क्या सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ था?
हां बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था सलमान खान के जन्म का समय कल्याण मल नर्सिंग होम में सुबह 10:45 दर्ज है यानी सलमान खान का जन्म सुबह 10:45 पर हुआ था सलमान खान इंदौर में ही पले बड़े हैं उनका घर इंदौर के ओल्ड पलासिया में है सलमान खान का यह घर अंग्रेजों के समय से ही *खान कंपाउंड* के नाम से इंदौर में प्रसिद्ध है इसी खान कंपाउंड में सलमान खान की शुरुआती परवरिश की गई। सलमान खान के पिता मशहूर लेखक सलीम खान का जन्म भी इसी शहर इंदौर में ही हुआ था सलीम खान मूल रूप से इंदौर के ही रहने वाले हैं।
सलमान खान ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से स्कूल शिक्षा प्राप्त की है हर किसी के बचपन के दिन बहुत खूबसूरत होते हैं सलमान खान का बचपन भी बेहद खूबसूरत थे बेहद खास थे उनके यह खास दिन इंदौर में बीते हैं सलमान खान के बड़े पिता अब्दुल नईम खान बताते हैं कि गर्मी की छुट्टी में अक्सर सलमान खान अपने छोटे भाई अरबाज खान के साथ इंदौर आते थे और खूब मौज मस्ती किया करते थे फिर सलमान का एडमिशन ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में हो गया और यहीं से सलमान खान और उनके छोटे भाई अरबाज खान ने स्कूली शिक्षा ग्रहण की है।
सलमान खान अपनी फुफेरी बड़ी बहन यासमीन की गोद में भी खेले हैं उन दिनों खान परिवार के सभी बच्चे यासमीन की देखरेख में रहते थे उसे समय सलमान खान का परिवार बहुत बड़ा हुआ करता था परिवार में और भी बच्चे थे यासमीन अपने नाना रशीद खान के घर इंदौर में ही रहती थी क्योंकि इंदौर के एयरपोर्ट बनाने का ठेका अंग्रेजों से उनके पिता ने लिया था सलमान खान के फूफा भोपाल के एक बड़े कारोबारी थे उन्होंने इंदौर का हवाई अड्डा निर्माण किया है अंग्रेजों ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया था कि वह इंदौर का हवाई अड्डा बनाएं। यासमीन की गोद में खेल कर ही सलमान खान का बचपन बीता सलमान खान को माता-पिता के साथ-साथ मान सम्मान बड़ी बहन का भी प्यार मिला है उनकी यह बड़ी बहन अब लंदन में रहती हैं और यासमीन मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी की बहू है जब यासमीन का विवाह हुआ था तो मोहम्मद रफी साहब अपने बेटे की बारात लेकर इंदौर आए थे यानी सलमान खान के घर ही आए थे।
सलमान खान के दादा अंग्रेजों के जमाने में दूसरे सबसे बड़े पुलिस अधिकारी थे और पलासिया के खान कंपाउंड में रहते थे सलमान खान के पिता सलीम खान का जन्म इंदौर में हुआ उन्होंने भी ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की थी सलीम खान हीरो बनने के लिए मुंबई चले गए और हिंदी सिनेमा के पटकथा लेखक बन गए हालांकि अमरनाथ राज कपूर दिलीप साहब जैसे उसे दूर के बड़े दिग्गज कलाकार इंदौर में शूटिंग करने आया करते थे और राशिद खान साहब से परिचय भी उनका था उनके घर पर कलाकारों का आना-जाना भी था।
सलमान खान का फिल्मी करियर- सलमान खान ने मॉडल के तौर पर और सहायक निदेशक के तौर पर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी इसके बाद उन्होंने फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सेकंड लीड रोल निभाया यह फिल्म साल 1988 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी इसके बाद सलमान खान फिल्म मैने प्यार किया में नजर आए थे यह फिल्म सलमान खान की बात और अभिनेता के तौर पर पहली सुपरहिट फिल्म है इस फिल्म के जरिए सलमान खान रात और रात सुपरस्टार बन गए। सलमान खान की विशेष प्रकार की अदाकारी है जहां सलमान खान ने अभिनेता है वही एक तैराक भी हैं जहां सलमान खान एक पेंटर हैं वही एक सिंगर भी हैं सलमान खान क्रिकेट के भी अनुभवी रहे हैं सलमान खान एक मल्टी टैलेंटेड फिल्म स्टार हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश इंदौर का दुनिया भर में नाम रोशन किया है उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में एक सफल फिल्म करियर मुकाम हासिल किया है।
नोट – हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले। सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपकी अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।