सितारे जमीन पर हिट या फ्लॉप, आमिर खान की फिल्म ने 17 दिनों में इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है

Rate this post

सितारे जमीन पर हिट या फ्लॉप, आमिर खान की फिल्म ने 17 दिनों में इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है

 

 

 

Sitaare Zameen Par hit ya flop aamir khan ki Film ne 17 day me itna Box Office Collection kar liya hai
Sitaare Zameen Par hit ya flop aamir khan ki Film ne 17 day me itna Box Office Collection kar liya hai

 

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर कई लोगों के दिल जीत रही है सितारे जमीन पर लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है 20 जून 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है आमिर खान की यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बेहद पसंद की जा रही है तभी तो फिल्म लगातार टिकट काउंटर पर जमी हुई है फिल्म ने अब तक 206 करोड़ रुपए से भी अधिक का कारोबार कर लिया है हाल ही में आमिर खान के सिनेमाघर के मालिक के साथ इस फिल्म की सफलता का जश्न भी मनाया गया।

 

Sitaare Zameen Par hit ya flop aamir khan ki Film ne 17 day me itna Box Office Collection kar liya hai
Sitaare Zameen Par hit ya flop aamir khan ki Film ne 17 day me itna Box Office Collection kar liya hai

 

 

बॉक्स ऑफिस का बाप- आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघर में रिलीज हुई आमिर खान ने सिनेमा के हित में एक सराहनीय फैसला लिया कि वह अपनी फिल्म किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी ओ टी टी पर रिलीज नहीं करेंगे वह अपनी फिल्म को केवल सिनेमाघर में ही रिलीज करना चाहते हैं उनका यह फैसला सबसे सफल साबित हुआ अभी हाल ही में पीवीआर सिनेमा ने फिल्मी सितारे जमीन पर की जबरदस्त सफलता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें देशभर के सिनेमाघर के मालिकों और संचालकों ने भाग लिया आमिर खान ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की सिनेमा घर के संचालकों ने आमिर खान को सिनेमाघर की प्राथमिकता देने और सिनेमा के हित को बढ़ावा देने के लिए “बॉक्स ऑफिस का बाप ” अवार्ड से आमिर खान को सम्मानित किया आमिर खान ने सिनेमा संचालकों को धन्यवाद दिया और खुशी व्यक्त की।

 

 

Sitaare Zameen Par hit ya flop aamir khan ki Film ne 17 day me itna Box Office Collection kar liya hai
Sitaare Zameen Par hit ya flop aamir khan ki Film ne 17 day me itna Box Office Collection kar liya hai

 

 

*सितारे जमीन पर *का 17डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- आमिर खान की नई फिल्म “सितारे जमीन पर” सफलता की इबारत लिखती जा रही है जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सुनामी ला दी सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 207 करोड रुपए से भी अधिक का कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार सितारे जमीन पर का 17 वें दिन 1.25 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया। वहीं इससे पहले फिल्म ने 16 वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.75 करोड रुपए है और 15वें दिन फिल्म ने 2.40 करोड रुपए का कारोबार किया है यह बहुत ही दिलचस्प बात है कि बड़े पर्दे पर काजोल की फिल्म मां रिलीज हुई अक्षय की फिल्म कन्नाप्पा और अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों रिलीज हुई है तब भी सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं दर्शन सितारे जमीन पर देखने के लिए अब भी उत्सव के उत्साहित हैं आमिर खान के फैंस तो एक से अधिक बार फिल्म को देखने गए हैं वहीं आमिर खान लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं पिछले दिनों भारत की राष्ट्रपति ने फिल्म सितारे जमीन पर देखी और इस फिल्म की सराहना भी की। और अभी हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी के साथ फिल्मी सितारे जमीन पर देखी और इस फिल्म की जमकर तारीफें भी की।

 

 

Sitaare Zameen Par hit ya flop aamir khan ki Film ne 17 day me itna Box Office Collection kar liya hai
Sitaare Zameen Par hit ya flop aamir khan ki Film ne 17 day me itna Box Office Collection kar liya hai

 

 

थिएटर्स को बढ़ावा – सुपरस्टार आमिर खान थियेटर्स को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं पहले भी आमिर खान भारत सरकार द्वारा आयोजित वेव्स समिट के दौरान सिनेमा के विस्तार और उसको आगे बढ़ाने और सिनेमा उद्योग के लिए नए अवसर तलाशने के बारे में चर्चा कर चुके हैं उनकी मनसा फिल्म को केवल थिएटर में ही दिखाने की है ताकि दर्शक में वह पुराना दूर फिर लौट कर आए की अपने पूरे परिवार के साथ प्रेम पूर्वक घुल मिलकर इत्मीनान के साथ फिल्म देखें और अपना मनोरंजन करें परिवार दोस्तों के साथ फिल्म देखना और एक साथ बैठने से अपनत्व की भावना का विकास होगा रिश्तो में मजबूती आएगी सिनेमा हमारे समाज का आईना है आमिर खान का यह प्रयास सराहनीय है।

 

 

नोट – आपको आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बनी रही है आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां मिलती है आपको बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment