सलमान खान 10 बेस्ट फिल्में कौन सी हैं
सलमान खान 90 के दशक से लेकर आज तक के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं यह उनकी 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्में हैं जिनकी भूमिका उनके करियर बहुत महत्वपूर्ण रही है
सलमान खान की 10 बेस्ट फिल्में इस प्रकार हैं
1.मैंने प्यार किया -29 दिसंबर 1989
2.हम आपके हैं कौन। -5 अगस्त 1994
3.करण अर्जुन। -13 जनवरी 1995
4. हम दिल दे चुके सनम। -18 जून 1999
5.हम साथ साथ हैं। -5 नंबवर 1999
6.चोरी चोरी चुपके चुपके। -9 मार्च 2001
7.तेरे नाम। 15 अगस्त 2003
8. मुझसे शादी करोगी। -30 जुलाई 2004
9. मैं प्यार क्यों किया। – 15 जुलाई 2005
10.नो एंट्री। -26 अगस्त 2005
1.मैंने प्यार किया
सलमान खान की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में सबसे पहला नाम उनकी फिल्म मैने प्यार किया का आता है इस फिल्म ने सलमान खान को सुपरस्टार बनाया 29 दिसंबर 1989 को जैसे ही सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया रिलीज हुई उसे साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई इस फिल्म में सलमान खान के साथ भाग्यश्री ने अभिनय किया था यह फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई थी कि उसे समय सभी निर्माता और दर्शकों ने सलमान खान को महानायक अमिताभ बच्चन के समान मान लिया था अमिताभ बच्चन उसे समय सबसे बड़े सुपरस्टार थे उनकी सिनेमा उद्योग में बहुत डिमांड थी इसलिए यह फिल्म सलमान खान की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म है इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि सूरज बढ़ जाती है इस फिल्म के जरिए अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे सलमान खान भाग्यश्री भी न्यू कमर ही थे उनकी मजबूत कहानी सुरीले गीतों और दमदार स्क्रीन प्ले के साथ कलाकारों का सटीक चयन के साथ उनका दिल में उतारने वाला अभिनय दर्शकों को सिनेमा घर तक जाने के लिए मजबूर किया यह भाई दौर था जब सिनेमाघर में एक दिन में चार शो चला करते थे और बहुत बड़ी फिल्म है या उसकी डिमांड ज्यादा है तो 100 बढ़ा दिया जाता था यानी 5 शो सिनेमा घरों में दिखाई जाते थे मैंने प्यार किया रिलीज पर भी ऐसा ही हुआ था हालांकि यह एक सिनेमा करिश्मा का दौर था जिसे सूरज बढ़ जाती है ने अपनी कलम से लिखा और सलमान खान से वह करवाया जिसकी बदौलत सलमान खान आज भी हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे हैं।
2.हम आपके हैं कौन
सूरज बढ़ जाती है ने एक बार फिर एक फिल्म का निर्माण किया जिसका नाम “हम आपके हैं कौन हैं” यह फिल्म 5 अगस्त 1994 को सिनेमाघर में रिलीज हुई और रिलीज होते ही फिल्म ने सिनेमाघर में धूम मचा दी थी परिवार के प्रेम और संस्कारों से सुसज्जित यह फिल्म उसे साल की सबसे कामयाब फिल्म बनी बल्कि इस फिल्म ने इतिहास रच दिया 1994 का वह साल हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया इस फिल्म ने 100 करोड़ से भी अधिक की कमाई की थी सबसे ज्यादा खास बात फिल्म “हम आपके हैं कौन” की यह थी कि इस फिल्म में किसी प्रकार की मारधाड़ नहीं थी किसी भी प्रकार का एक्शन सीन नहीं था बस था तो परिवार के मूल्य पर आधारित गहरा प्रेम।
हंसी मजाक एक दूसरे की केयर और एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले परिवार के सदस्यों को प्रदर्शित करने वाली फिल्म है इस फिल्म के हर एक पात्र की अपनी अलग विशेषता है हर हर पात्र के काम को सराहना मिली थी माधुरी दीक्षित सलमान खान मोहनीश बहल अनुपम खेर हिमानी शिवपुरी आलोक नाथ रेणुका शहाणे रीमा लागू सभी के किरदारों की भूमिका बहुत थी उम्दा तरीके से निभाई गई थी इस फिल्म के गीत भी बहुत ही रोचक और दिल को छू लेने वाले थे ऐसे गीत जो आज भी गूंगा जाते हैं और सुने भी जाते हैं यह एक ऐसी सुपर डुपर हिट फिल्म है जिसे आज के दौर का युवा दर्शक भी खूब पसंद करता है आज भी यह फिल्म टीवी पर प्रदर्शित होती रहती है और खूब पसंद की जाती है यह एक संपूर्ण मनोरंजन फिल्म है जो आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं इस फिल्म के सभी सदाबहार गाने हैं जो शादी में अक्सर बजाए जाते हैं और सुने जाते हैं जूते दो पैसे लो…, दीदी तेरा देवर दीवाना…., सामने बैठी समधन…., धिक तना धिक तना….. प्रमुख पसंद किए जाने वाले गीत हैं सूरज बढ़ जाती है को इस फिल्म के लिए श्रेष्ठ निर्देशक और श्रेष्ठ पाठ कथा लेखक का अवार्ड मिला था।
