Salman Khan Wanted 2 No Entry 2 Karne Raji Hai Boni Kapoor Aur Anees Bazmee Ne Kiya Confirm

5/5 - (1 vote)

Salman Khan Wanted 2 No Entry 2 Karne Raji Hai Boni Kapoor Aur Anees Bazmee Ne Kiya Confirm

Salman Khan Wanted 2 No Entry 2 Karne Raji Hai Boni Kapoor Aur Anees Bazmee Ne Kiya Confirm

सलमान खान की आगामी फिल्म को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है सलमान खान की साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘वांटेड’ का सीक्वल बनने जा रहा है इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार फैंस को 15 सालों से है पहले खबरें आई थीं कि सलमान खान की फिल्म वांटेड का दूसरा भाग बन रहा है लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर और सलमान खान के रिश्ते में तनाव आ गया और कहा जाने लगा ‘वांटेड 2’ अब नहीं बनेगी लेकिन स्टोरी में अब एक बहुत सकारात्मक ट्विस्ट आया है मेगास्टार सलमान खान फैंस को लेकर वांटेड 2 के साथ वापसी करने जा रहे हैं जिसकी पुष्टि खुद निर्माता बोनी कपूर ने की है सलमान खान के करियर में साल 2009 में ना सिर्फ मील का पत्थर साबित हुई उस समय साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘वांटेड’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त कमाल दिखाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन दिया सलमान खान के करियर को एक बार फिर से रफ्तार देने के इस फिल्म के सीक्वल को कन्फर्म कर दिया गया है जनता का 15 साल का लम्बा इंतजार जो अब खत्म होगा। फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अब खुद इसकी अधिकारिक पुष्टि कर दी है कि सलमान खान के साथ ही ‘वांटेड 2’ बनने जा रही है

जूम को दिए साक्षात्कार में में फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने साफ साफ कहा कि वांटेड 2 बन रही है और सलमान खान की वापसी एक फिर हो रही है इसके लिए सलमान खान से भी बातचीत हो गई है बोनी कपूर आगे कहते हैं कि मैंने सलमान से कहा कि आप यह फिल्म नही करेंगे तो मैं इस फिल्म को नही बनाऊंगा तो उन्होंने जवाब दिया ठीक है बोनी सर मैं ये फिल्म करूंगा।

बोनी कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा ‘आज भले ही सलमान खान और अर्जुन कपूर के रिश्ते तनावपूर्ण हो गये हो, मगर अर्जुन आज जो कुछ भी हैं उसका श्रेय सलमान खान को देना चाहूंगा। मुझे कभी भी नहीं लगा कि अर्जुन हीरो बन पायेंगे सलमान खान पहले शख्स हैं जिन्होंने मुझे फोन करके कहा था कि अर्जुन हीरो बनेगा।

अर्जुन के सलमान खान से खराब रिश्ते हैं लेकिन
बोनी कपूर ने कहते हैं मेरे और सलमान खान के रिश्ते अब भी पहले जैसा ही है। उसमें कोई बदलाव कोई फर्क नहीं आया है। मैं अब भी उन्हें प्यार करता हूं। मुझे अब भी लगता है कि उन जैसे बहुत कम लोग हैं। वह बहुत बड़े दिल वाले हैं सलमान जब भी मुझसे मिलते हैं गर्मजोशी से मिलते है वे मुझे अब भी उतना ही सम्मान देते हैं जितना पहले देते थे

वहीं दूसरी ओर, निर्देशक अनीस बज्‍मी ने भी कहा है कि 2005 में रिलीज ‘नो एंट्री’ का दुसरा भाग नो एंट्री 2 में सलमान खान ही होंगे ये दोनों ही मूवी बोनी कपूर के बैनर तले बनने वाली हैं जिसमें एक फिर सलमान खान अपना जलवा दिखाएंगे।
पिकविला के अनुसार, नो एंट्री 2 की शूटिंग दिसंबर 2024 से शुरु हो सकती है. जबकि साल 2025 में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हो सकती है.

साल 2005 में सलमान खान की ब्लाकबस्टर कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ बड़े पर्दे पर आई थीं इस फिल्म को दर्शकों से ना सिर्फ भरपूर प्यार मिला मिला बल्कि सराहा भी गया। मल्टीस्टारर फिल्म ने खूब तारीफें भी बटोरी। सलमान खान के प्रेम किरदार को प्रदर्शित करती फिल्म की सफलता के इतने वर्षों के बाद निर्माता बोनी कपूर फिल्म का सीक्वल यानी दूसरा भाग ‘नो एंट्री 2’ लेकर आने को तैयार हैं बेकरार है

बोनी कपूर का पूरा इन्टरव्यू नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और देखें

एक नया अपडेट सामने आया है कि नो एंट्री में एक बहुत ही अहम भूमिका अदा कर चुके अभिनेता अनिल कपूर अपने भाई और प्रोड्यूसर बोनी कपूर से फिल्म की कास्टिंग को लेकर खफा हैं बोनी कपूर ने जूम को दिए साक्षात्कार में खुलासा किया है कि अनिल फिल्म नो एंट्री 2 में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं लेकिन रोल दमदार नहीं मिल पा रहा उनके लिए इस फिल्म में उचित जगह नहीं मिलती दिखाई दे रही है।
बोनी कपूर कहते हैं मैं अपने भाई अनिल को इस फिल्म में काम करने के लिए राजी करता तब तक वे मुझसे नाराज हो चुके थे क्योंकि यह खबर पहले ही लीक हो गई थी यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि यह लीक हो गया मुझे पता है कि वह नो एंट्री सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन जगह नहीं थी मैं यह समझाना चाहता था कि मैंने जो किया वह क्यों किया

सलमान खान का अपना एक अलग ही दर्शक वर्ग है और सलमान खान के रोल को बदलने के अटकलों को खारिज किया अनीस बज्मी ‘नो एंट्री 2’ की कास्टिंग को लेकर बहुत उत्साहित है। अनीस बज्मी ने इस बारे में बताया है कि सलमान के किरदार को बदलने की अटकलों को खारिज किया। अनीस का कहना है कि सलमान या अनिल की जगह कोई नहीं ले सकता। हम कास्टिंग पर काम कर रहे हैं और जल्द ही आपको सूचित करेंगे ।गौरतलब है कि सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान और लारा दत्ता, सेलिना जेटली, बिपाशा बसु,ईशा देओल अभिनीत फिल्म नो एंट्री एक सफल कामेडी फिल्म है यह फिल्म टी वी पर भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सदाबहार फिल्म में से एक है जिसे दर्शक आज भी खूब पसंद करता है ।
अनीस बज्मी अभी भूल भुलैया 3की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं जैसे ही वे इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर खत्म करेंगे नो एंट्री 2 की शूटिंग शुरू करेंगे

Leave a comment