अजय देवगन की उम्र कितनी है और अजय देवगन का बर्थडे कब आता है
अभिनेता अजय देवगन की वर्तमान उम्र 55 वर्ष 9 महीने 27 दिन है अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ अजय देवगन की फिल्मी उम्र 34 वर्ष है अजय देवगन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 22 नंबवर 1991 को रिलीज सुपरहिट फिल्म “फूल और कांटे” से की थी अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं उनका एक्शन हीरो अवतार और एक भावुक प्रेमी पिता और जिम्मेदार व्यक्ति का किरदार पर्दे पर दर्शकों को खूब पसंद आता है उनका कॉमेडी भी दर्शकों के दिलों पर अमित छाप छोड़ती हैं उनके अदाकारी ने भी दर्शकों का मन मोह लेती है।
अजय देवगन का परिवार –अजय देवगन के पिता का नाम वीरू देवगन है जो हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने स्टंटमैन एक्शन कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक हैं अजय देवगन की मां वीणा देवगन एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं अजय देवगन कर भाई बहन हैं अजय देवगन अनिल देवगन बहन कविता देवगन और नीलम देवगन। उनके छोटे भाई अनिल देवगन एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं अभिनेता अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 को अभिनेत्री काजोल से विवाह किया फिल्म प्यार तो होना ही है की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और विवाह कर लिया दोनों के दो बच्चे हैं बेटी न्यासा और बेटा युग देवगन। अजय देवगन की पत्नी काजोल भारतीय सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिसमें शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम, प्यार किया तो डरना क्या, कुछ कुछ होता है शामिल है।
अजय देवगन का फिल्मी करियर –हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने फ़िल्मी सफर फिल्म फूल और कांटे से शुरू किया था यह फिल्म 22 नवंबर 1991 को सिनेमाघरो में प्रदर्शित हुई थी इस फिल्म में उनके एक्शन सीन और स्टंट ने दर्शकों को बहुत ज्यादा प्रभावित किया था साल 1992 में अजय देवगन की दूसरी फिल्म जिगर रिलीज हुई यह फिर भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई इस फिल्म के गाने 1992 के सबसे लोकप्रिय गाने थे। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी जिनमें दिल है बेताब 1993 ,एक ही रास्ता 1993, शक्तिमान 1993 ,संग्राम 1993, विजयपथ 1994, कानून 1994, सुहाग 1994 ,दिलवाले 1994, हलचल 1995, नाजायज 1995 ,गुंडाराज 1995, हकीकत 1995 ,जंग 1996 ,दिलजले 1996 ,जान 1996 ,इश्क 1997, इतिहास 1997, कर उठा के जियो 1998 ,मेजर साहब 1998 ,जख्म 1998, प्यार तो होना ही था 1998 ,हिंदुस्तान की कसम 1999, कच्चे धागे 1999 ,होगी प्यार की जीत 1999 ,हम दिल दे चुके सनम ,राजू चाचा, ये रास्ते हैं प्यार के ,लज्जा ,कयामत ,जमीन ,गंगाजल, टैगो चार्ली 2005, गोलमाल ओमकारा ,सिंघम रिटर्न,दृश्यम , टोटल धमाल गोलमाल 2 गोलमाल 3 सन ऑफ सरदार जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय के लिए अजय देवगन पहचाने जाते हैं।
सर्वाधिक कामयाब फिल्में – अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे कामयाब थी दूसरी फिल्म जिगर भी कामयाबी पा चुकी थी उनकी फिल्म दिलवाले वर्ष 1994 की सबसे कामयाब फिल्म है जो उसे साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है इस फिल्म में अजय देवगन ने पागल प्रेमी की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। दिलजले साल 1996 की रोमांटिक और एक्शन फिल्में हैं इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मधु मधु और सोनाली बेंद्रे भी नजर आए थे । फिल्म की कहानी प्यार ,बदले की भावना और देशभक्ति के इर्द-गिर्द घूमती एक बेहतरीन कहानी है जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। गोलमाल रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी इस फिल्म की दो और सीरीज गोलमाल 2 और गोलमाल 3 आई। यह तीनों सीरीज ही सबसे सफल फिल्म थी अजय देवगन की फिल्म सिंघम भी उनकी सबसे सफल फिल्मों में शामिल है।
नोट – यह एक विश्वसनीय लेख है जो 13 फरवरी 1992 के अखबारों में आई खबरों पर आधारित है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले इसी तरह के दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी खबरें और जानकारियां।