सलमान खान की आने वाली फिल्मों की ताजा अपडेट
सलमान खान की आने वाली फिल्मों में सबसे पहला नाम आता है साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर जो ईद 2025 में रिलीज होगी इस फिल्म की शूटिंग में सलमान खान कर रहे हैं। दूसरी फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म द बुल 2026, तीसरा साउथ के दिग्गज निर्देशक एटली कुमार की दो फिल्में जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं पांचवीं फिल्म निर्माता अरबाज खान की दबंग 4, छठवीं फिल्म साजिद नाडियाडवाला की किक 2 और सातवीं फिल्म यशराज बैनर की टाइगर वर्सेज पठान आने वाली फिल्में हैं
सलमान खान बाॅलीवुड के मेगास्टार है सलमान खान एक ऐसे सुपरहिट फिल्म स्टार है जो फिल्मों में आते हैं तो बाॅक्स आॅफिस पागल हो जाता है और जब टीवी पर आते हैं तो की आर पी पागल हो जाती है सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान के दुनियाभर में कई फैंस हैं जिन्हें सलमान खान की फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार रहता है सलमान खान भी अपने फैंस को ईद पर तोहफा देने अपनी मनोरंजक उपहार में लाते हैं लेकिन साल 2024 में सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई अब साल 2025 से फिर से बाक्स आॅफिस पर अपना राज करने आने वाले हैं सलमान खान की आने वाली फिल्मो के बारे में आप इस लेख में विस्तार से जानेंगे तो सबसे पहले…..
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर ईद 2025 – साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर में सलमान खान काम कर रहे हैं इस शूटिंग भी चल रही है यह फिल्म ईद के पाक त्योहार 2025 के अवसर पर रिलीज होगी। सिकंदर का निर्देशन ए. आर. मुरूगडाॅस कर रहे हैं निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान के बनने वाली फिल्म अब तक सुपरहिट साबित हुई है और अब एक बार फिर से सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला के साथ कर्मशियल हाथ मिलाया है। इस फिल्म सलमान खान के अपोजिट अभिनेत्री रश्मिका मंदाना मुख्य हीरोइन का किरदार निभाएंगी यह पहली बार है जब रश्मिका और सलमान एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म सिकंदर की एक और खासियत है कि इस फिल्म में तीन विलन हैं बाहुबली फेम अभिनेता सत्यराज मुख्य विलन के तौर पर सलमान खान के साथ भिड़ते नजर आने वाले हैं ।
करण जौहर की फिल्म द बुल – मेगास्टार सलमान खान और निर्माता करण जौहर 25 साल बाद फिर से एक फिल्म में काम करेंगे जिसका नाम द बुल रखा गया है खबरों के अनुसार यह फिल्म एक बायोग्राफी फिल्म है जो असली जिंदगी पर आधारित फिल्म है जिसमें 1988 के मालदीव हमलों को दिखाया जायेगा। सलमान खान और करण जौहर 26 साल बाद एक लंबे समय के बाद एक फिर काम कर रहे हैं इससे पहले दोनों ने फिल्म कुछ कुछ होता है 1998 में एक साथ काम किया था। रियल लाइफ स्टोरी पर बनने वाली फिल्म द बुल में सलमान खान एक पैरामिलिट्री अफसर का किरदार निभाते दिखेंगे । इस फिल्म में मालदीव में हुए आतंकी हमलों को दिखाया जायेगा।
साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म –साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे देने वाले निर्देशक एटली कुमार सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं खबर है कि एटली कुमार के पास दो फिल्में हैं जिनमें एक तो सलमान खान के साथ भव्य निर्माण करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी फिल्म जो है वह दो मुख्य किरदार फिल्म है जिसमें सलमान खान और रणवीर सिंह के साथ बनाने की योजना है इसके लिए काम चल रहा है एटली कुमार सलमान खान और रणवीर सिंह को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। सलमान खान की एक्शन फिल्म जो एटली कुमार ने फाइनल कर ली । निर्देशक एटली कुमार की फिल्म जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं इस फिल्म को सन पिच्चर्स प्रोड्यूस करने वाला है यह एक मेगा बजट फिल्म होगी इस फिल्म पटकथा के काम में एटली कुमार व्यस्त हैं इसलिए इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2025 से शुरू होगी और वर्ष 2026 में रिलीज होगी।
निर्माता अरबाज खान की दबंग 4-
सलमान खान की सबसे बड़ी हिट मानी जाने वाली फिल्म दबंग का चौथा भाग बनाने की योजना है फिल्म दबंग साल 2010 में ब्लागबस्टर साबित हुई थी इसके दो अन्य भाग दबंग 2 और दबंग 3 ने बाक्स आॅफिस पर बम्पर कमाई की थी वहीं अब दबंग 4 भी बनने जा रही है निर्माता अरबाज खान ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है उन्होंने कहा था कि सलमान खान का दबंग 4 बनाने का मन है अरबाज खान और सलमान खान अपने वर्तमान प्रोजेक्ट में बिजी हैं जैसे ही समय मिलेगा हम दबंग 4 पर काम शुरू कर देंगे इसके पहले खबर आई थी कि फिल्म दबंग 4 कहानी तिग्मांशु धूलिया लिख रहे हैं। लेकिन तिग्मांशु की कहानी सलमान खान को पसंद नहीं आई ।
किक 2- साल 2014 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म किक के सीक्वल का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है इस फिल्म के रिलीज के कुछ समय बाद किक 2 बनाये जाने की घोषणा हुई थी फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने जुलाई 2023 में किक 2 के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा था कि कहानी तैयार हैं सलमान खान भी कहानी सुनकर राजी है लेकिन इसके आने में अभी समय है इस फिल्म के निर्माण के लिए वह एक बेहतरीन समय अवसर और बड़े स्केल की जरूरत है फिलहाल साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर के निर्माण में लगे हुए हैं संभवत इस फिल्म के रिलीज के बाद ही किक 2 पर काम शुरू हो पाएगा।
टाइगर वर्सेज पठान-
सलमान खान की आगामी फिल्म की लिस्ट में टाइगर वर्सेज पठान भी शामिल हैं सलमान खान का टाइगर किरदार और शाहरुख खान का पठान किरदार दोनों फिल्मों को मिलाकर एक नया मनोरंजन मसाला दर्शकों को पेश करने की एक बेहतरीन योजना है यशराज बैनर की फिल्म एक था टाइगर सलमान खान ब्लागबस्टर फिल्म है इसके दो सीक्वल भी सुपरहिट साबित हुए साल 2023 में सलमान खान फिल्म टाइगर 3 लेकर आये थे जो बाक्स आॅफिस पर सफल फिल्म रही है इस फिल्म में शाहरुख खान की अतिथि भूमिका निभाई थी और शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान ने टाइगर की अतिथि भूमिका अदा की थी ।जिसे देख फैंस काफी खुश हुए थे इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है।साल 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है। जो साल 2026 में रिलीज होने की संभावना है।