सलमान खान की सबसे ज्यादा बड़ी हिट फिल्म कौन सी है
सलमान खान की सबसे ज्यादा बड़ी सुपरहिट फिल्म दबंग है दबंग साल 2010 की सबसे बड़ी मनोरंजन फिल्म है 10 सितंबर 2010 को रिलीज फिल्म दबंग ने जहां एक ओर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े तों वहीं मनोरंजन के भी सभी रिकॉर्ड ध्वस्त किए यह सलमान खान की ऐसी फिल्म है जो निर्धारित समय अनुसार सिनेमाघरों में लगातार चलने के बाद भी दोबारा सिनेमाघरों में लगाई गई दर्शकों की डिमांड पर यह दोबारा बड़े पर्दे रिलीज की गई उस समय सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत इस फिल्म को सारे अवार्ड भी प्राप्त हुआ और कई रिकॉर्ड भी बनाए।
सलमान खान की पहली ऐसी फिल्म जिसके सीक्वल बनायें गये – सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के दमदार अभिनय से सजी फिल्म दबंग सबसे ज्यादा बड़ी फिल्म है इस फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका सोनू सूद ने निभाई थी इसके हर किरदार को जबरदस्त तरीके से पसंद किया गया और आज भी उतना ही पसंद किया जाता है। यह फिल्म सलमान खान के करियर की पहली ऐसी फिल्म है जिसके एक से अधिक सीक्वल बनायें गये दबंग 2 और दबंग 3। हालांकि फिल्म के निर्माता अरबाज खान ने एक साक्षात्कार में कहा है कि दबंग 4 भी लेकर आएंगे। दबंग 2 21 दिसंबर 2012 को रिलीज हुई और फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।वही 20 दिसंबर 2019 को दबंग 3 भी रिलीज हुई थी।
आईफा अवार्ड टोरंटो में छाई रही सलमान खान की फिल्म दबंग- सलमान खान की फिल्म दबंग जी आईफा अवार्ड टोरंटो में कई सारे अवार्ड हासिल किए
- बेस्ट साउंड रिकॉर्डिंग का अवार्ड लेसनिंग फंडानिस ने फिल्म दबंग के लिए मिला।
- बेस्ट एक्शन विजय मास्टर को फिल्म दबंग के लिए अवार्ड दिया गया।
- बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड फिल्म दबंग के लिए फरहा खान को दिया गया।
- बेस्ट डेब्यू मेल फिल्म दबंग के लिए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को अवार्ड दिया गया।
- लेखक अभिनव कश्यप और दिलीप शेखर को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड दिया गया।
- फिल्म दबंग को बेस्ट डायलॉग के लिए दिलीप शुक्ला और अभिनव कश्यप को नॉमिनेट किया गया।
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड फिल्म दबंग के सबसे ज्यादा पॉपुलर और सुपरहिट सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई के लिए ममता शर्मा को दिया गया।
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल के लिए फिल्म दबंग के सबसे मनोरंजक और सुने जाने वाले सॉन्ग तेरे मस्त मस्त दो में के लिए राहत फतेह अली खान को दिया गया।
- बेस्ट लिरिक्स के लिए तेरे मस्त मस्त दो में सॉन्ग को नॉमिनेट किया गया।
- फिल्म दबंग को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए साजिद वाजिद और ललित पंडित को अवार्ड प्रदान किया गया।
- फिल्म दबंग में बेस्ट परफॉर्मेंस नेगेटिव रोल के लिए अभिनेता सोनू सूद को अवार्ड प्रदान किया गया
- फिल्म दबंग के लिएबेस्ट डायरेक्शन के लिए अभिनय कश्यप को नॉमिनेट किया गया।
- फिल्म दबंग को बेस्ट फिल्म प्रोडक्शन के लिएअरबाज खान प्रोडक्शन को अवार्ड प्रदान किया गया।
- बेस्ट परफॉर्मेंस लिविंग रोल अरे के लिए फिल्म दबंग के लिए सलमान खान को नामीनेट किया गया।
जी सिने अवार्ड 2011मे फिल्म दबंग का दबदबा-
1.फिल्म दबंग के लिए विजय मास्टर को अवार्ड
2. फिल्म दबंग के लिए बेस्ट एडिटिंग सांग हमका पीनी है के लिए अवार्ड प्रदान किया गया।
3.फिल्म दबंग के लिए दिलीप शुक्ला को वोट प्रदान किया गया।
4. फिल्म दबंग के लिए संदीप शिरोडकर को अवार्ड दिया गया।
5. फिल्म दबंग के लिए बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड मुन्नी बदनाम हुई को दिया गया।
6. बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड फिल्म दबंग के टाइटल सॉन्ग हुड हुड दबंग के लिए साजिद वाजिद को प्रदान किया गया।
7. बेस्ट लिविंग सांग तेरे मस्त मस्त दो नैन के लिए नॉमिनेट किया गया।
8. बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए मुन्नी बदनाम हुई का नामीनेशन और चोरी किया रे जिया के लिए श्रेया घोषाल को नामीनेट किया गया।
10.डेब्यू बेस्ट एक्टर फीमेल का अवार्ड सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म दबंग के लिए दिया गया।
11. बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड फिल्म दबंग के लिए अभिनव कश्यप को दिया गया।
12.बेस्ट फिल्म का अवार्ड फिल्म दबंग के लिए अरबाज खान को दिया गया।
फिल्म दबंग से जुड़ी रोचक जानकारी – सलमान खान की एक अंकित जोशी नाम की फैन ने 15 लख रुपए नासा को देकर स्पेस जीरो ग्रेविटी में जाकर सलमान खान की वर्दी वाली दबंग फोटो को अंतरिक्ष में बनाया इस काम के लिए उन्हें 3 दिन की विशेष ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी यह पैसे अंकित जोशी घर खरीदने के लिए रखी थी लेकिन सलमान के प्रति उनकी दीवानगी ऐसी थी कि उन्होंने उनके लिए 15 लख रुपए का खर्च किया।
साल 2010 में आईफा अवार्ड 2010 में रैंप वॉक के जरिए पहली बार सलमान खान आए और उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी पहली बार नजर आई । सलमान खान अपने दबंग वाले अवतार में नजर आए थे।
58 वें राष्ट्रीय अवार्ड फिल्म दबंग को मिला – राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड समारोह में फिल्म दबंग को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया फिल्म को सबसे मनोरंजक फिल्म का अवार्ड दिया गया। दूसरा अवार्ड सोनाक्षी सिन्हा को प्रदान किया गया उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया वहीं तीसरा अवार्ड इस फिल्म के सबसे पॉपुलर सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई को दिया गया।