जानिए सिकंदर सलमान खान की कहानी क्या है

Rate this post

जानिए सिकंदर सलमान खान की कहानी क्या है?

Janiye Sikandar Salman Khan Ki Kahani Kya Hai
Janiye Sikandar Salman Khan Ki Kahani Kya Hai

 

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर की स्टोरी खुल गई है मैं सलमान खान मूल्यवान किरदारों को निभाते नजर आएंगे एक राजा साहब संजय की भूमिका और दूसरी सिकंदर की भूमिका में है। फिल्म में सलमान दो भूमिका में जरूर है लेकिन दोनों एक ही है किरदार दोगे संजय और सिकंदर लेकिन भूमि का एक है। निर्देशक ए आर मुरुगादास ने सलमान की दोनों भूमिका को इतनी खूबसूरती से रचा है की दर्शक के रोमांच से भर जाएंगे।

 

*सिकंदर संजय* – दरअसल सिकंदर शहर का रहने वाला है जो भलाई करने के चक्कर में गांव पहुंचता है उसे साई श्री की मौत का बदला भी लेना है और कहानी का रुख कुछ ऐसा मुड़ता है कि वह अपने परिवार से मिलता है यह राजशाही परिवार है मसीहा सलमान दूसरे के दुख दूर करते-करते दुश्मनों से भिड़ते हैं फिल्म में उनका टकराव सत्यराज से होता है जो उसे इलाके का बड़ा नेता है उसका दबदबा है दूसरी और प्रजा की भलाई है सिकंदर की नेकी गांव में लोगों के काम आती है। सिकंदर की प्रेमिका साई श्री मर चुकी है जिसका बदला लेने भी वह गांव आया है लेकिन यहां राजा साहब संजय से काजल अग्रवाल की मुलाकात होती है और काजल को संजय यानी सिकंदर से प्रेम हो जाता है। कहानी आगे बढ़ती है तब सिकंदर को पता चलता है कि यह गांव उसका अपना गांव है वह उसे गांव के राजा का पोता है जिसका नाम संजय है उसका राजतिलक होता है राजा साहब संजय। कहानी में काजल से प्रेम भरी नोक झोंक भी होती है। हालांकि कहानी पूरी जानने के लिए आपको ईद का इंतजार करना पड़ेगा।

 

 

 

सिकंदर की पूरी कहानी मनोरंजक है- सलमान खान की फिल्म सिकंदर की पूरी कहानी मनोरंजक है कहानी बहुत ही रोचक और दिलचस्प है इसकी सभी सेन कॉमेडी इमोशनल और एक्शन से भरपूर है फिल्म में सलमान खान की मददगार भूमिका भी है जो सबका दिल जीत लेगी सलमान खान के बीइंग हुमन नेचर को इतनी खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है कि दर्शकों की आंखों में आंसू आना तय है तो दूसरी तरफ आप हंस-हंस के लोटपोट भी हो जाएंगे सलमान और काजल की जबरदस्त कॉमेडी सीन है जिसमें शर्मन जोशी अभिलाष चौधरी अंजनी धवन प्रतीक बब्बर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अपने अभिनय का जौहर बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत करने वाले हैं।

 

दर्शक और फैंस निराश नहीं होंगे- इतना तो तय है की फिल्म सिकंदर एक पैसा वसूल फ़िल्म होने वाली है फिल्म के डायलॉग और स्क्रीन प्ले इतने अच्छे तरह से पिक्चराइज किए गए हैं की दर्शन और फैंस निराश नहीं होंगे इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के निर्देशक ए आर मुरूगादास करते हैं उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा है कि यह एक फ्रेश और नई कहानी है जो सलमान खान की ऑडियंस को ध्यान में रखकर लिखी गई है फिल्म का हर एक किरदार हर एक सीन बहुत खूबसूरती से पिक्चराइज किया गया है यह फिल्म एक फुल मनोरंजन फिल्म है।

 

Janiye Sikandar Salman Khan Ki Kahani Kya Hai
Janiye Sikandar Salman Khan Ki Kahani Kya Hai

 

शरमन जोशी और अभिलाष चौधरी सलमान के भाई की भूमिका में- सिकंदर के दूसरे टीजर में हमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि सरपंच जोशी और अभिलाष चौधरी सलमान खान के भाई की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं टीजर में सिकंदर के एक्शन सीन को देखकर शरमन और अभिलाष एंजॉय कर रहे हैं सभी पीछे बैठे नजर आ रहे हैं कुछ एक्शन सीन में सलमान खान के साथ फाइट करते भी दिखाई दे रहे हैं होली वाले सॉन्ग बम बम भोले शंभू में सलमान खान अभिलाष चौधरी और सरमन जोशी पर रंग गुलाल फेंकते दिखाई दे रहे हैं अभिलाष चौधरी फिल्म में देवा के किरदार में है देवा सिकंदर के साथ रहता दिख रहा है फिल्म में देवा सिकंदर का भाई या दोस्त है जो सिकंदर को बेहद अज़ीज़ है हालांकि यह सस्पेंस तो फिल्म देखने के बाद ही खत्म होगा।

 

सिकंदर में भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक है-सलमान खान अपनी फिल्में अक्सर पारिवारिक मूल्यता पर आधारित बनाते हैं जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक होती है साउथ की फिल्मों में भी भारतीय संस्कृति परंपरा और परिवार के मूल्यों को ध्यान में रखकर फिल्में बनाई जाती हैं सिकंदर में भी इन सभी बातों का ध्यान रखा गया है इस फिल्म में परिवार की प्राथमिकता परंपरा भारतीय संस्कृति को खूबसूरती से प्रदर्शित किया जाना है जहां निर्माता ने एक और ईद के जश्न पर आधारित रोमांटिक सॉन्ग रखा है तो वहीं दूसरी तरफ से भक्ति में डूबे सलमान होली पर्व में रंग गुलाल हवा में उड़ते दिखाई दिए हैं दोनों ही गानों में रश्मिका मंदाना और सलमान खान झूमते ठुमके लगाते नजर आए हैं दोनों ही गाने सुपरहिट हो चुके हैं टीजर और गानों में भारतीय संस्कृति की झलक देखी जा सकती है।

 

नोट – क्या आप भी सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं  आप भी सिकंदर देखने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले । सलमान खान से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर।

https://bollywoodyatraa.com/salman-khan-ki-film-sikandar-ka-dusra-song-bam-bam-bhole-shambhu-release/

Leave a comment