जब उन्होंने इस शो को छोड़ने की बात कही लेकिन इस शो के निर्माता ऐसा नहीं चाहते। और वह किसी न किसी तरीके से सलमान खान को मना कर वापस लेकर आते हैं
नोट – आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं और आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बतायें और सलमान खान से जुड़ी ताजा दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिए Bollywood Yatraa.com से।
https://www.instagram.com/p/C2p_IEDsq7c/?igsh=MWFhZTV4dDVuc2lmNA==
Woh biggboss chodh dengay toh biggboss kya piri duniya samapt ho jaegi. Kuch nahi bachega. Koi
Enter nahi bachega.iss show se bahot logon ki zindagi banti hai aur bahot logon ko sahara . Unke chand sabdon se log mei utsah aur pyaar panapnay lagta hai. Nirmaata jo bhi hai jaisa woh chahtay hain waisa biggboss mei hona chahiye nahi toh dikkat hai agay .
Salman khan (maan g ) jaisa chahtay hai biggboss mei hona waisa hona chahiye . Nirmaata se anurodh hai ki unki baaton par dhyan diya jaye. Khel nahi zindagi hai ye safar .