आॅडिशन क्या है और आॅडिशन कैसे दे सकते हैं
ऐसे दे आडिशन– ऑडिशन के लिए सबसे पहले आपको एक स्क्रिप्ट या पटकथा दी जाएगी और इस स्क्रिप्ट के डायलॉग याद करने के लिए आपको कहां जाएगा एक निश्चित समय 10 से 15 मिनट में आपको या डायलॉग याद करने होंगे उसके बाद आपको कास्टिंग रूम में ले जाया जाएगा जहां पर आप कैमरे के सामने अपनी परफॉर्मेंस देंगे और आपका यह परफॉर्मेंस रिकॉर्ड किया जाएगा रिकॉर्ड की गई वीडियो कास्टिंग डायरेक्टर, फिल्म डायरेक्टर , फिल्म निर्माता को भेजी जाएगी यदि आपकी एक्टिंग आपका काम उन्हें अच्छा लगा पसंद आया तो आपको फाइनल लुक टेस्ट के लिए कास्टिंग रूम में दोबारा बुलाया जाएगा और लुक टेस्ट किया जाएगा लुक टेस्ट में पास होने के बाद आपका सिलेक्शन उसे किरदार के लिए हो जाएगा जिसके लिए आप ऑडिशन देने आए थे ।
आडिशन यानी स्क्रीन टेस्ट देना जब कोई फिल्म निर्माता अपनी आने वाली फिल्म के लिए अपनी कहानी के अनुसार अभिनेताओं को ढूंढता है और किरदार के अनुसार उनका टेस्ट लेता है कि वह कलाकार स्क्रीन पर कैसा दिख रहा है क्या यह कलाकार उसकी कहानी अनुसार फिट बैठता है यदि वह कहानी के उस किरदार के अनुसार फिट बैठ जाता है तो वह पास हो जाता है और निर्माता की आने वाली फिल्म के लिए सिलेक्ट हो जाता है ।
ऑडिशन देते समय घबराएं नहीं-अक्सर नए कलाकारों के साथ ऐसा होता है कि जैसे ही उन्हें कास्टिंग टीम की ओर से एक स्क्रिप्ट दी जाती है तो उसके बड़े डायलॉग देखकर भाई खबर आ जाते हैं या कैमरे के सामने आने से उन्हें डर लगने लगता है कुछ तो इस भ्रम में रहते हैं कि मेरा सिलेक्शन होगा कि नहीं इसी डर के कारण वह अपना कॉन्फिडेंस लेवल कम कर लेते हैं तो ऐसी स्थिति में आप बिल्कुल भी घबरा ना आप जिस काम के लिए आए हैं यानी ऑडिशन देने के लिए आप खुद को मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार करें और बहके ना घबराए ना अपने आप को एकदम कूल रखें या तो पास होना है या तो फेल होना है बस दो ही चीज होगी इसलिए आप मन में इस बात का दृढ़ संकल्प करने की हम पास होने के लिए ही यहां आए हैं आप लाइनों को बहुत अच्छे से याद करें अपने मन को एकाग्र करें अपना ध्यान लगाए और डायलॉग याद करें और बिना किसी डर झिझक के पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपना ऑडिशन दें विश्वास रखिए आप ही सिलेक्ट होंगे ।
ऑडिशन में सिलेक्शन नहीं हो रहा तों सुधार करें –बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो बार-बार ऑडिशन तो देते हैं लेकिन सेलेक्ट नहीं होते तो आप अपने घर पहुंचे तो अपने मोबाइल से ऑडिशन की वीडियो बनाएं और जांच परखे की आपने कहां गलती की है ऐसा तो नहीं है कि आप पुराने पैटर्न से ऑडिशन डेट आ रहे हैं या आपके तौर तरीकों में कोई गलती हो रही है या आपके एक्सप्रेशन सही नहीं है या आपकी प्रॉपर तैयारी नहीं थी और आप ऑडिशन देने चले गए या आप तैयार थे फिर भी वहां जाकर घबरा