सन ऑफ़ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ बॉर्डर के सनी देओल अवतार में अजय देवगन

Rate this post

सन ऑफ़ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ बॉर्डर के सनी देओल अवतार में अजय देवगन

 

Son of Sardaar 2 ka dhamakedar trailer release hua border ke Sani Deol Avatar me Ajay Devgan
Son of Sardaar 2 ka dhamakedar trailer release hua border ke Sani Deol Avatar me Ajay Devgan

 

 

 

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है आज सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है ट्रेलर में अजय देवगन की गुदगुदाने वाली हंसने वाली कॉमेडी है जब आप सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर देखेंगे तो अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे बल्कि आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे फिल्म का ट्रेलर डायलॉग सीन्स और एक्शन कॉमेडी से भरा हुआ हैं टेलर में फिल्म के सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली है जो आपको देखने के लिए उत्साहित करेगी क्योंकि इस बार सरदार जस्सी सिंह पंजाब से नहीं बल्कि स्कॉटलैंड की कहानी के साथ लौट रहा है और आपको हंसने के लिए मजबूर करेगा कि आप लोटपोट हो जाएंगे।

 

 

Son of Sardaar 2 ka dhamakedar trailer release hua border ke Sani Deol Avatar me Ajay Devgan
Son of Sardaar 2 ka dhamakedar trailer release hua border ke Sani Deol Avatar me Ajay Devgan

 

 

ट्रेलर की शुरुआत सन ऑफ सरदार के कुछ सीन से होती है जिस्म फिल्म का सबसे पुराना वाला अहम सीन दिखाया गया है अजय देवगन का अचार पर पैर रखने से फिसलने इसके बाद सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर शुरू होता है ट्रेलर में अजय देवगन विदेश में रहने वाली बेबी से पूछते हैं आप अभी डांस करती हैं बेबी पाइप पर चढ़कर अपना डांस दिखाती हैं लेकिन अचानक नीचे गिर जाती हैं अजय कहते हैं वह बच्चे तो फोल्ड हो गई , फिर अजय की पत्नी मृणाल ठाकुर अपने किसी रिश्तेदार के लिए लड़का देखने जाती हैं लड़के के पिता (रवि किशन) को आर्मी ऑफिसर के परिवार में ही अपने बेटे की शादी करनी है तो अजय देवगन को आर्मी वाला सरदार बना कर ले जाते हैं जिसमें वह सनी देओल के बॉर्डर फिल्म के डायलॉग भी बोलते नजर आते हैं और यही से शुरू होती है सन ऑफ सरदार 2 की असली कहानी जिसमें एक्शन कॉमेडी भर भर कर है आप पेट पड़कर खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे फिल्म में अजय के साथ बिंदु दारा सिंह की कॉमेडी भी है ट्रेलर में उनके मजेदार सीन खूब गुदगुदाते दिख रहे हैं। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में 25 जुलाई को जाना होगा । तो थोड़ा सा इंतजार कीजिए बस कुछ ही दिन से इस बचे हैं सन ऑफ सरदार2 बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।

 

Son of Sardaar 2 ka dhamakedar trailer release hua border ke Sani Deol Avatar me Ajay Devgan
Son of Sardaar 2 ka dhamakedar trailer release hua border ke Sani Deol Avatar me Ajay Devgan

 

 

जैसे ही अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर शेयर किया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया सोशल मीडिया पर इस फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं आज मुंबई में सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी मौजूद थी अजय देवगन सन ऑफ सरदार 2 को लेकर आए हैं और पूरे जोश के साथ जैसी का किरदार प्ले कर रहे हैं अजय ने ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर बताया कि स्क्रिप्ट बहुत ही फनी है सन ऑफ सरदार 2 अगर आपको बनानी है तो सन ऑफ सरदार यानी पहला भाग से ऊपर जाना बहुत जरूरी था और हमें ऐसी स्क्रिप्ट मिली तो हम सन ऑफ सरदार 2 लेकर आ गए हैं रवि किशन ने कहा 25 जुलाई को हमारी फिल्म आ रही है हमें आप सब का आशीर्वाद चाहिए है आप अपना आशीर्वाद हमें जरूर दीजिएगा फ्रेंड्स भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर देखकर तारीफ कर रहे हैं ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है।

 

Son of Sardaar 2 ka dhamakedar trailer release hua border ke Sani Deol Avatar me Ajay Devgan
Son of Sardaar 2 ka dhamakedar trailer release hua border ke Sani Deol Avatar me Ajay Devgan

 

 

सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है फिल्म में अजय देवगन मृणाल ठाकुर रवि किशन शरद सक्सेना बिंदु दारा सिंह चंकी पांडे संजय मिश्रा दीपक डोबरियाल नीरू बाजवा डॉली अहलूवालिया और मुकुल देव मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं इन सभी कलाकारों की हास्यास्पद झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल रही है इस बार संजय दत्त की जगह रवि किशन कम कर रहे हैं वहीं सोनाक्षी के स्थान पर मृणाल ठाकुर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं दिवंगत अभिनेता मुकुल देव कि यह आखिरी फिल्म है।

 

 

FAQ.

1.सन ऑफ सरदार 2 में अभिनेता कौन है?
सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ-साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और संजय दत्त के स्थान पर अभिनेता रवि किशन दिखने वाले हैं इसके अलावा दीपिक डोबरियाल, बिंदु दारा सिंह, चंकी पांडे नीरू बाजवा और डालीं आहलूवालिया बड़े पर्दे पर अभिनय करती दिखेंगी।

 

2.सन ऑफ सरदार 2 में क्या खजाना है?
सन ऑफ सरदार 2 में कामेडी का खजाना है जिसमें अजय देवगन, रवि किशन और मृणाल ठाकुर दर्शकों को हंसाने के लिए आने वाले हैं।

 

 

3.सन ऑफ सरदार 2 कब आ रहा है?
सन ऑफ सरदार 2 ,25 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है जिसकी आधिकारिक घोषणा अजय देवगन कर चुके हैं । फिल्म का ट्रेलर 11 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुका है।

 

 

नोट -आप अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment