क्या अलवीरा खान सलमान की सगी बहन है
अलवीरा खान सलमान खान की सगी बहन है सलमान खान चार भाई बहन हैं सबसे बड़े सलमान खान अरबाज खान और सोहैल खान। लेकिन जन्म तारीख के हिसाब से चारो भाई बहन में कौन सबसे बड़ा है आइए जानते हैं तो सलमान खान सबसे बड़े भाई है जिनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था उनकी उम्र 58 वर्ष छः महीने है अरबाज खान दूसरे नंबर के भाई हैं जिनका जन्म 4 अगस्त 1967 को हुआ था अरबाज खान की उम्र 57 साल है तीसरे नंबर पर बहन अलवीरा खान है जिनका जन्म 13 दिसंबर 1969 को हुआ था अलविरा की उम्र 55 साल छः माह है ,सबसे छोटे भाई है सोहेल खान जिनका जन्म 20 दिसंबर 1970 को हुआ था उनकी उम्र 54 वर्ष छः महीने है। हालांकि सलमान खान की एक बहन और है अर्पिता खान । जिसे सलमान खान के पिता सलीम खान ने गोद लिया था।सलमान खान के सभी भाई बहनों में आपस में गहरा प्रेम है। सलमान खान के सभी भाई बहन फिल्म जगत में अपने अपने क्षेत्र में स्थापित कलाकार हैं। और उनके बच्चे भी अब हिन्दी सिनेमा जगत में अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाते हुए स्थापित होने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
सलमान खान की बहन अलवीरा पेशे से फैशन डिजाइनर है – अलविरा खान पेशे से एक फैशन डिजाइनर है उन्होंने अभिनेता अभिनेत्री के फिल्मों में उपयोग किए जाने वाले कपड़ों डिजाइन कर अपने करियर की शुरुआत की थी। अलविरा कई बड़ी फिल्मों की फैशन डिजाइनर रही है सलमान खान के बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग के कपड़े भी अलविरा खान ने ही डिजाइन किए हैं बाद में वे फिल्म निर्माता भी बन गई और उन्होंने बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया अलविरा खान की शादी अभिनेता अतुल अग्निहोत्री से हुई जिससे उन्हें एक बेटी अलिजेह अग्निहोत्री और एक बेटा आयान भी है। एलिजा ने हाल ही में फिल्म फर्रे के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
सलीम खान अतुल अग्निहोत्री से मिलकर बोले तुम मुझे भी पसंद हो – सलमान खान की फिल्म जागृति के सेट से अतुल अग्निहोत्री और अलविरा खान की लवस्टोरी शुरू हुई थी दोनों को लगा कि वह एक दूसरे के लिए बने हैं फिर अलविरा ने अतुल अग्निहोत्री को सलमान खान से मिलवाया और वे राजी हो गए इसके बाद अलविरा ने अतुल को अपने घर बुलाया पिता सलीम खान से मिलाया तो उन्होंने अतुल अग्निहोत्री से कहा तुम मुझे भी पसंद हो। और सलीम खान ने साल 1996 में अलविरा खान का कन्यादान कर दिया। अतुल अलविरा दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए। सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री ने साल 1995 में आई फिल्म वीरगति में साथ काम किया है इसके साथ ही फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में भी दोनों अभिनेता जीजा साले ने बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन किया था।
क्या आप जानते हैं सलमान खान की उम्र कितनी है और सलमान खान का बर्थडे कब आता है
अतुल अलविरा दोनों एक साथ ऐसे बिताते थे समय –
गोविन्दा की फिल्म राजा भैया के निर्माता मान सिंह ने अपनी एक किताब में लिखा कि अतुल अग्निहोत्री जिस फिल्म में काम करते उसमें फैशन डिजाइनर अलविरा अग्निहोत्री होती थी दोनों ज्यादा से ज्यादा वक्त एक साथ बिताने के लिए साथ साथ काम किया करते थे। यदि कोई निर्माता अलविरा खान को डिजाइनर के रूप में फिल्म में काम करने मौका नहीं देता था तो अतुल उस फिल्म में काम करने से मना कर देते थे। वह अलविरा के इतने दीवाने हो गए थे।