3.करन अर्जुन
निर्माता राकेश रोशन ने सलमान खान और शाहरुख खान को साथ लेकर फिल्म करण अर्जुन का निर्माण किया यह फिल्म 13 जनवरी 1995 को रिलीज हुई भारत के गांव-गांव में पसंद की जाने वाली फिल्म करण अर्जुन आज भी पसंद की जाती है यह फिल्म 1995 साल की शुरुआत में उसे साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी लेकिन तभी शाहरुख खान की दूसरी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रिलीज हो गई जिसने सबसे ज्यादा कमाई की इसलिए करण अर्जुन दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी उसे दौर में लोग टीम रिकॉर्डर पर भी इस फिल्म की स्टोरी को सुना करते थे इस फिल्म के ऑडियो कैसे मार्केट में खूब विके फिल्म के डायलॉग प्रचलित हैं दाया हाथ जब में रख लो सेट बना जिंदगी भर बाये हाथ से खाना खाना पड़ेगा, बाटा जोक, हम खानदानी ठाकुर हैं हमारी रगों में खून के साथ-साथ जिद और अहंकार भी दौड़ता है।
हालांकि सलमान खान माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म साजन भी सुपरहिट फिल्म है यह एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी जिसने सलमान खान के स्टारडम को सातवें आसमान पर पहुंच दिया था और आज सलमान खान का रूतबा कायम है
4.हम दिल दे चुके सनम
सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म है जिसमें उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय को कास्ट किया था यह फिल्म 18 जून 1999 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और सुपरहिट भी हुई इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय का निजी जीवन इससे जुड़ा है सलमान खान और ऐश्वर्या राय की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के नजदीक आ गए और दोनों में प्यार हो गया सलमान ऐश्वर्या का प्यार जितना गहरा दर्शक इस फिल्म में बड़े पर्दे पर देख रहे थे उतना ही गहरा प्यार ऐश्वर्या सलमान को एक दूसरे से निजी जिंदगी में भी हो गया था साल 1998 99 को इन दोनों की प्रेम के किस्से कहानी हर न्यूज़ चैनल और अखबारों की सुर्खियां थे जितने दीवाने सलमान खान थे उतनी ही दीवानी ऐश्वर्या राय भी थी ऐश्वर्या राय सलमान के लिए अलग भी रहने लगी थी उन्होंने एक अलग फ्लैट ले लिया था जिसमें सलमान के साथ रहने लगी थी लेकिन ऐश्वर्या की मां नहीं चाहती थी कि वह सलमान खान से शादी करें और मां के कहने पर ऐश्वर्या ने सलमान से ब्रेकअप कर लिया लेकिन सलमान को यह मंजूर नहीं था उन्होंने ऐश्वर्या को हर तरह से समझाया मनाया लेकिन वह नहीं मानी और साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली ऐश्वर्या राय ने तो अपना घर बसा लिया लेकिन सलमान खान का निजी जीवन बर्बाद कर दिया सलमान खान आज भी कुंवारे हैं। फिल्म हम दिल दे चुके सनम की कहानी सलमान खान के निजी जिंदगी में सच में उतर गई फिल्म में अजय देवगन ने ऐश्वर्या से शादी की थी असल जिंदगी में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या से शादी की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने बेहद मशहूर हुए थे ढोली तारो…., निमोड़ा निमोड़ा …..,बेपनाह इश्क….। फिल्म हम दिल दे चुके सनम को फिल्म फेयर का बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला था फिल्म हम दिल दे चुके सनम से ही ऐश्वर्या राय को एक अभिनेत्री के तौर पर पहचान मिली।
5.हम साथ साथ हैं
निर्माता निर्देशक सूरज बढ़ जाती है अपना तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट लेकर सलमान खान के साथ फिर बड़े पर्दे पर आए यह फिल्म भी परिवार के मूल्य पर आधारित थी इसमें तीन भाइयों की कहानी है जिसमें एक दूसरे के लिए प्रेम समर्पण है यह तीनों भाई एक दूसरे की खुशी के लिए संघर्ष करते दिखते हैं रामायण से प्रेरित होकर सूरज बढ़ जाती है ने इस फिल्म की कथा लिखी थी जिसमें सलमान खान सोनाली बेंद्रे तब्बू मनीष बहल सैफ अली खान करिश्मा कपूर आलोक नाथ रीमा लागू हिमानी शिवपुरी आदि कलाकारों के अभिनय से सजी मनोरंजन से भरपूर फिल्म है 5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई फिल्म एक बड़ी सफलतम फिल्म है जब इस फिल्म का ट्रेलर टेलीविजन पर आया तो दर्शकों को लगा कि यह फिल्म हम आपके हैं कौन का सीक्वल है इस फिल्म की स्टार कास्ट और पारिवारिक मूल्यों के संदेश की झलक जैसे ही दर्शकों ने देखी सभी के दिमाग में यही था कि यह हम आपके हैं कौन फिल्म का सीक्वल है क्योंकि फिल्म का नाम भी लगभग उसी तरह “हम” शब्द शुरू हो रहा था लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो पता चला की कहानी अलग है और नई है फिल्म हम साथ साथ हैं साल 1999 की सबसेअधिक बिजनेस करने वाली फिल्म है।
6.चोरी चोरी चुपके चुपके
चोरी चोरी चुपके चुपके सलमान खान की एक सफलतम फिल्म में से एक है सेरोगेसी मदर पर बनी यह 9 मार्च 2001 को रिलीज हुई थी इस फिल्म ने लगभग 150 करोड रुपए की कमाई की थी फिल्म इस फिल्म का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था यह सलमान खान के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्में जिसमें सलमान खान के साथ रानी मुखर्जी प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आई थी। सलमान खान ने इस फिल्म में एक सीधे-साधे बिजनेसमैन का किरदार निभाया था जो अपने परिवार के प्रति एक जिम्मेदार व्यक्ति है।
7.तेरे नाम
निर्देशक सतीश कौशिक बड़े पर्दे पर एक बड़ी फिल्म लेकर दर्शकों के बीच आए जिसमें सलमान खान और भूमिका चावला मुख्य भूमिका में थी यह फिल्म 15 अगस्त 2003 को रिलीज हुई जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर आया था या फिल्म युवाओं के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई इस फिल्म के गीत संगीत कर्ण प्रिय है सलमान खान की हेयर स्टाइल और नया अंदाज युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर था इतना पॉप्युलर कि युवाओं ने सलमान की तरह हेयर स्टाइल रखना शुरू कर दी थी यह फिल्म साल 2003 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी यह फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है।
8. मुझसे शादी करोगी
मुझसे शादी करोगी एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म है जिसमें सलमान खान और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आई थी 30 जुलाई 2004 को सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था ।
9.मैंने प्यार क्यों किया
साल 2005 में डेविड धवन द्वारा निर्देशित सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया रिलीज हुई इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसके टाइटल मैंने प्यार क्यों किया ने लोगों को बहुत प्रभावित किया सलमान खान की पहली फिल्म रिलीज हुई थी मैंने प्यार किया अब इसके बाद आई मैंने प्यार क्यों किया और सलमान खान ऐश्वर्या के ब्रेकअप की खबरें भी जोरों पर थी ऐसे में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शन उमड़ पड़े । इस फिल्म में सलमान खान सोहेल खान कैटरीना कैफ मुख्य भूमि का में नजर आए बिजनेस की दृष्टि से यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
10.नो एंट्री
निर्देशक अनीश वज्मी की फिल्म नो एंट्री एक नए कॉमेडी ड्रामा मनोरंजक फिल्म है नो एंट्री 26 अगस्त 2005 को रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान ,अनिल कपूर,फरदीन खान, लारा दत्ता, ईशा देओल अभिनीत फिल्म है यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर हंसी मजाक से भरी कॉमेडी फिल्म है बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और शहर वन चैनल पर आने को बार दिखाई गई इसके अलावा भी टीवी के सभी चैनलों पर लगातार दिखाई जाने वाली फिल्में जो दर्शकों को आज भी गुदगुदा आती है और हंसती है