Salman Khan Training Ke Baad Karenge KaRan Johar Ki The Bull
खबर है कि सलमान खान निर्माता करण जौहर की फिल्म में काम करने वाले हैं जिसका नाम द बुल है SALMAN KHAN TRAINING KE BAAD KARENGE KARAN JOHAR KI THE BULL इससे पहले सलमान खान साजिद नाडियाडवाला की घोषित फिल्म करेंगे फ्री होने के बाद द बुल का काम शुरू होगा मशहूर डायरेक्टर विष्णुवर्धन सलमान खान और करन जौहर की आगामी फिल्म द बुल को डायरेक्ट करेंगे अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है इस फिल्म के निर्माण से पहले सलमान खान को कड़ी ट्रेनिंग करना होगी इसलिए कुछ दिनों के लिए द बुल का काम रोक दिया गया क्योंकि सलमान खान को ट्रेनिंग के लिए अलग समय निकालना होगा चूंकि सलमान खान साजिद नाडियाडवाला के साथ आगामी फिल्म को फाइनल कर चुके हैं इसलिए अब सलमान खान ने द बुल को का काम कुछ दिनों के लिए रोका है यह फिल्म मालदीव में आॅपरेशन कैक्टस पर आधारित कहानी है जो नवंबर 1988 में घटी थी मालदीव के अब्दुल गयूम सरकार के खिलाफ वहां के व्यापारी अब्दुला लुतुफी ने साजिश रची थी जिसके कारण तख्ता पलट गया था इस साज़िश को अंजाम देने में अब्दुल लुतुफी की सहायता श्री लंका श्रीलंका के अलगाववादी संगठन पीपल्स लिबरेशन आॅर्गनाइजेशन ऑफ तमिल ईलम ने की थी। इसलिए सलमान खान को शूटिंग शुरू करने से पहले प्रशिक्षण लेना आवश्यक है।
जितना बड़ा नाम और काम सलमान खान का है उस लेबल पर उनकी पिछली रिलीज फिल्म टाइगर 3 नही पहुंची बल्कि फिल्म ने उम्मीद से थोड़ा कम प्रदर्शन किया था ऐसे खबर सामने आई थी कि सलमान खान करन जौहर के साथ द बुल में काम करने वाले हैं फिल्म का मुहूर्त दिसंबर 2023 में रखे जाने की बात भी सामने आई थी फिर काम बंद हो गया और मीडिया जगत में खबरें उड़ गई कि फिल्म बंद हो गई है हालांकि अब फिल्म बंद होने की खबरें को गलत बताया जा रहा है PeepingMoon के मुताबिक ‘द बुल’ को केवल पोस्टपोन किया है बंद नहीं किया गया है निर्माण की सभी तैयारी के बाद इस पर काम शुरू होगा।
खबर यह भी सामने आ रही है कि सलमान खान का मन पहले एक आर मुरूगादास की फिल्म का काम पहले करेंगे फिर द बुल का काम करेंगे निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपनी आगामी एक्सन मनोरंजन ड्रामा फिल्म को ईद 2025 में रिलीज करेंगे इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए का है ऐसी भी खबरें आई हैं इसलिए सलमान खान इस बड़े प्रोजेक्ट पर ज्यादा ध्यान और समय देकर बेहतरीन फिल्म का निर्माण करना चाहते हैं इसके बाद वे द बुल की अपना रुख करेंगे।
भले ही इस साल सलमान खान की कोई भी फिल्म नहीं आ रही है लेकिन साल 2025 सलमान खान का साल होगा क्योंकि अगले साल सलमान खान बड़ी ब्लाॅकवस्टर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं हालांकि सलमान खान के फैंस थोड़े निराश है जिसकी मुख्य वजह है 2024 में सलमान खान की कोई भी फिल्म नहीं आ रही है लेकिन सलमान खान ने जैसे ही एक आर मुरूगादास के साथ फिल्म की घोषणा की तो फैंस उत्साहित हुए हैं और बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
सलमान खान और करन जौहर 26 वर्ष के बाद एक साथ काम करेंगे दोनों ने फिर एक साथ हाथ मिलाया हालांकि सलमान खान और करन जौहर पुराने और गहरे दोस्त हैं सलमान खान ने करन जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में अतिथि भूमिका निभाई थी उनकी फिल्म में उपस्थिति से करन जौहर की इस फिल्म को दर्शकों बहुत प्यार मिला अब दोनों अभिनेता और निर्माता द बुल के जरिए फिर साथ आयेंगे।प
Salman Khan Training Ke Baad Karenge KaRan Johar Ki The Bull यह लेख आपको कैसा लगा जरूर बताएं आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं ।
आप सलमान खान आने वाली इस फिल्म के लिए कितने उत्साहित हैं और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।