करीना कपूर की उम्र कितनी है और करीना कपूर का बर्थडे कब आता है
करीना कपूर बॉलीवुड की एक सुप्रसिद्ध जानी-मानी अभिनेत्री हैं करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ था उनकी वर्तमान उम्र 45 वर्ष 4 महीने 13 दिन है करीना कपूर ने साल 2000 में रिलीज फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी करीना कपूर की फिल्मी उम्र 25 साल है करीना कपूर जहां एक तरफ बेहतरीन हीरोइन है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें फैशन की दुनिया का आइकन माना जाता है अक्सर फैशन मैगजीन की कवर पेज पर उनकी फोटो छापी जाती है करीना कपूर ने हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक सफलतम फिल्मों में दमदार अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीत है उनकी अभिनय अदाओं पर आज भी लोग जान छिड़कते रखते हैं।
करीना कपूर का परिवार- करीना कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक शोमैन राज कपूर की पोती हैं और पृथ्वीराज कपूर की परपोती है करीना कपूर का पूरा परिवार कई पीढियां से हिंदी सिनेमा जगत का सक्रिय कलाकार परिवार है करीना कपूर हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबीता कपूर की छोटी बेटी हैं करीना कपूर की बड़ी बहन मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर हैं करीना कपूर का बचपन का नाम “बेबो” है उनके बचपन के इस नाम पर भी एक गाना बना हुआ है “बेबो में बेबो” जो करीना कपूर पर फिल्माया गया था करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को पटौदी के नवाब मशहूर अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी उनके दो बच्चे हैं तैमूर अली खान और जेह अली खान। सैफ अली खान का यह दूसरा विवाह है पहला विवाह सैफ ने अभिनेत्री अमृता सिंह से किया था तलाक के बाद उन्होंने करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली थी ।
करीना ने तोड़ी कपूर परिवार की परंपरा- करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी कर कपूर परिवार की परंपरा को तोड़ा कपूर खानदान की लड़कियां इससे पहले गैर पंजाबी परिवार में शादियां नहीं करती थी कपूर परिवार इस बात के लिए राजी नहीं था कि उनके परिवार की बेटियां दूसरी जाति या धर्म में शादी करें करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर की शादी संजय कपूर से 2003 में हुई थी लेकिन दोनों का रिश्ता नहीं चल सका और फिर 2016 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से तलाक ले लिया था करिश्मा कपूर का पहला प्रेम प्रसंग अभिषेक बच्चन के साथ चल रहा था लेकिन कपूर परिवार अभिषेक बच्चन से शादी करने राजी नहीं था क्योंकि अभिषेक बच्चन श्रीवास्तव जाति के हैं और करिश्मा पंजाबी हैं करीना ने देखा की बड़ी बहन का रिश्ता एक कास्ट में शादी करने से नहीं चल पाया था इसलिए करीना कपूर ने परिवार की परंपरा को तोड़कर सैफ अली खान से अपनी पसंद से शादी की थी वह कपूर परिवार की पहली ऐसी लड़की है जिसे दूसरे धर्म में विवाह किया है और पटौदी की महारानी बन गई है।
सैफ अली खान की उम्र कितनी है और सैफ अली खान का बर्थडे कब आता है
करीना कपूर का फिल्मी करियर- करीना कपूर का फिल्मी सफर फिल्म *रिफ्यूजी* से शुरू हुआ था इसके बाद उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म “मुझे कुछ कहना है” में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर थे इसके बाद करीना कपूर ने एक से बढ़कर एक कामयाब फिल्मों में काम किया जिसमें कभी खुशी कभी गम, जब भी मेट ,ओमकारा, 3 ईडियट्स ,बॉडीगार्ड ,रावन, बजरंगी भाईजान ,टशन ,वीरे दी वेडिंग ,सिंघम 2 ,गोलमाल 3, ऐतराज और हलचल जैसी सुपरहिट फिल्मों में दमदार अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीत लिया करीना कपूर आज भी दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं वही सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा सक्रिय हैं और दर्शकों से जुड़ी रहती हैं।
करीना ने जीते फिल्म पुरस्कार- करीना कपूर अपने शानदार दमदार अभिनय कौशल के लिए 6 फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुकी है जिसमें फिल्म चमेली के लिए साल 2003 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता और वर्ष 2007 में फिल्म जब भी मिनट के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल किया।
करीना कपूर की पसंद- 1.करीना कपूर को संगीत सुनना और खाली वक्त में किताबें पढ़ना बहुत पसंद है उन्हें योगा करना भी बेहद पसंद है।
2.करीना कपूर खान की बेहद शौकीन है उन्हें लजीज व्यंजन पसंद है भोजन में करीना कपूर को दाल चावल छोले भटूरे आलू पराठा जैसे स्वादिष्ट भोजन पसंद है चीनी और इटालियन खाना भी करीना कपूर बहुत पसंद करती हैं।
3. करीना कपूर को अपने पिता रणधीर कपूर के साथ अभिनय करना पसंद है वह अपने पति सैफ अली खान के साथ भी काम करना पसंद करती हैं । करीना कपूर के पसंदीदा अभिनेता पिता रणधीर कपूर, पति सैफ अली खान सलमान खान, शाहरुख खान,आमिर खान है।
4.करीना कपूर को स्विट्जरलैंड और लंदन घूमने बेहद पसंद है करीना कपूर अपने परिवार के साथ खाली वक्त बिताना बहुत पसंद करती हैं।
नोट –आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर अच्छा लगा हो तो लाइक करें शेयर करें अगर आपको हमसे किसी प्रकार की सहायता चहिए क्या आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.comपर भेज सकते हैं अगले 24 घंटे में हम आपको जब आप अवश्य देंगे हमारा प्रयास है कि हम अपने रीडर को बेहतरीन अनुभव कराएं बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर।