मैं मुंबई में एक्टिंग आडिशन कैसे दे सकता हूं
मुंबई में एक्टिंग ऑडिशन देने या एक्टर बनने के लिए आपको सभी कास्टिंग डायरेक्टर ऑफ फिल्म एवं टेलीविजन कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिस जाकर ऑडिशन देना चाहिए आज के ऑनलाइन जमाने में ऑडिशन ऑनलाइन भी दिया जा सकता है। आज हम मुंबई की ऐसी कंपनियों के नाम आपको बताएंगे जहां आप जाकर ऑडिशन दे सकते हैं उन्हें आॅनलाइन भी मैसेज कर सकते हैं लेकिन ऑडिशन देने से पहले और कास्टिंग डायरेक्टर को मैसेज करने से पहले उनके दरवाजे पर जाने से पहले आपको खुद को एक मजबूत परफेक्ट एक्टर के लिए तैयार करना होगा ऐसा ना हो कि आपकी तैयारी पूरी नहीं है और आप वहां ऑडिशन देने उत्साहित होकर चले गए। अपने बार-बार मैसेज करके खाने वालों की सर मुझे एक्टर बनना है मुझे काम दे दीजिए सर मुझे एक्टर बनना है काम दे दीजिए तो ऐसा ना करें ऐसे में आपको रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है इसलिए पूरी तैयारी से आगे बढ़े।
मुंबई में आडिशन कहां होते हैं इस बारे हम एक एक करके विस्तार से आपको जानकारी दे रहे हैं टीवी सीरियल की कास्टिंग कंपनी और कास्टिंग डायरेक्टर्स की सूची निम्नलिखित है-
1.Twin ब्रदर्स – सबसे पहले कास्टिंग कंपनी है Twin ब्रदर्स कास्टिंग कंपनी आप इस कंपनी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से संपर्क कर सकते हैं खास बात यह है कि अपनी जरूरत के हिसाब से Twin ब्रदर्स भी आर्टिस्ट की तलाश करते हैं और यह वह बड़े ही सामान्य किस्म के कास्टिंग डायरेक्टर्स है ।
3. Ankur Poriya कास्टिंग – अंकुर पोरिया कास्टिंग डायरेक्टर ये भी टीवी सीरियल की कास्टिंग करते हैं। आप इन्हें भी अपनी प्रोफाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन भेज कर काम मांग सकते हैं।
4. Casting Facess – कास्टिंग फेस भी टीवी सीरियल के लिए एक्टर्स को काम देता है आप इसे भी ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी प्रोफाइल भेज सकते हैं सोशल मीडिया पर मैसेज कर सकते हैं और काम मांग सकते हैं।
5.अभिषेक अरोड़ा कास्टिंग -आप अभिषेक अरोड़ा कास्टिंग से भी काम टीवी सीरियल के लिए मांग सकते हैं इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल उन्हें सेंड करनी होगी और उनसे संपर्क करना होगा इसके लिए सबसे बेहतर प्लेटफार्म है सोशल मीडिया यदि आप मुंबई में रहते हैं तो ऑफिस जाकर भी संपर्क कर सकते हैं।
6. अमित शर्मा कास्टिंग कंपनी– अमित शर्मा कास्टिंग कंपनी भी सीरियल विज्ञापन और वेब सीरीज की कास्टिंग करती है जो एक्टर्स को टीवी सीरियल विज्ञापन और वेब सीरीज फिल्मों में काम देती है। आप इसे भी सोशल मीडिया पर जाकर संपर्क कर सकते हैं और अपनी प्रोफाइल भेज सकते हैं।
7. दिनेश चौहान कास्टिंग-इस कास्टिंग कंपनी में भी आप अपनी प्रोफाइल भेज कर काम मांग सकते हैं और सबसे आसान तरीका है कि आप अपनी प्रोफाइल सोशल मीडिया के जरिए भी भेज कर काम मांग सकते हैं।
8. Casting Buzz – कास्टिंग बज भी एक बहुत अच्छी कास्टिंग कंपनी है जो नए पुराने एक्टर को कम देती है आप इस कंपनी में भी अपनी प्रोफाइल भेज कर काम मांग सकते हैं और टीवी सीरियल में अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं लेकिन याद रहे की तैयारी के साथ ही आप अप्लाई करेंगे।
9. Shadman Khan Casting – शाधमान खान कास्टिंग कंपनी कलाकारों को टीवी सीरियल में काम देती है आप इस कंपनी से संपर्क करके काम मांग सकते हैं एक्टर अपनी प्रोफाइल सोशल मीडिया या ईमेल के जरिए भेजकर काम मांग सकते हैं।
बड़ी फिल्मों की कास्टिंग डायरेक्टर्स की सूची निम्नलिखित है
1.मुकेश छाबरा – मुकेश छाबरा कास्टिंग कंपनी एक बड़ी और जानी-मानी कंपनी है जो बड़ी फिल्मों की कास्टिंग करती है और कई बड़ी फिल्मों की कास्टिंग इन्होंने की है आप इनके सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर इसे कम मांग सकते हैं इन्हें ईमेल के जरिए अपनी प्रोफाइल फोटो आडिशन वीडियो भेज सकते हैं।
1.Casting Bay – कास्टिंग एक बड़ी कंपनी है जिसमें बड़ी फिल्मों की कास्टिंग की जाती है तो आप पूरी तैयारी के साथ ही इस कंपनी में काम मांगने जाएं ऐसा ना करें कि आपकी तैयारी ना हो और आप सीधे काम मांगने चले जाएं या बार-बार उनको फोन करें कि मुझे काम दे दीजिए मुझे हीरो बना है तो ऐसा ना करें पूरी तैयारी करिए उसके बाद ही आप इस कंपनी को अप्लाई करिए और ऑडिशन देने जाइए।
2.Anti Casting – यह एक बहुत अच्छी कास्टिंग कंपनी है जहां आप काम मांगने जा सकते हैं आप सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी प्रोफाइल भेज कर उन्हें ईमेल कर काम मांग सकते हैं और आपका एक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है लेकिन आपके यहां पर ऑडिशन देने के लिए जाना होगा जब वह आमंत्रित करेंगे आपको इसके लिए आप कौन से संपर्क करना आवश्यक इसलिए अपनी प्रोफाइल अपनी डिटेल्स उनको ईमेल पर भेज सकते हैं।
3.श्रुति दत्त कास्टिंग कंपनी– श्रुति दत्त कास्टिंग कंपनी एक बेहतरीन कास्टिंग कंपनी है जहां पर एक्ट्रेस और एक्टर को वह कास्ट करती हैं खास बात यह है कि उनकी सोशल मीडिया पर आप वीडियो और इनकी डिटेल्स देखकर सीख भी सकते हैं यह बहुत सारी जानकारियां अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डालते हैं जिससे कि आप आसानी से काम मांगने के लिए और ऑडिशन देने के लिए बहुत अच्छे तरीके से सीख कर भी प्रयास कर सकते हैं उम्मीद है कि आप एक बेहतरीन एक्टर बन पाएंगे लेकिन इसके लिए आप पूरी तैयारी करिए मजबूत तैयारी करिए।
4.Mayank bawa casting -इस कास्टिंग कंपनी में भी आप संपर्क करके अपने एक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं आप इन्हें मैसेज करें और अपनी प्रोफाइल भेज कर काम मांगे
5 .Ankita Bajaj Casting -यह भी एक बहुत अच्छी कम कास्टिंग कंपनी है जहां पर कलाकारों को या अभिनेताओं को काम करने का मौका मिलता है आप इन्हें इनके इंस्टाग्राम आईडी पर ईमेल और मैसेज के जरिए अपनी फोटो और ऑडिशन वीडियो भेज सकते हैं और काम मांग सकते हैं
6. Amit Sharma casting – अमित शर्मा कास्टिंग कंपनी भी एक बढ़िया कास्टिंग कंपनी है जहां पर आप अपनी प्रोफाइल भेज सकते हैं और फिल्मों में काम मांग सकते हैं जब आपकी प्रोफाइल सेलेक्ट हो जाएगी तो आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा और ऑडिशन में सेलेक्ट हो जाएंगे तो आपको फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया जाएगा इसलिए अवसर को जाने ना दें प्रयास करते रहें आप जरूर एक सफल एक्टर बनेंगे।