बाॅलीवुड की मशहूर सफल फैशन डिजाइनर और निर्माता अलविरा खान अग्निहोत्री – अलविरा खान एक बेहतरीन फैशन डिजाइनर है उन्होंने फिल्मों के साथ साथ की सेलेब्रिटियों की कपड़ों को डिजाइन किया है जिसमें शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का भी नाम शामिल हैं हालांकि अलविरा खान ने अपने फिल्मी करियर की ओपनिंग सलमान खान की फिल्म जागृति से की थी जिसमें उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया लेकिन उन्हें पोशाक डिजाइनर के तौर पर हिन्दी सिनेमा में पहचान मिली। अलविरा खान अग्निहोत्री ने पोशाक डिजाइन करने के साथ ही अपने पति के साथ मिलकर फिल्म निर्माण का भी काम शुरू किया उन्होंने साल 2008 फिल्म नमस्ते से निर्माता के रूप में भी बालीवुड में कदम रखा। बाॅडीगार्ड 2011 की भी निर्माता बनी। इसके बाद वर्ष 2014 में फिल्म ओ तेरी का निर्माण किया। 2016 में आई सलमान खान की फिल्म सुल्तान में अलविरा खान ने कपड़े डिजाइन किए थे जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए स्टारडस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।साल 2019 में आई फिल्म भारत में साजिद नाडियाडवाला के साथ इस सुपरहिट फिल्म का निर्माण किया। वही साल 2023 में उन्होंने फिल्म फर्रे का निर्माण किया जिसमें उन्होंने अपनी बेटी अलिजेह अग्निहोत्री को बतौर अभिनेत्री लांच किया यह उनकी पहली फिल्म बनी हालांकि यह फिल्म बाक्स आॅफिस पर असफल मानी गई। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर 2011और 2023 में रिलीज टाइगर 3 में भी अलविरा खान ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है ।
1.सलमान खान की असली बहन कौन है
सलमान खान की असली बहन अलविरा खान अग्निहोत्री है जो उनसे उम्र में चार साल छोटी है।
2.अलवीरा खान का सलमान से क्या संबंध है
अलविरा खान सलमान खान की सगी छोटी सिस्टर है दोनों में सगे भाई बहन का संबंध है दोनों में गहरा प्रेम भी है
3.सलमान खान का सगा भाई कौन है
सलमान खान के दो सगे छोटे भाई हैं अरबाज खान और सोहैल खान है सलमान खान की तरह दोनों ही फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं लेकिन सलमान खान के बराबर सफल नहीं है।
4.सलमान खान का दूसरा भाई कौन है
सलमान खान का दूसरा भाई अरबाज खान है जिसने उनके साथ फिल्म दबंग, हैलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या में अभिनय किया था।
5.सलमान का सबसे छोटा भाई कौन है
सलमान खान का सबसे छोटा भाई सोहेल खान है जिसने उनके साथ फिल्म मैने प्यार क्यों किया और वीर में जबरदस्त एक्टिंग की थी।
6.अतुल अग्निहोत्री का सलमान खान से क्या संबंध है
अतुल अग्निहोत्री सलमान खान के बड़े बहनोई है अतुल अग्निहोत्री का विवाह उनकी बहन अलवीरा खान से हुआ सलमान खान फिल्म वीरगति और हम तुम्हारे हैं सनम में अभिनय करते भी दिखाई दिये थे।
7.अलीजेह अग्निहोत्री का सलमान खान से क्या संबंध है
अलिजेह अग्निहोत्री सलमान खान की लाडली सबसे बड़ी भांजी है अलिजेह अग्निहोत्री सलमान खान की बहिन अलविरा खान अग्निहोत्री और बहनोई अतुल अग्निहोत्री की बेटी है और एक नई फिल्म अभिनेत्री हैं जिसने 2023 में रिलीज फिल्म फर्रे से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।
हमारे वेबसाइट पेज पर आने के लिए आपका धन्यवाद कृपया इस पेज को अपने दोस्त और पार्टनर के पास शेयर करें और मजेदार कंटेंट्स के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज जाएं । आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं।
और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।
Its interesting…great