गए या आप अपने हाव-भाव के तरीकों में बदलाव नहीं ला रहे तो ऐसी बातों का विशेष ध्यान रखिए आप मोबाइल से अपने ऑडिशन की वीडियो बनाया और अपने से पार्टी से कलाकार दोस्तों से इस बारे में सलाह लीजिए देखिए कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आपका जो करीबी दोस्त हैं जो आपके साथ ऑडिशन दे रहे हैं वह ऑडिशन में पास होते हैं लेकिन आप फेल हो जाते हैं तो आप ऐसे दोस्तों से सलाह लीजिए कि आपने जो ऑडिशन वीडियो बनाया है वह अच्छा है या बुरा है यदि वह बुरा कह रहे हैं तो उसमें किस तरीके के सुधार होने चाहिए उसमें सुधार करिए।
नए एक्टर जल्दबाजी में उत्साहित होकर ऑडिशन ना देने जाएं – नए एक्टर जो अभी-अभी थोड़ा बहुत ऑनलाइन सीख रहे हैं या उन्हें ऐसा लगता है कि वह हीरो बन सकते हैं और उन्होंने कभी कैमरे को फेस ही नहीं किया है यह कभी किसी मंच तक वह पहुंचे ही नहीं है खाने का मतलब है कि कभी स्कूल कॉलेज के छोटे मंचों पर भी उन्होंने कभी कोई परफॉर्म नहीं किया है ऐसे सभी नए एक्टर जल्दबाजी में उत्साहित होकर ऑडिशन देने न जाए पहले आप पूरी तरीके से प्रॉपर तरीके से तैयारी कर ले आप शब्दों की बेहतर पकड़ की तैयारी करें बेहतर डायलॉग बोलने की तैयारी करें आपके हाव-भाव में आपके एक्सप्रेशन में सही पकड़ बनाएं खुद को जांचें परखें आप अपने आसपास की नाटक कंपनी को ज्वाइन कर लें और वहां से बहुत अच्छे तरीके से प्रॉपर तरीके से तैयारी करें एक्टिंग के गुर को थोड़ा-थोड़ा सीखें कैमरे के पीछे की टेक्निकल चीजों के बारे में जाने टेक्निकल नॉलेज ले उन बातों को इकट्ठा करें और जानकारी जुटाएं की कैसे शूटिंग होती है कैमरे के सामने काम होता है आप बहुत अच्छे से और बेहतरीन तरीके से तैयारी करें उसके बाद ही आप ऑडिशन देने के लिए किसी भी प्रोडक्शन हाउस में या कास्टिंग डायरेक्टर के पास जाएं ताकि आपका सिलेक्शन निश्चित ही हो कमी की कहानी कोई गुंजाइश ही ना रहे।
किरदारों की पहचान रखें डिमांड पर ध्यान दें और फिर ऑडिशन दे देने जाएं- ज्यादातर नए एक्टर यह गलती करते हैं कि जैसे ही ऑन ऑडिशन के बारे में पता चलता है और भी ऑडिशन देने निकल पड़ते हैं वह इस बात पर ध्यान नहीं देते कि ऑडिशन में किस तरीके के एक्टर की डिमांड की गई है जैसे की 18 साल की उम्र के लड़के के लिए ऑडिशन आमंत्रित किए गए हैं लेकिन वहां 40 की उम्र वाले भी चले जाते हैं वहां 20 की उम्र वाले भी चले जाते हैं वहां 35 की उम्र वाले भी चले जाते हैं तो ऐसा ना करें यदि 18 साल की उम्र के एक्टर की डिमांड की गई है तो 18 साल के उम्र के एक्टर ही जाएं इसीलिए आपको निराशा हाथ लगती है आपको लगता है कि मुझे काम ही नहीं मिल रहा आपको ऑडिशन की जानकारी जहां कहीं से भी मिलती है तो उसके बारे में पहले सही तरीके से जान ले आजकल तो ऑनलाइन व्हाट्सएप पर कॉल टाइम आता है ऑडिशन का उसमें क्लियर तौर पर लिखा हुआ होता है कि उन्हें किस तरीके का आर्टिस्ट चाहिए तो इस बात पर विशेष ध्यान रखें ताकि आप निराश ना हो सके क्योंकि आप निराश हो जाएंगे तो फिर आप कोशिश करना बंद कर देंगे और आपको कोशिश करना बंद नहीं करना है आप एक दिन जरुर सफल होंगे बस सही तरीके से प्रयास करें।
फेक ऑडिशन से बचें- नए कलाकार या एक्टर फेक ऑडिशन से बचें बहुत सारे नए एक्टर इस बहकावे में आ जाते हैं की आपको वह लीड रोल में कास्ट कर लेंगे और आपसे पचास हजार रुपए या एक लाख रुपए की डिमांड कर देते हैं और आप उन्हें वह पैसा दे भी देते हैं बाद में पता चलता है कि वह फर्जी कंपनी थी या वह आदमी फर्जी था और आपका पैसा वह डूब जाता है आप इसे बहुत ज्यादा निराश हो जाते हैं और जिसके कारण आपका फिल्म का कैरियर ही खत्म हो जाता है तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें अपनी मेहनत पर भरोसा करें और सही दिशा में आगे बढ़े यदि आप कहीं पर भी ऑडिशन देने जाते हैं और आपको काम मिलता है तो आपको पैसे मिलेंगे आपको कहीं पर भी पैसा देना नहीं है यदि आप कहीं पर भी काम करेंगे तो आपको पैसा जरूर मिलेगा और किसी के पास भी ऐसी जादू की छड़ी नहीं है जो आपको एकदम से बड़ा स्टार बना देगा आपको ऑडिशन देने ही होंगे आपको अपनी खुद की मेहनत करनी ही होगी यदि आप शॉर्टकट तरीके के चक्कर में पड़ेंगे तो आप बड़ा नुकसान उठाएंगे और होगा यह है कि आपका एक्टिंग करियर खत्म हो जाएगा फिर आप निराश हो जाएंगे और आगे नहीं बढ़ पाएंगे इसलिए ऐसे फर्जीवाड़े से दूर रहें।
ऐसे दे आनलाइन आडिशन- ऑडिशन देने का सही तरीका है पहले आप अपनी इंट्रोडक्शन वीडियो बनाएं यानी आप अपनी परिचय वीडियो बनाएं जिसमें पहले आपका नाम ,उम्र ,हाइट बताएं उसके बाद मेरी प्रोफाइल यह है दाएं और फिर बाय मुड़कर खुद को दिखाएं वर्क अनुभव बताएं कि मैं इस अकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया है या वर्कशॉप किया है या इस अकादमी से ऑनलाइन कोर्स किया है उदाहरण के लिए
नाम -नमस्कार मेरा नाम राम है
हाइट– मेरी हाइट 5.7 फीट है
उम्र -मेरी उम्र 30 वर्ष है
मेरी प्रोफाइल –पहले दाये मुड़े फिर सामने फिर बाए मुड़े
क अनुभव वर्क एक्सपीरियंस की बात करें तो मैं नीरज सिंह राजपूत एक्टिंग अकेडमी जबलपुर मध्य प्रदेश एक्टिंग कोर्स किया है।
अदर एक्टिविटीज की जानकारी दें– अदर एक्टिविटीज में मुझे बाइक चलाना आता है हॉर्स राइडिंग आती है कर चलाना आता है।
आप अपनी लोकेशन बताएं आप जहां रहते हैं
करंट लोकेशन- मेरी करंट लोकेशन मुंबई है।
मोबाइल नंबर– मेरा मोबाइल नंबर यह है 1111……..।
जब आप ऑडिशन की वीडियो बनाएंगे तो आप मोबाइल को अदा करके बनाएं सीधा करके ना बनाएं और पीछे का बैकग्राउंड का विशेष ध्यान दें पीछे का जो बैकग्राउंड है घर की प्लेन दीवार ही दिखाई दे और बाकी कुछ भी ना दिखाई दे जब आप ऑडिशन के लिए वीडियो बनाते हैं तो रुक-रुक कर या अटक-अटक करना बोले लगातार बोलकर ही वीडियो बनाएं इससे आपका कॉन्फिडेंस का अंदाजा होगा कि आप इस काम को लेकर कितने सीरियस हैं इसलिए आप इन सभी बातों का विशेष ध्यान दें।
