किक 2 से होगी डेविल की वापसी सलमान खान ने बिग बॉस 19 के मंच से अनाउंसमेंट की फिल्म प्रणीत मोरे भी आएंगे नजर

Rate this post

किक 2 से होगी डेविल की वापसी सलमान खान ने बिग बॉस 19 के मंच से अनाउंसमेंट की फिल्म प्रणीत मोरे भी आएंगे नजर

 

 

Kick2 se hogi devil ki wapasi Salman Khan Ne Big Boss 19 ke Manch se announcement ki film Pranit More bhi najar aaenge
Kick2 se hogi devil ki wapasi Salman Khan Ne Big Boss 19 ke Manch se announcement ki film Pranit More bhi najar aaenge

 

 

जी हां आप सही सुन रहे हैं सलमान खान ने अपनी आने वाली अगली फिल्म किक 2 की घोषणा कर दी है डेविल एक बार फिर बड़े मिशन के साथ किक 2 के जरिए वापसी करने वाला है फिल्म किक सलमान खान की साल 2014 में आई सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था सलमान खान इस फिल्म के अगले भाग को बना रहे हैं उन्होंने बिग बॉस 19 के मंच से इसकी घोषणा भी कर दी है 7 सितंबर 2025 को भव्य ग्रैंड फिनाले के साथ बिग बॉस सीजन 19 खत्म हो गया है और गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 का ताज सलमान खान ने प्रदान कर दिया है। सलमान खान ने अपनी मेगा बजट फिल्म की घोषणा भी कर डाली खास बात यह है कि बिग बॉस 19 के टॉप 3 में शामिल होने वाले प्रतिभागी प्रणीत मोरे भी सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं सलमान खान ने बिग बॉस के मंच से प्रणीत मोरे से कहा कि 100 प्रतिशत मै तुम्हारा नाम इस फिल्म के लिए रिकमंड करने वाला हूं।

 

 

दरअसल बिग बॉस 19 के घर में प्रतिभागी बने प्रणीत मोरे ने सलमान खान से कहा मेरा एक बैगेज था कि मैं बहुत सारे एक्टर्स पर जोक बनाता था वो बैगेज भी मैं यहां छोड़ कर जा रहा हूं तो सलमान खान ने जवाब में कहा रुको बैगेज हम खाली करते हैं हम करेंगे वो आपका जिम्मा नहीं है वो हम सब का जुम्मा है भाई, सलमान ने प्रणीत मोरे से कहा अब मैं किक 2 कर रहा हूं तो 100 प्रतिशत तुम्हारा नाम रिकमेंड करने वाला हूं। जैसे ही सलमान खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट किक 2 की घोषणा की फैंस का उत्साह साथ में आसमान पर पहुंच गया।

 

 

 

साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनेगी किक 2-

किक 2 का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं 4 अक्टूबर 2024 को फिल्म सिकंदर के सेट से सोशल मीडिया पर साजिद नाडियाडवाला ने किक 2 की एक तस्वीर शेयर की थी इस तस्वीर में किक 2 की आधिकारिक घोषणा थी। और अब सलमान खान ने भी बिग बॉस 19 के मंच से किक 2 के निर्माण की आधिकारिक अनाउंसमेंट कर दी है किक साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी फिल्म है जो साल 2014 की सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म है 140 करोड रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 402 करोड रुपए की बंपर कमाई की थी फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रणदीप हुड्डा भी नजर आए थे।

 

 

वर्क फ्रंट- सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल मेगास्टार सलमान खान आगामी बहु प्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग हाल ही में पूरी कर चुके हैं और अब अपने जन्मदिन के मौके पर 27 दिसंबर 2025 को फिल्म का टीजर रिलीज करने वाले हैं इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान अपूर्व लाखिया ने संभाली है फिल्म में चित्रांगदा सिंह और अभिलाष चौधरी भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं अभिलाष चौधरी इससे पहले दबंग 3 सिकंदर ट्यूबलाइट में भी सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं और अब बैटल ऑफ गलवान में एक आर्मी ऑफिसर सरदार की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।

 

 

नोट – आप सलमान खान की आने वाली फिल्म किक 2 के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट सबसे तेज मिलती है बॉलीवुड यात्रा पर सलमान खान की पूरी यात्रा आप पढ़ सकते हैं सलमान खान से जुड़े अनसुने किस्से उनकी फिल्मों के बजट सफल यात्रा आपको इसी ब्लॉग में मिलेगी तो बने रहिए आप हमारे साथ। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते। नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकतेहैं।

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now