टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन में इतना हो गया

Rate this post

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन में इतना हो गया

 

 

Tiger Shroff or Sanjay Dutt ki film Baaghi 4 ka box office collection 5 din me itna Ho Gaya
Tiger Shroff or Sanjay Dutt ki film Baaghi 4 ka box office collection 5 din me itna Ho Gaya

 

 

 

टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म बागी 4 ,5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त भी लीड रोल निभाने बड़े पर्दे पर दिखाई दिए हैं यह फिल्म बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है बागी 4 में टाइगर ने राॅनी की भूमिका निभाई है राॅनी जो एक रेल दुर्घटना से बच निकलता है लेकिन उसे उसे लड़की की याद सताती है जिससे वह प्यार करता है जिसे मैं शायद इस बड़ी दुर्घटना में खो चुका है सबको यही लगता है कि राॅनी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है उसके करीबी लोगों का यह सवाल है कि उसका प्यार सिर्फ भ्रम है या हकीकत। बागी 4 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है इसमें टाइगर श्रॉफ ,हरनाज संधू और संजय दत्त का चौंकाने आने वाला एक्शन है इस फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है हालांकि बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 ने बेहतरीन ओपनिंग ली है।

 

 

Tiger Shroff or Sanjay Dutt ki film Baaghi 4 ka box office collection 5 din me itna Ho Gaya
Tiger Shroff or Sanjay Dutt ki film Baaghi 4 ka box office collection 5 din me itna Ho Gaya

 

 

बागी 4 का 5 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- ए. हर्ष के निर्देशन में बनी फिल्म बागी 4 ने पहले दिन 13 .20 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग ली थी वही फिल्म ने दूसरे दिन 11. 24 करोड रुपए का व्यापार किया है तीसरे दिन यानी रविवार के दिन भी बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का जलवा बरकरार रहा है और फिल्म ने टिकट खिड़की पर 12.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया इसके बाद बागी 4 सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है चौथे दिन बाकी फोन नहीं 5 .40 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के मुताबिक बागी 4 ने अब तक 39.75 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है नडियाडवाला ग्रैंडसन ने बागी 4 का 5 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट जारी की है नडियाडवाला के अनुसार बागी 4 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 47.24 करोड रुपए का कारोबार किया है वहीं वर्ल्डवाइड 65. 74 करोड रुपए का टोटल बिजनेस कर लिया है।

 

 

Tiger Shroff or Sanjay Dutt ki film Baaghi 4 ka box office collection 5 din me itna Ho Gaya
Tiger Shroff or Sanjay Dutt ki film Baaghi 4 ka box office collection 5 din me itna Ho Gaya

 

 

 

नाडियाडवाला ग्रैंडसन के अनुसार बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर

  • पहले दिन 13. 20
  • दूसरे दिन 11.34
  • तीसरे दिन 12.60
  • चौथे दिन 5.40
  • पांचवें दिन 4.70
    टोटल कलेक्शन 47.24
    ओवर सीरीज 10 करोड़ रुपए
    वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 65.74 करोड रुपए।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक निर्माता की योजना है कि बागी 4 फिल्म 8 हफ्तों तक सिनेमा घरों में चलने के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

 

 

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म बागी 4 में टाइगर श्रॉफ संजय दत्त सोनम बाजवा और हरनाथ संधू मुख्य भूमिका में है टाइगर श्रॉफ ने जहां राॅनी का किरदार निभाया है वही संजय दत्त ने इस फिल्म में मुख्य विलेन फिल्म की भूमिका अदा की है हरनाथ संधू ने टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका का किरदार निभाया है सोनम बाजवा भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में है।

FAQ.

1.बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?

बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारतीय बाक्स आफिस पर 47.24 करोड रुपए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 65 .74. करोड़ रुपए 5 दिनों में हों गया है।

 

2.बागी 4 का बजट कितना है?

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के दमदार अभिनय से सजी फिल्म बागी 4 का बजट 80 करोड रुपए है।

 

3.बागी 4 में खलनायक कौन है?

साजिद नाडियाडवाला बैनर तले बनी फिल्म बागी 4 में संजय दत्त ने खूंखार विलेन की भूमिका अदा की है।

 

नोट – आपको टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म बागी 4 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह देख अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now