ऊपर के लेख में आपने सीखा कि ऑडिशन के लिए इंट्रो वीडियो कैसे बनाते हैं अब आप सीखेंगे की ऑडिशन वीडियो कैसे बनाते हैं।
ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपकी स्क्रिप्ट क्या है जिस पर आप ऑडिशन बना रहे हैं उसे स्क्रिप्ट के कैरेक्टर के हिसाब से खुद का लुक डिजाइन कर लें खाने का मतलब यह है कि मान लीजिए आप एक चोर का कैरेक्टर पर ऑडिशन बना रहे हैं तो उसी तरह का लुक बना लीजिए आप उसे तरह के कपड़े पहने एक चोर कैसे कपड़े पहनता है उसे तरह के कपड़े पहनकर आप वीडियो बनाएं और डायलॉग बोले जो आपकी स्क्रिप्ट में है आपने तैयार की है याद रखिए जितना अच्छा वीडियो आप बनेंगे उतना ज्यादा सिलेक्शन का चांस होगा आपका जब वीडियो तैयार हो जाए तो आप ऑडिशन के लिए किसी भी प्रोडक्शन हाउस को ईमेल पर भेज सकते हैं या कास्टिंग डायरेक्टर को ईमेल पर भेज सकते हैं।
1.जब आप वीडियो बनाते हैं तो आपके चेहरे पर प्रॉपर लाइट हो ताकि आपके एक्सप्रेशन सही तरीके से दिखाई दें।
2.दूसरा आपका लुक एक जगह पर लॉक हो खाने का मतलब यह है कि आपकी जो आंखें हैं वह कैमरे की तरफ देखें सीधे या दाएं देखें एक ही तरफ हो बार-बार आपकी आंखें इधर से उधर ना हो आपका चेहरा इधर से उधर ना हो एक जगह स्थाई हो एक ही जगह आप देख रहे हो एक्ट करते समय।
3.ऑडिशन वीडियो बनाते समय विशेष ध्यान रखें आप की मिड शॉर्ट रखें यानी कमर तक का लुक।
4.आप जो भी कैरेक्टर आप प्ले कर रहे हैं तरह का कॉस्ट्यूम डिजाइन करें इस तरह की आप मिलता जुलता कॉस्ट्यूम पहने और फिर एडिशन ऑडिशन वीडियो बनाएं
5.जब आप ऑडिशन की वीडियो बनाते हैं तो हल्का मेकअप करी करें लड़कियां भी हल्का में कभी करी करें ऐसा न होकर ढेर सारा मेकअप अपने कर लिया हो और वह बहुत खराब दिख रहा हो ऐसा ना हो आप बहुत ही हल्का मेकअप करें लड़के और लड़कियां दोनों लड़कियों के लिए तो मेकअप कंपलसरी है।
सोशल मीडिया का उपयोग करें – अगर आप एक प्रोफेशनल एक्टर बनना चाहते हैं और एक एक्टर के तौर पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल जरूर बनाएं जैसे युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब इंस्टाग्राम और फेसबुक में अपनी ऑडिशन वीडियो डालें और किस तरह का वीडियो है उसका टाइटल जरूर लिखें बहुत सारे नए एक्टर गलती करते हैं कि वह सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो तो डालते हैं लेकिन उसका टाइटल नहीं लिखते जिससे की कास्टिंग को ढूंढने में परेशानी होती है इसलिए अपनी वीडियो का टाइटल जरूर लिखें ताकि जब कास्टिंग डायरेक्टर या कास्टिंग टीम उसे तरीके के लोक को सर्च करें तो आपका वीडियो भी कास्टिंग टीम को मिल सके। कई बार अचानक जरूर आ जाती है कास्टिंग वाली टीम एक्टर को गूगल में सर्च करते हैं इसलिए आप सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल जरूर बनाएं।
