Aayush Sharma Film Ruslaan Trailer Out Salman Khan Ne Ki Tariff 26 April Ko Film Release
सलमान खान के छोटे जीजा अभिनेता आयूष शर्मा की आने वाली फिल्म रूस्लान का ब्लागबस्टर ट्रेलर आ गया है जिसमें आयूष शर्मा का नया अवतार सामने आया है एक्शन रोमांस और ड्रामा से लबरेज आयूष शर्मा दिखाई दिये है इस फिल्म की खासियत यह है कि आयूष शर्मा के साथ साउथ के सुपरस्टार जगपति बाबू भी ट्रेलर में नजर आये है एकदम नए एक्शन करते हुए दिखाई देते हैं इस तरह का एक्शन हिन्दी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया होगा
‘हर इंसान अपनी जिंदगी में कोई तो जंग लड़ता है लेकिन जब लड़ाई अपनी पहचान की हो या तो वो सब कुछ छोड़ जाता है या अपना नाम सबकी जुबां पर छोड़ जाता है ‘ शानदार डायलॉग्स डिलेवरी के साथ आयूष शर्मा बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं इस फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर जगपति बाबू उनके पिता की भूमिका में हैं जो एक पुलिस अधिकारी का किरदार प्ले कर रहे हैं फिल्म रुसलान के ट्रेलर ने उनकी मौजूदगी पर दर्शकों आकर्षित किया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने को तैयार हैं मुंबई में फिल्म निर्माताओ की तरफ से ट्रेलर लॉन्च के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी।
सुप्रसिद्ध अभिनेता आयूष शर्मा की फिल्म रूस्लान का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है मुंबई में ट्रेलर लॉन्च का इवेंट रखा गया जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट उपस्थित थी अपने एक्सन अभिनय से परदे पर आग लगाने के लिए एक बार फिर आयूष शर्मा तैयार हैं कार्यक्रम में अभिनेत्री ने कहा कि मैं खुश किस्मत हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं और दर्शक मुझे और मेरे काम को पसन्द कर रहे हैं वही फिल्म के राइटर और डायरेक्टर करण बुटानी बताते हैं अब तक बहुत सी एक्शन फिल्में बालीवुड में आ चुकी है लेकिन रुसलान सबसे अलग फिल्म है इस एक्शन थ्रिलर के निर्माण करने में कई चुनौती आई लेकिन सीनियर निर्माता मुकेश भट्ट ने एक गुरु मंत्र दिया था जो आज इस फिल्म को बनाने उनके बहुत काम आया उस समय मैंने उनकी इस सीख को लिख कर रख लिया था अच्छी फिल्म बनाने का मूल मंत्र यही है फिल्म तय बजट में बनना चाहिए तो फिल्म चलेगी। रुसलान बनाते समय मैंने यही कोशिश की कि तय बजट में फिल्म बन सके चाहे कुछ भी हो जाए।
सलमान खान ने आयूष शर्मा के काम को सराहा
नई डेब्यू अभिनेत्री सुश्री मिश्रा और आयूष शर्मा अभिनीत रुसलान 26 अप्रैल 2024 को देश भर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मेगास्टार सलमान खान ने भी इस फिल्म में आयूष शर्मा के काम को सराहा है और अपने फैंस से आशीर्वाद भी देने का आग्रह भी किया है सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आयूष शर्मा की तारीफें करते हुए लिखा कि आयुष, रुस्लान की कड़ी मेहनत, प्रयास और समर्पण को देख सकता हूं, चाहे कुछ भी हो, बस अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहो। कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाएगी. भगवान आपको आशीर्वाद दें और शुभकामनाएं दें।
Aayush, can see the hard work,effort n dedication put into Ruslaan, no matter what just keep giving it your best. Hard work will always pay off. God bless and wish u all the best.
Roaring in cinemas on 26th April, 2024. #RuslaanTrailer#AayushSharma @IamJagguBhai @sushrii… pic.twitter.com/8CMUD39kKV
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 5, 2024
फिल्म रूसलान के ट्रेलर लॉन्च में कार्यक्रम में फिल्म के कलाकारों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा आयूष शर्मा
व्हाइट कलर सूट में हैंडसम लुक में दिखें उनके दमदार स्टाइल ने सबका मन मोह लिया तो वहीं सुश्री मिश्रा एक्ट्रेस पिंक कलर के आउटफिट लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है । मुख्य कलाकार के रूप में विद्या मालवदे भी फिल्म में दिखने वाली हैं जो ऑफ शोल्डर फ्लोरल ड्रेस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आई साउथ के दिग्गज अभिनेता जगपति बाबू ब्लैक शर्ट और रेड पैंट में आकर्षक नजर आये। इस फिल्म में सुनील सेट्टी भी नजर आने वाले हैं।