सलमान खान की फिल्म सिकंदर की स्टोरी सीक्रेट है
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग चल रही है यह शूटिंग मुंबई के अस्पताल में चल रही है सेट से ताजा तस्वीरें सामने आई है जो दर्शकों का उत्साह बढ़ा रही है सलमान खान का फोकस इन दोनों पूरी तरह से अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर पर है इस बार उनकी इस नई फिल्म को निदेशक ए आर मुरुगादॉस डायरेक्टर कर रहे हैं सिकंदर की शूटिंग पूरे जोर शोर से चल रही है और यह अपने अंतिम चरण की ओर है 7 जनवरी 2025 से फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है और अभी मुंबई में जारी है। सलमान खान के साथ फिल्म से जुड़ी पूरी स्टार कास्ट तेजी से शूटिंग पूरी करने में जुड़ गई है फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है या कहे कि सिर्फ लगभग ढाई महीने ही बाकी है यह फिल्म ईद के अवसर पर “31 मार्च 2025 “को रिलीज होनी है फिल्म के निर्माता फिल्म की हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान रख रहे हैं ताकि सिकंदर की कहानी का थोड़ा सा भाग भी लीक ना हो फिल्म के प्रतीक पहलुओं को आश्चर्य के साथ प्रस्तुत किया जाएगा इसलिए फिल्म के निर्माता ने सिकंदर की स्टोरी को सीक्रेट रखा है।
Sikandar movie Salman Khan story सिकंदर के निर्माता बरत रहे सावधानी :-फिल्म से जुड़ी कोई भी बात लीक न हो इसके लिए मार्क्स बहुत ज्यादा सीरियस हैं क्योंकि आजकल यह बात आम बन गई है किस फिल्म की रिलीज होने से पहले फिल्म लीक हो जाती है या उसका कुछ भाग कोई सीन लीक हो जाता है ऐसे में फिल्म सिकंदर के निर्माता बहुत ज्यादा सावधान है क्योंकि आज हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन होता है और सेट पर मौजूद लोग वीडियो फोटो लिख कर सकते हैं इसलिए मार्क्स इन सभी बातों को लेकर पहले से ही सावधान है फिल्म की कहानी सीन लीक न हो इसके लिए गंभीरता पूर्वक सावधानी रखी गई है इस फिल्म की पूरी कहानी सलमान खान के अलावा केवल फिल्म की हीरोइन रश्मि का मंडाना को पता है मिड डे के अनुसार रश्मिका मंडाना फिल्म सिकंदर की पूरी कहानी जानती हैं इन दोनों के अलावा बाकी सभी फिल्म कलाकारों सत्यराज, शर्मन जोशी, काजल अग्रवाल ,अनंत महादेवन, अभिलाष चौधरी,नवाब शाह ,अंजनी धवन और प्रतीक बब्बर ने एक एग्रीमेंट साइन किया है जिसके मुताबिक वह फिल्म की कहानी से जुड़ी बात किसी से प्रकट नहीं कर सकते किसी से बात नहीं सकते इन सभी कलाकारों को शूटिंग से कुछ दिन पहले ही सीन और डायलॉग तैयार करने के लिए दिए जाते हैं ताकि वह शूटिंग कर सकें। सिकंदर के निर्माता ने कहानी और पटकथा दोनों सीक्रेट रखे हैं ताकि फैंस का उत्साह बरकरार रहे और उत्सुकता और ज्यादा बढ़ जाए फैंस को फिल्म की कहानी ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर फरवरी के अंत में आने की संभावना है।
Salman Khan Ki Film Sikander Ki Heroine Final Rashmika Mandana
रश्मिका मंदाना के चोटिल होने के कारण शूटिंग में देरी हैं :- कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंडाना सिकंदर की शूटिंग का अगला शेड्यूल शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गई थी और इस कारण से शूटिंग के अगले शेड्यूल की डेट बढ़ा दी गई थी लेकिन उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो गया है और वह वापस शूटिंग के लिए आ चुकी हैं फिल्म सिकंदर की शूटिंग इस समय जारी है यह फिल्म अपने अंतिम चरण पर हैं इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी और प्री प्रोडक्शन का काम भी जारी है तय समय तक फिल्म निर्माता को सिकंदर की शूटिंग पूरी करनी है यह फिल्म 31 मार्च 2025 को ईद के त्यौहार के अवसर पर दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म सिकंदर के टीचर ने मचाया बवाल- अभी कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था जिसमें सलमान खान धमाकेदार एक्शन सींस में नजर आए थे इस फिल्म के टीज़र को सबसे ज्यादा पसंद किया गया यूट्यूब पर अब तक सबसे ज्यादा व्यू पानी वाला और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला टीजर है सलमान का इमोशनल और एक्शन दर्शकों को उत्साहित करता है इस टीचर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है अपने उत्साह को प्रकट करते हुए सलमान खान के फैंस ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और दुनिया भर के तमाम फैन क्लब सलमान खान की फिल्म सिकंदर को सेलिब्रेट करने की तैयारी भी कर रहे हैं।
Sikandar Salman Khan cast
1.मुख्य किरदार – सलमान खान, रश्मिका मंदाना
2.मुख्य विलन – सत्यराज
3.कलाकार – काजल अग्रवाल
4.सह कलाकार – सुनील शेट्टी,शर्मन जोशी , 5.अभिलाष चौधरी ,अनंत महादेवन, नवाब शाह ,अंजनी धवन और प्रतीक बब्बर आदि।
6.डायलॉग लेखक – रजत अरोरा, हुसैन दलाल ,अब्बास दलाल
7.पटकथा लेखक – ए. आर. मुरुगादॉस
8.निर्देशक – ए.आर. मुरुगादॉस
9.संगीतकार – प्रीतम
10.निर्माता – साजिद नाडियाडवाला,वरदा नाडियाडवाला
FAQ:
1.सलमान खान की सिकंदर मूवी कब रिलीज होगी?
Sikandar movie Salman Khan release date –
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के त्यौहार पर 31 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
2.सिकंदर फिल्म 2025 में अभिनेता कौन है?
साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म सिकंदर में अभिनेता सलमान खान मुख्य भूमिका में है और उनके साथ रश्मिका मंडाना भी नजर आने वाले हैं वहीं मुख्य विलेन के रूप में सत्यराज नजर आएंगे।
3.सिकंदर सलमान खान का बजट कितना है?
सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर का बजट लगभग 300 से 400 करोड़ के बीच है इस फिल्म की जानकारियां ज्यादातर गोपनीय रखी गई है।
4.सिकंदर में सुनील शेट्टी है?
सलमान खान की ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर में सुनील शेट्टी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि उनका किरदार किस तरह का है इसकी गोपनीयता फिर निर्माता ने अभी तक बनाए रखी है।
5.सिकंदर फिल्म में खलनायक कौन होगा?
सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर में अभिनेता सत्यराज खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं साउथ अभिनेता सत्यराज को बाहुबली फिल्म बाहुबली में कटप्पा के नाम से प्रसिद्धि मिली है।
नोट :- आप सलमान खान की आने वाली इस फिल्म के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें और सलमान खान से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स।