वाॅर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर धमाकेदार एक्शन करते नजर आए

रितिक रोशन की बहु प्रतीक्षित फिल्म वॉलपेपर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है इसमें रितिक रोशन के साथ साउथ की दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर नजर आ रहे हैं व्हाट टू का इंतजार फैंस को लंबे समय से है और अब इस फिल्म का ट्रेलर आज 25 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया गया है जिसमें रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं दोनों का टकराव और फाइट सीन जबरदस्त है ट्रेलर में आशुतोष राणा भी एक अहम भूमिका निभाते दिखे हैं।

ट्रेलर में रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिल रहा है दोनों ही सुपरस्टार इस जंग में एक दूसरे पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं जैसे ही शब्द तू का ट्रेलर रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर भारी तबाही मचा दी है और कमेंट की जमकर बाढ़ आ गई है यूजर्स ट्रेलर के फाइट सीन की तारीफें कर रहे हैं दर्शकों को ट्रेलर पसंद आ रहा है। ट्रेलर में रितिक रोशन की दमदार डायलॉग बोलते नजर आए मैं शपथ लेता हूं मैं अपना नाम अपनी पहचान अपना घर परिवार सब त्याग कर एक साया बन जाऊंगा एक गुमनाम बेनाम साया मैंगो बलिदान दूंगा जिसका कोई गवाह नहीं होगा। वहीं जूनियर एनटीआर भी वर 2 के ट्रेलर में बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी करते नजर आए मैं शपथ लेता हूं मैं वह सब करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता जो जंग कोई नहीं लड़ सकता वो मैं लडूंगा मैं सिर्फ इंसान नहीं एक घातक हथियार हूं जंग का। या तो मारूंगा या मारूंगा।
कबीर यानी रितिक रोशन इस फिल्म में कबीर का किरदार प्ले कर रहे हैं जो अपने देश के लिए ऐसे मिशन पर निकल चुके हैं जिसमें वह अपना नाम पहचान परिवार सब कुछ पीछे छोड़ कर के गुमनाम सैया बना चुके हैं वहीं रो में एक और एजेंट है जिसका नाम विक्रम है जो अपने देश के लिए हर जंग लड़ेगा ऐसी जंग जो कोई और नहीं लड़ सकता । वही आशुतोष राणा भागवत गीता का स्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन को पढ़ते हुए नजर आए हैं।

यशराज फिल्म का स्पाई यूनिवर्स अपनी अगली फिल्म वार 2 लेकर बड़े पर्दे पर आ रहा है जिसका नाम है जिसमें रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में है इसके पहले ही स्पाई यूनिवर्स टाइगर 3 और पठान लेकर बॉक्स ऑफिस पर आया था जो टिकट काउंटर पर सफलतम फिल्में साबित हुई थी और अब एक बार फिर वार 2 लेकर आया है ट्रेलर में कियारा आडवाणी बतौर अभिनेत्री नजर आ रही है यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को हिंदी तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
वार 2 की स्टार कास्ट
- निर्माता- आदित्य चोपड़ा
- निर्देशक -अयान मुखर्जी
- रिलीज दिनांक – 14 अगस्त 2025
- संवाद -अब्बास टायर वाला
- कलाकार- ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर ,आशुतोष राणा, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर।
- संगीत- प्रीतम
- कंपनी – यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स।
1.वार 2 कब आएगा?
वार 2 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हो रही है।
2.वार 2 में खलनायक कौन था?
वार 2 का ट्रेलर देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जूनियर एनटीआर खलनायक की भूमिका में है वही रितिक रोशन मुख्य हीरो है और कियारा आडवाणी मुख्य हीरोइन है।
नोट – आपको वार 2 का ट्रेलर कैसा लगा आप इस फिल्म के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।