स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए क्या करें

Rate this post

 

Script Writer Banne Ke Liye Kya Kare Movie Writer Kaise Bane
Script Writer Banne Ke Liye Kya Kare Movie Writer Kaise Bane

 

मूवी राइटर कैसे बने

स्क्रिप्ट राइटर, पटकथा लेखक या मूवी राइटर बनने के लिए आपको पढ़ना बहुत जरूरी है जब आप 300 पेज की एक बुक पढ़ेंगे तो एक पेज लिख पाएंगे मूवी राइटर बनने के लिए दो कम आवश्यक है पहले पढ़ना और दूसरा लिखना। लेकिन लिखने के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है पढ़ना भरना है और लिखना छलकना है हर शहर तहसील गांव में एक लाइब्रेरी जरूर होती है आप लाइब्रेरी की सदस्यता ले ले लाइब्रेरी में बैठकर भी आप पढ़ सकते हैं और दो पुस्तक घर लाकर भी पढ़ सकते हैं मूवी लेखक या फिल्म लेखन की साथ विधाएं होती हैं फिल्म ,टीवी सीरियल, विज्ञापन ,रियलिटी शो ,गीत लेखक, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म। इन सभी विधाओं को जानना समझना एक लेखक को आवश्यक है। इन सातों विधाओं की पटकथा लिखी जाती है।

 

उपन्यास पढ़ें -आप एक पटकथा लेखक या फिल्म लेखक बनना चाहते हैं तो आपको उपन्यास पढ़ना चाहिए और बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए आपको याद होना चाहिए कि कौन-कौन से पात्र हैं कहानी की घटनाएं, वातावरणआदि। आपको चेतन भगत, अचला नागर ,शरद चंद्र चट्टोपाध्याय, मुंशी प्रेमचंद, गुलशन नंदा आदि लेखन के उपन्यास पढ़ना चाहिए यह लेखक फिल्म लेखक भी हैं उनकी सभी पुस्तक पटकथा के फॉर्मेट में लिखी गई हैं आपको इन लेखकों की पुस्तकों को पढ़ने से काफी मदद मिलेगी आपको पटकथा लेखन का भी ज्ञान होगा की एक स्क्रिप्ट राइटर कैसे स्क्रिप्ट लिखना है क्या माहौल क्या वातावरण कैमरे की क्या पोजीशन सारी चीज आपको इसमें अपने आप समझ में आने लगेंगे चेतन भगत की उपन्यास हॉफ गर्लफ्रेंड और 2स्टेटस को पढ़ें ऐसे ही शरद चंद्र चट्टोपाध्याय का उपन्यास देवदास को पढ़ें उसके बाद इन फिल्मों देखें आपको बहुत कुछ बातें समझ में आने लगेंगे कैसे पटकथा लिखी जाती है और कैसे एक बनी बनाई फिल्म के अंदर की चीजें व्यवस्थित की जाती हैं।

यदि आप फिल्म लेखन का कोर्स करना चाहते हैं तो निम्नलिखित संस्थानो से कर सकते हैं और फिल्म लेखक के तौर पर सफल करियर बना सकते हैं

 

1. फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट इंडिया पुणे

2.स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई

3.सत्यजीत रे फिल्म अकेडमी कोलकाता

4. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली

5. ज्वाइन फिल्म्स अकेडमी मुंबई

फ़िल्म एड टेलीविजन इंस्टीट्यूट इंडिया पुणे और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली ये संस्थान सरकारी संस्थान है यहां आपको स्कालरशिप भी मिलती है दूसरा सबसे बड़ी बात इन सभी संस्थानों में बड़े बड़े फिल्मकार कलाकार टीचिंग करते हैं इसलिए यहां से पहला मौका मिलने का भी अवसर मिलता है। इन सभी संस्थानों के कलाकार आज बड़े फिल्म स्टार हैं ओमपुरी,अनुपम खेर,कादर खान, पंकज त्रिपाठी, आदि कई बड़े दिग्गज नाम शामिल हैं स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई वर्क नये लेखकों छात्रों के लिए वर्कशाप आयोजित करता जिसमें फिल्म लेखन की विधा सीखने का अवसर होता है और यहां फिल्म निर्देशक निर्माता भी उपस्थित होते हैं जिन्हें आपकी कहानी पसंद आती है तो वह उस पर फिल्म बनाते हैं।

ज्वाइन फिल्म अकेडमी एक सस्ता और आॅनलाइन आॅफलाइन फिल्म शिक्षा अकेडमी है जिसके जरिए आप फिल्म लेखक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं  ज्वाइन फिल्म्स अकेडमी सस्ता होने के साथ साथ एक सुगम सहूलियत से भरा संस्थान है जिसमें संपर्क करके आप स्क्रीन राइटर बन सकते कोर्स कर सकते हैं बालीवुड के गूगल के नाम प्रसिद्ध इस अकेडमी से भी बहुत सारे नये लेखक आज हिन्दी सिनेमा जगत में स्थापित हैं वीरेंद्र राठौर सर और नबाज आरज़ू सर की क्लास को आप ज्वाइन कर सकते हैं जो हर महीने लगती है आप उनकी सपोर्ट टीम को संपर्क कर सकते हैं।

112, 4 बंगला ओल्ड महादा जानकी देवी स्कूल रोड SV पटेल नगर अंधेरी बेस्ट मुंबई महाराष्ट्र 400047.
संपर्क- 084336 66618

वन लाइनर में लिखना सीखें-आप जब एक फिल्म की पूरी कहानी लिख लेते हैं तो उसका पूरा सर वन लाइनर में लिखना जरूर सीखें आप जब किसी भी निर्माता को अपनी फिल्म की कहानी सुनने जाएंगे तो वन लाइनर में ही सुनता है ना की पूरी कहानी सबसे पहले सुनेगा इसलिए आप अपनी पूरी फिल्म की कहानी को वन लाइनर में जरूर लिखें। वन लाइनर का मतलब होता है आपकी पूरी कहानी मात्र दो लाइनों में लिख दी क्या आपकी कहानी किस विषय में है और क्या है।

 

मूवी या पटकथा लेखन या स्क्रिप्ट राइटिंग– मूवी या पटकथा या स्क्रिप्ट लिखने के लिए सबसे पहले आपको एक कहानी सोचना चाहिए उसके पत्र क्या होंगे समस्या क्या होगी उसका समाधान क्या होगा एक पूरी कहानी लिखने के बाद आप पटकथा के फॉर्मेट में पटकथा लिखना शुरू करेंगे जब आप पटकथा या स्क्रिप्ट पूरी लिख लें फिर आप डायलॉग लिखे पटकथा यानी आप अपनी कहानी को किस तरह से दिखाना चाहते हैं उदाहरण रोहन को रानी से प्यार है एक लेखक अपनी बात का गया कि रोहन को रानी से प्यार है पाठक को एक लाइन पढ़कर ही पता चल जाता है कि रोहन को रानी से प्यार है लेकिन इसको पर्दे पर दिखाने के लिए आपको पूरा ड्रामा बनाना पड़ेगा मान लीजिए रोहन और रानी एक ही कॉलेज में साथ-साथ पढ़ते हैं दोनों को साथ-साथ रहना बातें करना पसंद है और दर्शकों को इस बात से पता चल जाता है कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं प्यार करते हैं।

लेखक और फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड आशिक 2 के सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल के अनुसार एक कहानी को मूवी या पटकथा के रूपांतरण और लेखन के लिए प्रारंभिक तीन चरण है प्रस्तावना ,संघर्ष और समाधान। अनेक विद्वान इन तीन बिंदुओं को कहानी की समस्या नायक का संघर्ष और कहानी का उपसंहार पटकथा लेखन के चरण मानते हैं।

उदाहरण -फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के उदाहरण से समझे

1.प्रस्तावना -लंदन में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी बलदेव सिंह की आज्ञाकारी बेटी और मॉडर्न लड़का राज को यूरोप टूर के दौरान एक दूसरे से प्यार हो जाता है।

2.संघर्ष -भारतीय रीति रिवाज को दिल से मानने वाले बलदेव सिंह को यूरोपीय रहन-सहन से नफरत है लिहाजा बलदेव सिंह अपनी बड़ी बेटी सिमरन की शादी अपने दोस्त के बेटे से करने के लिए भारत आ जाते हैं तो दूसरी ओर राज अपने पिता की सलाह मानकर सिमरन को पाने के लिए उनके पीछे भारत आ जाता है।

3.समाधान– राज और सिमरन का प्यार देखकर सिमरन की मां उन्हें भाग जाने के लिए कहती है लेकिन राज कहता है कि वह बाबूजी के दिल में अपनी जगह बनाकर उनकी मर्जी से ही सिमरन को दुल्हन बनायेगी और आखिरकार राज और सिमरन की दीवानगी देखकर बलदेव सिंह को उनके प्रेम को स्वीकार करना पड़ता है।

कहानी जब लिख जाती है तो पटकथा लिखनी चाहिए इसके लिए आप प्ले स्टोर से एक सेल टैक्स ऐप डाउनलोड कर लें जिसकी मदद से आप पटकथा या स्क्रीन प्ले सही फॉर्मेट में लिख पाएंगे आप तय करें सोचें कि आपकी कहानी का कौन सा सीन किस तरह और किस वातावरण में दिखाया जाना चाहिए आप जैसे जैसे अपनी कहानी पढ़ते देखेंगे आप सीन लिखते जाएंगे। इसके बाद आप डायलॉग लिखेंगे याद रखिए आपको सबसे पहले शायरी कविताओं की किताबें भी पढ़नी चाहिए यह आपको डायलॉग लिखने में बहुत काम आएगा कविता शायरी पढ़कर आप जहां गाने लिख सकते हैं वहीं डायलॉग लिखने में भी मदद मिलेगी इसलिए एक लेखक को पटकथा लेखक को पूरी तैयारी करनी चाहिए सबसे महत्वपूर्ण है अध्ययन आप जितना ज्यादा अध्ययन करेंगे उतना अच्छा लिख पाएंगे इसलिए पहले अध्ययन करें किताबों को पढ़ें अखबारों को पढ़ें आपको बहुत काम आएगा यदि आपको एक सफल मूवी लेखक बनना है तो कागज कैमरा और कलम पकड़ लीजिए और 100 दिन के एक टारगेट के साथ काम करिए आप एक सफल और बेहतरीन लेखन बन पाएंगे और ढेर सारा पैसा कमा पाएंगे मेहनत करने से पीछे ना हटे।

कहानी ,स्क्रिप्ट और सॉन्ग को कॉपीराइट करें– जब आप एक फिल्म की कहानी लिखते हैं भले ही अपने एक पेज लिखा वह दो पेज लिखा हो या पांच पेज लिखा हो आप उसे तुरंत कॉपीराइट करें जब आप पूरी कहानी लिख ले तब भी आप कॉपीराइट करें इसके बाद जब आप पूरी पटकथा या स्क्रीन प्ले लिख ले तब भी आप पूरा स्क्रीन प्ले और पटकथा को कॉपीराइट कर लें इसके साथ यदि आपने गाने लिखे हैं तो आप उसको भी कॉपीराइट कर सकते हैं आप स्क्रीनप्ले राइटर एसोसिएशन में सदस्यता लें स्क्रीन राइटर एसोसिएशन में ही आप अपनी कहानी गाने स्क्रिप्ट कॉपीराइट कर सकते हैं स्क्रीनप्ले राइटर एसोसिएशन मुंबई में 3 साल की सदस्यता लगभग 3300 में आसानी से मिल जाती है और बहुत ही आसान और कम पैसों में फिल्मी गाने और कहानी आप कॉपीराइट कर सकते हैं यदि आपकी कहानी गाने या स्क्रिप्ट फिर भी कोई चुरा लेता है कॉपीराइट करने के बाद भी। स्क्रीनप्ले राइटर एसोसिएशन मुंबई आपको आपका हक दिलाने में मदद करता है।

गीत लेखक कैसे बने

 

नरेशन देते आना चाहिए– एक पटकथा लेखक को अपनी स्क्रिप्ट का नरेशन देते भी आना चाहिए नरेशन देने का मतलब है कि आप बहुत अच्छे तरीके से भावों के साथ अपनी पूरी कहानी को सुनाएंगे यदि आपका नरेशन बहुत अच्छा होगा तो आपकी स्क्रिप्ट को प्रोड्यूसर डायरेक्टर निर्माता तुरंत थी फिल्म बनाने पर विचार करने लगेगा यदि आपका नरेशन अच्छा नहीं होगा आप उसे आपकी अप्रोच अच्छी नहीं होगी तों निर्माता इसको नकार भी सकता है। यदि आपको फिर भी नहीं पता कि नरेशन कैसे देना चाहिए कैसा होगा नरेशन तो इसके लिए आप पॉकेट एफएम की कहानी सुनिए आप पॉकेट एफएम ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए और पॉकेट एफएम की सारी कहानी सुनना शुरू कीजिए उससे आपको आईडिया हो जाएगा कि किस तरह से आपको नरेशन देना है जो पॉकेट एफएम में कहानी सुनाई जाती हैं या हम सुनते हैं वही नरेशन देने का सही तरीका है।

फ़िल्म प्रोडक्शन,फिल्म निर्माता या प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से संपर्क करें– जब आप अपनी पूरी कहानी लिख लेते हैं पूरा स्क्रीन प्ले लिख लेते हैं आपके पास एक तैयार स्क्रिप्ट है तो आप यह तय करें कि यह किस तरह की कहानी है आप उसे डायरेक्टर प्रोडक्शन हाउस और फिल्म निर्माता को अप्रोच करें। मान लीजिए कि आपके पास एक लव स्टोरी एक लव स्टोरी फिल्म की स्क्रिप्ट है जो आपने लिखी है तो आपको इम्तियाज अली, एकता कपूर इस तरह के प्रोड्यूसरों को या निर्माता को फिल्म बनाने के लिए अपनी स्क्रिप्ट अप्रोच करनी चाहिए। यह आपको तय करना है कि किस तरह की कहानी या स्क्रिप्ट लेकर आप तैयार हैं इस तरह के निर्माता को आप अप्रोच कीजिएगा और सही तरीके से अप्रोच कीजिएगा आप एक सफल लेखक जरूर बनेंगे।

स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई की सदस्यता आवश्यक है एक पटकथा लेखक को स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई की सदस्यता लेना बेहद आवश्यक है ये एसोसिएशन फिल्म लेखकों है जो लेखकों के हितों की रक्षा करता है यहां आप अपनी फिल्म को कापी राइट कर सकते हैं यदि आपकी कहानी या फिल्म चोरी हो जाती है तो एसोसिएशन अपने नियमों के अनुसार आपके हित के लिए लड़ता और आपको आपका अधिकार दिलाने में मदद करता है एसोसिएशन की जब आप सदस्यता ग्रहण करेंगे तो आपको एक पहचान पत्र मिलेगा जो आपके लिए महत्वपूर्ण होगा आपकी पहचान एक फिल्म लेखक के रूप में होगी निर्माता आपसे फिल्म की कहानी की डिमांड सामने से करेंगे यह बहुत उपयोगी सिद्ध होता है। इससे संपर्क करने का पता 201,204ऋचा बिल्डिंग प प्लांट बी/29 आप न्यू लिंक रोड सिटी मॉल अंधेरी वेस्ट मुंबई 400053

संपर्क -022-46032584, 9022107700

ईमेल -Contact@swaindia.org

 

नोट-यदि फिल्म लेखन से संबंधित आप कोई जानकारी चाहते हैं आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए हम आपका मार्गदर्शन करेंगे कि आप कैसे किस तरीके से कम कर सकते हैं खुद पर भरोसा रखिए मेहनत कड़ी मेहनत कीजिए आप बहुत जल्द एक सक्सेसफुल फिल्म राइटर बन सकेंगे आप हमें Bollywoodyatraa@gmail.com पर
ईमेल भी कर सकते हैं।

 

Leave a comment