टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 रिलीज हुई कैसी है फिल्म ,क्या है रिव्यू ,आइए जानते हैं

Rate this post

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 रिलीज हुई कैसी है फिल्म ,क्या है रिव्यू ,आइए जानते हैं

 

 

Tiger Shroff ki film Baaghi4 release hui kaisi Hai film kya hai review aaiae jante Hai
Tiger Shroff ki film Baaghi4 release hui kaisi Hai film kya hai review aaiae jante Hai

 

 

साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी टाइगर श्रॉफ की बहु प्रतीक्षित फिल्म बागी 4 शुक्रवार को यानी 5 सितंबर 2025 को रिलीज हो गई है दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार उनका इंतजार आज खत्म हो गया और एक्शन ड्रामा फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म में टाइगर श्रॉफ ,संजय दत्त ,सोनम बाजवा और हरनाज संधू मुख्य रोल निभा रहे हैं वही इस फिल्म का निर्देशन कन्नड़ के मशहूर डायरेक्टर ए हर्ष ने किया है यह फिल्म साल 2016 की सुपरहिट फिल्म बागी का चौथा भाग है।

 

 

Tiger Shroff ki film Baaghi4 release hui kaisi Hai film kya hai review aaiae jante Hai
Tiger Shroff ki film Baaghi4 release hui kaisi Hai film kya hai review aaiae jante Hai

 

 

बागी 4 की कहानी- बागी 4,यह कहानी राॅनी (टाइगर श्रॉफ) की है फिल्म की शुरुआत एक बड़े हादसे से होती है जिसमें रोनी अपनी प्रेमिका को खो देता है उसकी पूरी दुनिया बदल चुकी है जो अपनी प्रेमिका की यादों में डूबा हुआ है राॅनी एक भयानक दुर्घटना से बचकर निकला है अपने ख्यालों में डूबा हुआ है कभी उसे जोरदार धमाका के दृश्य दिखाई देते हैं तो कभी किसी के अंतिम संस्कार की दृश्य दिखने लगते हैं रोनी अलीशा के प्यार में खोया हुआ है लेकिन उसके आसपास के लोगों का कहना है वह लड़की कभी थी ही नहीं। अब इसके बारे में तो रॉनी के अलावा किसी और को कुछ नहीं पता है। संजय दत्त बागी 4 में मुख्य विलेन की भूमिका में है फिल्म के आगे के हिस्से में पता चलता है कि अलीशा की पहचान मिटा दी गई है इसलिए राॅनी उसे ढूंढने निकला है और इसके बाद फिल्म की कहानी में नया मोड़ आ जाता है जिसमें चाको के अतीत की कहानी दिखाई जाती है चाकू अपनी मंगेतर अवंतिका से बहुत प्यार करता है जिसकी मृत्यु उसकी शादी के दिन हो जाती है अलीशा को देखकर उसे अवंतिका की हमशक्ल समझता है इसलिए उसकी संजय दत्त से दुश्मनी हो जाती है इस फिल्म के भारी भरकम मारधाड़ वाले एक्शन सीन रोमांचित करते हैं धोखा ,प्यार और बलिदान सब कुछ है फिल्म मनोरंजन है ड्रामा भी है और टाइगर श्रॉफ का एक्शन नहीं देखा तो क्या देखा फिर पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखनी चाहिए यदि आपको एक्शन फिल्में अच्छी लगती है तो बागी 4 एक बेहतर मनोरंजक चुनाव हो सकता है।

 

 

Tiger Shroff ki film Baaghi4 release hui kaisi Hai film kya hai review aaiae jante Hai
Tiger Shroff ki film Baaghi4 release hui kaisi Hai film kya hai review aaiae jante Hai

 

 

 

बागी पूरी एक्शन फिल्में जिसमें टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त दमदार रोल प्ले कर रहे हैं एक से बढ़कर एक स्टंट सीन दिखाए गए हैं बागी 4 में सब ने उम्दा अभिनय ने किया है संजय दत्त और सौरभ सचदेवा ने बेहतरीन अभिनय किया है सौरभ सचदेवा ने चाकू की खास बटन का किरदार निभाया है फिल्म के दूसरे पाठ में संजय दत्त यानी चाको की भी लव स्टोरी फ्लैशबैक चलता रहता है हरनाज पर फिल्माया गया यह मेरा हुसैन गीत दीपिका पादुकोण के बेशर्म रंग की हूं बहू कॉपी लग रहा है हरनाथ संधू अपनी पहली डेब्यू फिल्म में बहुत अच्छी और खूबसूरत लग रही हैं वही सोनम बाजवा भी कमाल का अभिनय करते दिखती हैं श्रेयस तलपड़े कुछ अलग करते दिखाई दिए हैं।

 

 

हालांकि इस फिल्म को लेकर दर्शकों की राय अलग-अलग है कुछ ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया तो कुछ ने फिल्म को कमजोर बताया कुछ दर्शकों का मानना है कि इस फिल्म की पटकथा कमजोर है कुछ हिस्से एनिमल से उठा लिए गए हैं यह फिल्म एनिमल की याद दिलाती है कुछ दर्शकों का कहना है कि संजय दत्त का रोल सबसे अच्छा है तो कुछ का मानना है कि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा है सभी दर्शकों की अपनी-अपनी राय हैं हालांकि यह फिल्म एक अच्छी मनोरंजन एक्शन फिल्म है यदि आप एक्शन फिल्मों के लवर हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही है।

 

 

नोट – आपको टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती हैं बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now