क्या आप जानते हैं शाहरुख खान की उम्र कितनी है और शाहरुख खान का बर्थडे कब आता है
बॉलीवुड के तीन दिग्गज खानों में से एक सुपरस्टार शाहरुख खान की उम्र वर्तमान समय में 59 साल दो महीने 23 दिन है शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में है शाहरुख खान की फिल्मी उम्र 33 वर्ष है उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 25 जून 1992 को रिलीज फिल्म दीवाना से की थी हालांकि इससे पहले शाहरुख खान छोटे पर्दे पर फौजी टीवी सीरियल के जरिए अभिनय करना प्रारंभ कर दिया था लेकिन उसे दौर में छोटे पर्दे को छोटा माना जाता था बड़े फिल्म स्टार छोटे पर्दे पर आना पसंद नहीं करते थे उन्हें लगता था कि छोटा पर्दा छोटा है। बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आने की शुरुआत महानायक अभी तक बच्चन ने की थी।
*शाहरुख खान का परिवार*: – शाहरुख खान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान है उनके पिता एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े थे भारत विभाजन के समय 1948 में उनके पिता पेशावर से दिल्ली आकर बस गए और लतीफ फातिमा से 1959 में निकाह कर लिया । और उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ जिनका नाम शहनाज लालारूख है इसके बाद शाहरुख खान का जन्म हुआ। शाहरुख खान के पिता का निधन 1981 में कैंसर की बीमारी से हो गया था तो माता का निधन 1991 में मधुमेह की बीमारी से हो गया था जिस कारण घर की जिम्मेदारी शाहरुख पर आ गई थी। साल 1994 में शाहरुख खान एक पार्टी में गोरी छिपकर छब्बर से मिले थे उस समय शाहरुख की उम्र 18 साल की थी । शाहरुख और गौरी को एक दूसरे से गहरा प्रेम हो गया जो 6 वर्ष तक चला इसके बाद गौरी और शाहरुख ने हिंदू रीति रिवाज से साल 1991 में विवाह कर लिया उनके तीन बच्चे हैं एक बेटा आर्यन खान बेटी सुहाना खान और बेटा अबराम खान।
*शाहरुख खान का शुरुआती करियर*: – बॉलीवुड के दूसरे नंबर के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान ने साल 1989 में टीवी सीरियल फौजी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी यह टीवी सीरियल दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था शाहरुख खान पहली बार छोटे पर्दे पर नजर आए थे इसके बाद साल 1992 में शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे यह उनकी पहली सुपरहिट फिल्म थी इसके बाद चमत्कार 1991 ,दिल आशना है 1992, राजू बन गया जेंटलमैन 1992 ,माया मेम साहब 1993, पहला नशा 1993, किंग अंकल ,बाजीगर 1993 ,डर 1993 ,कभी हा कभी ना 1994, अंजाम 1994 ,करण अर्जुन 1995, जमाना दीवाना 1995 ,गुड्डू 1995,ओह डार्लिंग ये है इंडिया 1995, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 1995, राम जाने 1995, त्रिमूर्ति 1995 ,कोयला 1997 आदि प्रमुख फिल्में हैं।
*शाहरुख खान का स्टारडम*: – शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना सुपरहिट हुई बाजीगर 1993और डर 1993 भी हिट फिल्में थी लेकिन शाहरुख खान को सबसे बड़ी कामयाबी साल 1995 मिली इस साल शाहरुख की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई करण अर्जुन जिसमें उनके साथ सलमान खान भी नजर आए थे और काजोल भी मुख्य भूमिका में थी दूसरी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे यह फिल्म 1995 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई उसे वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी जिसने शाहरुख खान को रोमांस का किंग नाम से संबोधित कर दिया वहीं दूसरी ओर करण अर्जुन 1995 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई थी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सालों तक मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमा घर में भी चलाई गई जहां दर्शक इस फिल्म का लुफ्त लेने जाते थे इसके बाद शाहरुख ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दिल तो पागल है ,कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो ,हम तुम्हारे हैं सनम ,वीर जारा ,चक दे इंडिया ,ओम शांति ओम ,रब ने बना दी जोड़ी और जब तक है जान जैसी बड़ी फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन बखूबी किया फिल्मों में रोमांस के लिए जाने जाते हैं इसलिए उनके चाहने वालों ने उन्हें रोमांस किंग कहा।
नोट – यह लेख शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना के रिलीज से पहले 23/1/1992 के अखबारों के कलेक्शन को तथ्य मानकर लिखा गया है यानी 33 साल पुराने अखबार जो गूगल के पास भी नहीं मिल पाएंगे क्योंकि उस समय गूगल नहीं था अखबार हमारे पास आज भी मौजूद हैं यह पूर्णतः एक विश्वासनीय लेख है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बालीवुड से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर।