बड़ी बहन यास्मीन की गोद में बीता सलमान खान का बचपन
बहुत कम ही लोग जानते हैं कि अभिनेता सलमान खान और मोहम्मद रफी साहब का गहरा रिश्ता है मोहम्मद रफी की बहु यास्मीन खालिद रफी सलमान खान की बड़ी बहन हैं बचपन में सलमान खान यास्मीन की गोद में खेलकर पले बढ़े। यास्मीन मिर्जा सलीम खान की भांजी है वह सलीम खान की बहन सुरैया बानों की बेटी है सुरैया बानों का निकाह उनके पिता अब्दुल रशीद खान साहब ने भोपाल के एक बड़े बिजनेसमैन हमीद मिर्जा से किया था हमीद मिर्जा ने ही अंग्रेजी शासनकाल में इंदौर का एयरपोर्ट निर्माण कार्य का ठेका लिया था और उन्होंने बेहतरीन ढंग से निर्माण कार्य कराया था। यास्मीन मिर्जा सलमान खान के इंदौर मध्यप्रदेश वाले घर में ही रहती थी तब सलमान खान की उम्र उस समय लगभग एक- दो साल की थी और सलमान खान की देखरेख का जिम्मा यास्मीन मिर्जा के पास ही था यास्मीन मिर्जा सलमान खान का खूब ख्याल रखती थी एक मां की तरह ही उन्होंने सलमान खान को बड़ा किया।
सलीम खान की बहन सुरैया मिर्जा
मशहूर लेखक सलीम खान की बहन सुरैया मिर्जा है सलीम खान सात भाई बहनों में सबसे छोटे भाई हैं उनके बचपन का नाम डुल्लू है सलीम खान के पिता अब्दुल रशीद खान साहब अंग्रेजी शासन काल में एक बड़े पुलिस अधिकारी थे। सुरैया मिर्जा का निकाह भोपाल मध्य प्रदेश के एक बड़े बिजनेसमैन हमीद मिर्जा से हुआ लेकिन उन्होंने कुछ साल बाद दूसरा निकाह कर लिया जिससे नाराज सलीम खान साहब की बहिन सुरैया मिर्जा अपने पिता के घर इंदौर मध्यप्रदेश में रहने लगी । सलीम खान साहब जब एक कामयाब फिल्म लेखक बन गए तब तक उनकी भांजी यास्मीन मिर्जा बड़ी हो चुकी थी और उन्होंने ने ही मशहूर गायक मोहम्मद रफ़ी साहब के बेटे खालिद रफी के साथ यास्मीन मिर्जा के निकाह की बात की और निकाह हो गया रफी साहब बारात लेकर इंदौर मध्यप्रदेश आये थे। यास्मीन मिर्जा निकाह के बाद अपने पति के घर इंग्लैंड चली गई आज भी वह इंग्लैंड में है ।
छोटे भाई सलमान खान से मिलना
वैसे तों वह जब मुंबई आती है तो अपने मामू सलीम खान के घर मिलने जाती है उनका जब भी भारत आना होता है सलीम खान साहब और उनके परिवार से मुलाकात करती है 21 सितंबर 20217 को सलमान खान लंदन पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी बड़ी बहन यास्मीन खालिद रफी से मुलाकात की और उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई ।
यास्मीन रफी और यास्मीन खालिद रफी
बहुत कम लोग जानते हैं कि यास्मीन रफी मोहम्मद रफी की बेटी का भी नाम है और उनकी बहु का नाम भी यास्मीन है दरअसल मोहम्मद रफी के सात बच्चे थे जिनमें चार बेटे सईद रफी, खालिद रफी, हामिद रफी, शाहिद रफी और तीन बेटीयां परवीन अहमद, नसरीन अहमद, यासमीन अहमद। मोहम्मद रफी के दूसरे बेटे खालिद रफी से सलमान खान की बुआ की बेटी यासमीन मिर्जा का विवाह हुआ है वहीं मोहम्मद रफी साहब की सबसे छोटी बेटी का नाम भी यासमीन है इसलिए बहुत सारे लोगों लगता है कि यासमीन खालिद रफी उनकी बेटी है लेकिन ऐसा नहीं यासमीन खालिद रफी उनकी दूसरे नंबर की बहू है हालांकि रफी साहब यासमीन खालिद रफी को अपनी बेटी से भी ज्यादा प्रेम करते थे वह उनकी फेवरेट बहू है।
FAQ.
मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि कब है?
मशहूर दिवंगत गायक मोहम्मद रफ़ी साहब की पुण्यतिथि 31 जुलाई 1980 को है ।
1.मोहम्मद रफी की बेटी का नाम क्या है?
मोहम्मद रफी की बेटी का नाम परवीन अहमद, नसरीन अहमद और यासमीन अहमद है
2.मोहम्मद रफी की कितनी पत्नियां थीं?
मोहम्मद रफी की दो पत्नियां थीं पहली बशीरा बीबी और दूसरी बिल्किस बानो थी।
3.सलीम ने कितनी शादियां की?
सलीम खान ने दो शादियां की पहली सुशीला चरक से दूसरी मशहूर अभिनेत्री हेलेन से की थी ।
4.मोहम्मद रफ़ी कितने साल जिए?
मशहूर गायक मोहम्मद रफ़ी साहब 55 साल जिए उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से 31 जुलाई 1980 को हो गया था ।
5.सलमान खान का प्रॉपर गांव कौन सा है?
सलमान खान का मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले हैं इंदौर के पलासिया चौराहे पर उनका घर खान कंपाउंड से मशहूर है ।