7. Star casting Pro -स्टार कास्टिंग कंपनी भी एक बहुत अच्छी कास्टिंग कंपनी है जहां पर आप ऑडिशन देने के लिए प्रयास कर सकते हैं उन्हें आप अपनी प्रोफाइल भेजें अपनी ऑडिशन वीडियो भेजे ईमेल के जरिए और सोशल मीडिया के इस प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क करें।
8. Kunal m sah casting – यह कास्टिंग कंपनी एक बड़ी कास्टिंग कंपनी है जो बड़े फिल्म कलाकारों को कास्ट करती है और ऑडिशन देने के लिए आमंत्रित करती है आप इसके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करते रहें और अपना प्रयास ऑडिशन देने के लिए जारी रखें आप इनसे संपर्क करें और अपनी प्रोफाइल ऑडिशन वीडियो भेजें
9. Panchmi ghabri casting इस कास्टिंग कंपनी से भी आप काम मांग सकते हैं और अपना फिल्मों में हीरो बनने का सपना पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल और ऑडिशन वीडियो भेजनी होगी उन्हें ईमेल करना होगा इंस्टाग्राम पर उन्हें मैसेज करके आप संपर्क भी कर सकते हैं।
10 Asha Films Casting -यह कास्टिंग कंपनी विज्ञापन कास्टिंग कंपनी भी है आप जो बड़े-बड़े टीवी पर विज्ञापन देखते हैं वह यही कास्टिंग कंपनी करती है तो बच्चों के लिए उनके माता-पिता इस कास्टिंग कंपनी से संपर्क कर सकते हैं और छोटे-छोटे बच्चों को विज्ञापन में आने का एक बेहतरीन अवसर मिल सकता है।
11. यशराज फिल्म्स भी ऑनलाइन ऑडिशन मांगता है बालाजी टेली फिल्म शारदा सिनेमैटिक सोनी टीवी नेटफ्लिक्स आदि ऐसी कंपनियां है जो ऑनलाइन ऑडिशन भी आमंत्रित करती हैं।
खुद से प्रयास करें – मुंबई में टीवी सीरियल के सभी प्रोडक्शन हाउस ऑफिस जाकर पूछना चाहिए कि मैं एक्टर हूं और मुझे काम चाहिए वहां मौजूद कास्टिंग डायरेक्टर के असिस्टेंट आपको बताएंगे कि किसी टीवी सीरियल का ऑडिशन चल रहा है या होने वाला है और कहां किस समय ऑडिशन होगा । वह आपसे सवाल करेंगे कि आपने पहले कहीं किसी सीरियल में काम किया है या नहीं किया है अगर अपने काम नहीं किया है तो बिना डरे आप बताएं कि आप एक्टर हैं यह मेरी पूरी डिटेल है यदि उन्हें रिक्वायरमेंट होगी तो ऑडिशन के बाद या स्क्रीन टेस्ट के बाद आपको काम मिलेगा।
सबसे महत्वपूर्ण बात- एक महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जब काम मांगने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस जाते हैं बिना किसी संपर्क के बिना किसी पहचान की तो हो सकता है बाहर खड़ा दरबार या सिक्योरिटी गार्ड आपके अंदर जाने से रोके तो उसको स्पष्ट रूप से बताएं कि आप एक एक्टर हैं और ऑडिशन के लिए आए हैं घबराएं नहीं डरे नहीं ना ही नर्वस हो बल्कि मजबूती से कहें याद रखें कि आप एक एक्टर हैं और आप उसे भी मजबूती के साथ बताएं कि आप एक एक्टर हैं आपको प्रोडक्शन हाउस में जाने और बात करने में आसानी होगी आपको काम भी मिलेगा ।
हाल में एक साक्षात्कार में मशहूर अभिनेता सी एच लियाओ बाॅलीवुड यात्रा को बताते हैं कि वह खुद मुंबई के सभी प्रोडक्शन हाउस में काम मांगने जाया करते थे और उन्हें भी दरवान या सिक्योरिटी गार्ड दरवाजे से भगाने की कोशिश करता था लेकिन वह उससे बहस तक कर लेते थे कि मैं एक एक्टर हूं कोई चोर नहीं एक वाकया सुनाते हुए वह कहते हैं कि निर्माता जेपी दत्ता के ऑफिस जब मैं और मेरे एक दोस्त पहुंचे और मेरे दोस्त ने उनसे ऑडिशन के बारे में पूछा तो जवाब मिला कास्टिंग हो चुकी है तो हम दोनों वापस आने के लिए मुड़े तभी कास्टिंग के डायरेक्टर के उसे सहायक ने मुझे रोका और कहा कि रुको चाइनीस कास्टिंग अभी बाकी है उन्होंने मुझे दरवाजे से ही पूछा कि क्या आपको चाइनीस आती है मैंने कहा हां आती है उन्होंने कहा चीनी गिनती बोल कर बताओ मैं बोलकर बताया फिर उन्होंने मेरा नंबर लिया और अगले दिन बुलाया मैं विश्वास नहीं कर सकता था अगले दिन मुझे सीधे मशहूर निर्देशक जेपी दत्ता के सामने बैठा दिया गया और मुझे फिल्म पलटन के मुख्य विलेन के रूप में सेलेक्ट कर लिया गया तो कहने का मतलब यह है कि आप ऑडिशन देने सभी प्रोडक्शन हाउस जाएं अगर आप मुंबई में रहते हैं आप बिल्कुल यह न सोचे कि काम मिलेगा या नहीं मिलेगा कोशिश करने से पीछे ना हटे आप जरूर कामयाब होंगे और आप एक सफल एक्टर भी बन पाएंगे।
एक एक्टर को रिजेक्शन की आदत भी डालनी चाहिए – अभिनेता सी एच लियाओ ने बालीवुड यात्रा से बात करते हुए आगे बताया कि एक्टिंग एक प्रैक्टिसिंग आर्ट है जिसमें एक कलाकार जितना काम करता है उतना ही निखरता जाता है उसका अनुभव बढ़ता जाता है अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है खास तौर पर उनके लिए जो छोटे शहरों और गांव से आते हैं मुंबई में फिल्मी सफर की शुरुआत स्ट्रगल से भरी होती है एक्टर बनना इतना आसान नहीं होता जितना हम समझते हैं कड़ी मेहनत करना होती है कई प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाना पड़ता है अपनी तस्वीर और डिटेल्स उन्हें भेजना होती है सैकड़ो ऑडिशन देना होते हैं और फिर उसके बाद रिजेक्शन भी झेल होता है और फिर एक दिन ऐसा आता है कि आपका फोन की घंटी बजती है और काम मिल जाता है लेकिन एक बात ध्यान रखें रिजेक्शन को कभी भी दिल पर ना लें बिना परिणाम सोचे आप मेहनत करते जाइए जब आप एक एक्टर के रूप में किरदार निभा रही होते हैं तो वहां आत्मविश्वास के साथ-साथ हुनर काम आता है आपको अपने एक्ट का बेहतर प्रदर्शन करना होता है तो हिम्मत नहीं हर आगे बढ़े आप जरूर एक सफल एक्टर बन पाएंगे कोशिश करते रहें।
नोट – अगर आप फिल्मों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं एक्टर बनना चाहते हैं फिल्म लेखक बनना चाहते हैं फिल्म मेकर बनना चाहते हैं सिंगर बनना चाहते हैं मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं या कास्टिंग डायरेक्टर बनना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि कैसे और कहां से शुरू करना चाहिए आप एक न्यू कमर है तो घबराइए नहीं बॉलीवुड यात्रा अब आपके साथ है हम आपको अपने लिखे लेखों के जरिए बताएंगे कि आप कैसे फिल्म जगत में अपना कैरियर बना सकते हैं आप सभी आर्टिकल्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी हम पूरा रिसर्च करके विश्वास नहीं है लेख के माध्यम से और फिल्म जगत में काम कर रही स्थापित बड़े एक्टर्स से अर्जित जानकारी के आधार पर यह लेख लिखकर आप सभी के लिए उपलब्ध कराते हैं तो बने रहिए आप आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा के साथ। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमें Bollywoodyatraa@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।