फिल्म सिकंदर की दोहरी भूमिका के लिए सलमान खान लिए एक्शन सीन फाइट सीन करेंगे शूट
साजिद नाडियाडवाला वाला बैनर ताली निर्मित अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर दर्शकों पर शासको में जबरदस्त उत्साह है इस फिल्म को लेकर कई बड़ी-बड़ी जानकारियां सामने आती रहती हैं हर किसी की नजर सिकंदर की नई अपडेट पर लगी रहती है सलमान खान की आधिकारिक घोषणा के बाद से ही फिल्म को लेकर कई अपडेट भी सामने आती रही है ऐसे में सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। खबर है कि निर्माता ने फिल्म सिकंदर के एक्शन सीन को ओरिजिनल और धांसू फिल्म बनाने के लिए 10000 पिस्टल और गोलियां ऑर्डर कर मंगवाए गए हैं यह सीन 26 अगस्त से मुंबई के चित्रकूट मैदान में फिल्माना शुरू हो जाएगा इन एक्शन सीन की शूटिंग करने के लिए निर्माता ने 40 दिन का शूटिंग शेड्यूल की योजना तैयार की है जानकारी यह भी सामने आई है कि सलमान खान की इस फिल्म की कहानी एक फ्रेश कंटेंट है फिल्म में सलमान खान की दोहरी भूमिका अदा करते दिखेंगे यह एक रोमांटिक और रोमांचित करने वाली भूमिका होगी।
रीमेक नहीं ओरिजिनल है सिकंदर की कहानी
सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर एक नई और फ्रेश कहानी है फिल्म की ऑफीशियली घोषणा के बाद मार्केट में अफवाहों का बाजार गर्म हुआ था कि सिकंदर एक रीमेक
फिल्म है लेकिन अब खबर है कि सलमान खान की बहु प्रतीक्षित इस फिल्म की कहानी एकदम नई है यह रीमेक फिल्म नहीं है सलमान खान का स्टारडम और दर्शकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए सिकंदर की ओरिजिनल कहानी लिखी गई है खास बात यह है कि फिल्म में सलमान खान की दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगी जिसमें एक किरदार प्रेजेंट में बिजनेसमैन का है जो बहुत ही शांत और ठंडे दिमाग से काम करने वाला है तो वहीं दूसरा किरदार किक फिल्म के डेविल की तरह यंग होगा ।
सिकंदर में डी- एजिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग
आज का दौर टेक्नोलॉजी का है ऐसे में सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर में डी- एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है सलमान खान को 20 से 25 साल पीछे उन्हें यंग दिखने के लिए मेकअप और बीएफएस पर बेहतरीन काम किया जा रहा है इस कार्य के लिए योग्य कौशल और अनुभवी इंटरनेशनल आर्टिस्ट की सेवाएं निर्माता ले रहे हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की सलमान खान की यह फिल्म सिकंदर कितनी मनोरंजन और आकर्षक होगी।
मल्टीपल विलेन के साथ एक्शन सीक्वेंस
सलमान खान की फिल्म है तो जाहिर सी बात है एक्शन सीन होगा ही और जबरदस्त बनाने की खास तैयारी भी है फिल्म की शुरुआत में सलमान खान एक वाटर सीक्वेंस करते नजर आएंगे इसके साथ ही सलमान हवा में प्लेन के अंदर एक्शन करते बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे इस एक्शन सीन को हॉलीवुड के मिशन इंपॉसिबल कलाकारों ने सिकंदर सलमान के लिए खास तौर से डिजाइन किया है जिसमें सलमान खान दो दो बड़े दमदार विलन से भरते दिखाई देने वाले हैं सिकंदर की पहली भारत एक ऐसे शक्तिशाली विलन से होगी जिसका किरदार सत्यराज निभा रहे हैं तो दूसरा खूंखार विलेन सत्यराज का बेटा होगा जिसका किरदार प्रतीक बब्बर निभा रहे हैं। वही रश्मिका मंडाना सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी फिल्म ईद 2025 में सिनेमाघर में रिलीज होगी इस फिल्म को और मुर्गा डांस डायरेक्टर कर रहे हैं साल 2019 में सलमान खान और साजिद नाडियावाला की फिल्म भारत रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का स्टारडम साथ में आसमान पर था लॉकडाउन के बुरे दौर के बाद अब सलमान खान की फिल्म ईद 2025 में उनके उसे स्टेडियम का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आने वाली है।
सिकंदर का रीमेक है?
सलमान खान की फिल्म सिकंदर रीमेक फिल्म नहीं है एक फ्रेश लिखी कहानी है जिसमें सलमान खान की खास तरह भूमिका है ।
सलमान खान के पिता सलीम खान की उम्र कितनी है?
सलमान खान के पिता मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान की उम्र 89 साल 9 माह है उनका जन्म 24 नवम्बर 1935 इन्दौर, मध्य प्रदेश में हुआ है
सलमान खान शिया है या सुन्नी?
सलमान खान के पिता सलीम खान का धर्म मुस्लिम है उनके पिता सुन्नी सलीम खान है सलीम खान सुन्नी हनफी फिक्ह का पालन करते हैं। सलमान खान एक धर्मनिरपेक्ष सोच वाले हैं वह सभी धर्मों को मानने वाले भारतीय हैं ।
सलमान खान का हमशक्ल कौन है?
सलमान खान के हमशक्ल शान घोष है जो जूनियर सलमान खान के नाम से मशहूर है शान घोष का पूरा नाम शांतनु घोष है वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं ।
सलमान खान में सबसे बड़ा कौन है?
सलमान खान खुद सबसे बड़े है बाकी सभी भाई बहन उनसे छोटे हैं।
आप भी सलमान खान की सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें सलमान खान और बाॅलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिए आपके अपने बालीवुड यात्रा डांट काॅम पर।