हर ऑडिशन में थोड़ा सा प्रिपरेशन थोड़ा इमेजिनेशन और लाइफटाइम परफॉर्मेंस होनी चाहिए यदि आप किसी प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन देने जाते हैं तो बहुत भीड़ होती है लंबी लाइन होती है जो ऑडिशन लेने वाला होता है वह नर्वस दर देखकर बोर हो जाता है अगर आप थोड़ा सा कॉन्फिडेंस दिखाएंगे आप थोड़ा सा अच्छा परफॉर्मेंस दिखाएंगे तो आप खुद ही थोड़ा सा अलग दिखेंगे और आपका सिलेक्शन का चांस बढ़ जाएगा।
1.एकाग्र होना जरूरी है-सबसे पहले स्क्रिप्ट को याद करें आप ध्यान इधर-उधर मत भटकाएं अधिकतर लोग गलती कर यही करते हैं स्क्रिप्ट लेने के बाद नर्वस हो जाते हैं इधर-उधर देखने लगते हैं फिर सोचते हैं बड़ा डायलॉग है याद करना है कैसे करना है क्या होगा मेरा ऑडिशन सफल होगा कि विफल हो जाएगा बस यही सोच कर रह जाते हैं लेकिन याद करना शुरू ही नहीं करते हैं ऐसा नहीं करना है।
2.आप सबसे पहले स्क्रिप्ट लीजिए सब्जेक्ट क्या है मुद्दा क्या है कैरेक्टर क्या है और डायलॉग लाइन बाय लाइन याद कीजिए यानी एक-एक लाइन को याद करना शुरू करें फिर बहुत आराम से अपनी पूरी लाइन याद करके खुद को तैयार कर लें परफॉर्मेंस के साथ तैयार करें।
3.नकल ना करें- आप वहां मौजूद दूसरे एक्टर की नकल ना करें कि वह ऐसा कर रहा है तो आपने भी वैसा ही परफॉर्म कर दिया आप खुद को दिखाने आए हैं आप कैसे एक्टर हैं तो आप जैसे हैं वैसा ही प्रदर्शन करें नकल ना करें क्योंकि डायरेक्ट को आपका ही ओरिजिनल कैरेक्टर चाहिए होता है वह आपको ही कास्ट करना चाहता है यदि आप नकल करेंगे तो आपके चांस घट जाते हैं आप रिजेक्ट भी हो सकते हैं।
4.लगातार बोले – आप अपनी लाइन बोलते-बोलते अटके ना। यदि आप एक लाइन भूल भी गए हैं तो रुके ना दूसरी लाइन फौरन बोलने लगे लगातार बोले। भले पहली लाइन छूट गई है यदि आप अटक गए तो फौरन बाहर कर दिए जाएंगे इसलिए आप लगातार बोले। नर्वस ना हो।
5.नर्वस ना हो- याद रखिए आपको नर्वस नहीं होना है आपको अपनी परफॉर्मेंस को एंजॉय करना है याद रखिए आपको बेहतर करने का मौका मिला है इसको आप इंजॉय करें मजे के साथ अपना प्रदर्शन करें नर्वस बिल्कुल भी नहीं होना है क्योंकि एक नया एक्टर ना लेकर तो आप घर से चला ही हैं अब बाय ऑडिशन देने के बाद हां लेने आया है और हां लेकर ही जाएगा ऐसी आपकी तैयारी होना चाहिए।
नोट -अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाएं खुद पर भरोसा रखें बॉलीवुड यात्रा के जॉइन बॉलीवुड के सारे लेख पढ़िए आपको बहुत सारी सहायता में लेकर आपके सारे सवालों के जवाब मिलेंगे और लगातार ऑडिशन दे , वीडियो बनाएं यदि आपको ऑडिशन देने से संबंधित या एक्टिंग सीखने से संबंधित कोई भी समस्या आ रही है तो आप बॉलीवुड यात्रा को कमेंट करके बताएं हम इस पर प्रॉपर लिख लिखेंगे और आप की सहायता करेंगे यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो Bollywoodyatraa@gmail.com ईमेल कर सकते हैं