आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने 11 डे बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन किया
आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म मजबूती के साथ सिनेमाघर में मौजूद है 20 जून 2025 को रिलीज हुई है फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है दर्शकों के दिलों को छोटी इमोशनल कर देने वाली सितारे जमीन पर सुपरहिट हो चुकी है यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को हंस रही है बल्कि इमोशनल भी कर रही है सितारे जमीन पर की दमदार कहानी में दर्शकों को अब तक बांधे रखा है आमिर खान सहित 10 स्पेशल दिव्यांग नए कलाकारों की अदाकारी सभी के दिल में बस गई है 11 में दिन भी जाने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी है इतना ही नहीं आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने टिकट काउंटर को लूट लिया है फिल्म इतनी अच्छी है कि दर्शक सिनेमाघरों तक अपने आप ही किसी चले आ रहे हैं।
साल 2007 में आई आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर का सीक्वल सितारे जमीन पर के नाम से बड़े पर्दे पर लौटी है यह फिल्म ना सिर्फ मनोरंजन से भरपूर है बल्कि एक प्रेरणादायक कहानी भी है प्यार हंसी और खुशियों से भारी सितारे जमीन पर पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है खास बात यह है कि आमिर खान ने जो साहसिक फैसला लिया था कि वह फिल्म को ओट पर रिलीज नहीं करेंगे आमिर अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को केवल सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे उनका यह फैसला सही साबित हुआ है और वह सिनेमाघर में अच्छा मनोरंजन प्रस्तुत करने में कामयाब हो गई है फिल्म सुपरहिट हो चुकी है।
सितारे जमीन पर का 11 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर थिएटर्स में अभी भी मौजूद है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर बिजनेस कर रहे हैं पहले दिन जहां इस फिल्म ने 10.7 करोड रुपए की ओपनिंग ली थी वो भी कम स्क्रीन के साथ।आमिर खान ने एक प्रयोग किया था कि कम स्क्रीन में फिल्म पसंद की जाती है या नहीं। उनका यह प्रयोग सफल साबित हुआ और हमने देखा कि पहले वीकेंड में ही फिल्म सुपरहिट हो चुकी थी फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है और अब कमाई कर रही है सितारे जमीन पर ने 10 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 14 .5 करोड रुपए का कारोबार किया तो वहीं 11 वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया है दूसरे वीकेंड में जहां अक्षय कुमार और विष्णु माचू की फिल्म कन्नाप्पा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इसके साथ ही काजोल की फिल्म मां ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है लेकिन आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है सितारे जमीन पर को फैन्स और दर्शक अभी भी देखने के लिए सिनेमाघरों तक जा रहे है यह फिल्म 11 दिन बीत जाने के के बाद भी दर्शकों और उसने प्रेमियों की पहली पसंद बनी हुई है।
एक नज़र सितारे जमीन पर के बाक्स आफिस कलेक्शन पर
- पहले दिन 10.07 करोड़ रुपए लगभग
- दूसरे दिन 20.02 करोड़ रुपए लगभग
- तीसरे दिन 27.25 करोड रुपए लगभग
- चौथे दिन 8.5 करोड रुपए लगभग
- पांचवें दिन 8.5 करोड रुपए लगभग
- छठवें दिन 7. 25 करोड रुपए लगभग
- सातवें दिन 6.25 करोड़ रुपए लगभग
- आठवें दिन 6.65 करोड़ रुपए लगभग
- नौवें दिन 12.75 करोड़ रुपए लगभग
- दसवे दिन 14.05 करोड़ रुपए लगभग
- ग्यारहवें दिन 3.75 करोड़ रुपए लगभग
सितारे जमीन पर बास्केटबॉल खेल पर आधारित फिल्में जिसमें आमिर खान ने एक फुटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है वही जेनेलिया देशमुख ने उनकी पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है। वही 10 दिव्यांग कलाकारों ने दिव्यांगों की भूमिका निभाई है यह असल में दिव्यांग है जो इस फिल्म में नजर आए हैं प्रोफेशनल एक्टर्स नहीं है इन कलाकारों को आमिर खान ने अभिनय प्रशिक्षण देखकर इस फिल्म में कास्ट किया है जिनमें गोपी कृष्ण वर्मा गुड्डू , सबित देसाई ,वेदांत शर्मा ,आरुश दत्त ,आशीष पेडसे ,ऋषि साहनी ,ऋषभ जैन ,नमन मिश्रा,सिमरन मंगेशकर,दीपराज राणा ,डॉली आहलूवालिया के नाम शामिल है