सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ाई कलेक्शन की रफ्तार 3 दिनों में की इतनी कमाई

1/5 - (1 vote)

सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ाई कलेक्शन की रफ्तार 3 दिनों में की इतनी कमाई

 

 

Son of Sardaar 2 name Box Office per badhai collection ki Raftaar 3 day me ki itni kamai
Son of Sardaar 2 name Box Office per badhai collection ki Raftaar 3 day me ki itni kamai

 

 

सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है 1 अगस्त 2025 को रिलीज इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर मुख्य रोल प्ले करते नजर आए हैं अजय देवगन ने इस फिल्म में जस्सी सिंह रंधावा एक सरदार की भूमिका निभाई है सन ऑफ सरदार के बाद इस फिल्म का दूसरा भाग सन ऑफ सरदार 2 तेरह सालों के बाद बड़े पर्दे पर आया है इस फिल्म में बड़े फिल्म कलाकारों की एक बड़ी टोली है जिसमें रवि किशन, संजय मिश्रा, नीति बाजवा, कुब्रा सैंत , दीपक डोबरियाल,शरद सक्सेना के नाम शामिल है।

 

 

Son of Sardaar 2 name Box Office per badhai collection ki Raftaar 3 day me ki itni kamai
Son of Sardaar 2 name Box Office per badhai collection ki Raftaar 3 day me ki itni kamai

 

 

सन ऑफ सरदार तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- अभिनेता अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है दर्शन और फैंस इस फिल्म पर अपना ढेर सारा प्यार उदल रहे हैं इस बात का अंदाज़ फिल्म के कलेक्शन से साफ लगाया जा सकता है सैकनिल्क के अनुसार पहले दिन जहां इस फिल्म ने 7.25 करोड रुपए की ओपनिंग ली है वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार के दिन फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने 8.25 करोड रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के कलेक्शन में रविवार के दिन एक बड़ा उछाल देखने को मिला है दो दिनों के मुकाबले रविवार के दिन सन ऑफ सरदार 2 ने 9.25 करोड रुपए का व्यापार किया है। तीन दिनों में स्कूल में 24. 75 करोड रुपए का कारोबार किया है।

 

 

Son of Sardaar 2 name Box Office per badhai collection ki Raftaar 3 day me ki itni kamai
Son of Sardaar 2 name Box Office per badhai collection ki Raftaar 3 day me ki itni kamai

 

सन ऑफ सरदार 2 ने पहले दिन जितना कमाया है दूसरे दिन और तीसरे दिन उससे ज्यादा कमाया है इस फिल्म को तब रिलीज किया गया जब बॉक्स ऑफिस पर सैयारा पहले से ही मौजूद थी और 1 अगस्त को धड़क तो भी रिलीज हुई सन ऑफ सरदार 2 को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है आज से 13 साल पहले भी फिल्म से सन ऑफ सरदार को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा था उसे समय यशराज बैनर की शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जब तक है जान और सन ऑफ सरदार एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन फिर भी सन ऑफ सरदार सुपरहिट साबित हुई थी इस बार भी यशराज की फिल्म सैयारा सन ऑफ सरदार 2 लेकिन अजय देवगन ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी और 1 अगस्त को रिलीज की लेकिन फिर भी यह फिल्म करण जौहर की धड़क 2 से टकरा गई।

 

 

सन ऑफ सरदार 2 एक मसालेदार बेतुके के हास्य से भरी फिल्म है जो हल्की-फुल्की कॉमेडी और बिना तर्क वाला मनोरंजन प्रदान करती है यह फिल्म दर्शकों को हंसाने में सफल रही है लेकिन कुछ दर्शकों का मानना है कि इसकी तुलना में पहली फिल्म बेहतर थी सन ऑफ सरदार 2 हास्य पारिवारिक ड्रामा और रोमांस का मिश्रण है इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कॉमेडी के लिए फिल्म बॉर्डर के दृश्य व संवादों का भी प्रयोग किया गया है जगदीप सिंह सिद्धू और मोहित जैन द्वारा लिखी कहानी और स्क्रीनप्ले में पाकिस्तान से मनमुटाव टूटी फूटी अंग्रेजी आदि को आधार बनाकर कॉमेडी को प्रस्तुत किया गया है।

 

 

नोट – आपको अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स। यदि आप हमें किसी प्रकार का सजा देना चाहते हैं आप फिर हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आपहमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment