सलमान खान ने हिंदी सिनेमा जगत में पूरे किए 37 साल जानिए उनके फिल्मी सफर की कहानी

Rate this post

सलमान खान ने हिंदी सिनेमा जगत में पूरे किए 37 साल जानिए उनके फिल्मी सफर की कहानी

 

 

Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani
Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani

 

 

 

बॉलीवुड यात्रा में आज हम आपको बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की फिल्मी यात्रा पर ले चलते हैं । सलमान खान 22 अगस्त 2025 को बॉलीवुड में 37 साल पूरे करने जा रहे हैं सलमान खान ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 1988 से की थी सलमान खान ने फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सेकंड लीड रोल निभाया था यह फिल्म 22 अगस्त 1988 को रिलीज हुई थी रेखा और फारूख शेख के मुख्य अभिनय से सजी इस फिल्म में सलमान खान ने फारूख शेख के छोटे भाई विक्की का किरदार निभाया था यह सलमान खान की पहली डेब्यू फिल्म है सलमान खान ने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा जगत में अपने करियर की ओपनिंग की थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी कादर खान असरानी बिंदु जैसे दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म में नजर आए थे स्पेन के निर्माता सुरेश भगत थे वहीं इस कॉमेडी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन जे के बिहारी ने किया था।

 

 

 

Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani
Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani

 

 

साल 1989 में सूरज बड़जात्या एक फिल्म लेकर आए जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया यह फिल्म थी मैंने प्यार किया। इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था मैंने प्यार किया में सलमान खान और भाग्यश्री ने मुख्य कलाकार के रूप में हिंदी सिनेमा जगत में अपना पहला कदम रखा था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी सलमान खान मैंने प्यार किया रिलीज होने के बाद सिनेमा जगत के सबसे अधिक चमकने वाले सितारे बन गए उनके घर फिर निर्माता की लाइन लगने लगी ताकि वह सलमान खान को अपनी फिल्म में कास्ट कर सके मैंने प्यार किया से सलमान खान की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के समकालीन माना जाने लगा था लेकिन सलमान खान के पिता सलीम खान को यह भरोसा नहीं था कि सलमान खान एक्टर बन सकते हैं सलमान खान ने अपनी काबिलियत के दम पर खुद को साबित किया और आज सबसे बड़े सितारे हैं।

 

 

Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani
Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani

 

 

सलमान खान को पहली फिल्म मैने प्यार किया से बड़ी सफलता जरूर मिली लेकिन सलमान खान के लिए यह राह आसान नहीं थी अब आप सोच रहे होंगे कि सलमान खान हिंदी सिनेमा जगत के सबसे मशहूर फिल्म लेखक सलीम खान के बेटे हैं तो उन्हें भला कैसी मुश्किल। जब चाहे तब अपने पिता से बोलकर खुद की फिल्म बनाकर डेब्यू कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल सलीम खान को सलमान खान पर भरोसा ही नहीं था कि वह एक एक्टर बन सकते हैं सलीम साहब को लगता था कि सलमान खान में एक्टर बनने वाली बात नहीं है यह वह दौर था जब सोशल मीडिया का जमाना नहीं था सिनेमाघर का जमाना था उसे दौर के पिता बहुत सख्त हुआ करते थे आसानी से कैरियर बनाने में मदद नहीं करते थे जैसे आज फिल्म इंडस्ट्री में चलन चल पड़ा है कि स्टार पिता अपने बेटे को स्टार बनाने के लिए खुद की फिल्म बना देते हैं।

 

 

Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani
Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani

 

 

सलमान खान के पिता को लगता था कि सलमान खान में अभिनय प्रतिभा नहीं है तब सलमान खान खुद ही फिल्मों में कम पानी के लिए ऑडिशन देने जाया करते थे और अपनी पहचान छुपा कर बड़े-बड़े फिर निर्माता और निर्देशकों के घर दफ्तर के चक्कर लगाते थे सलमान खान सबसे पहले जूनियर आर्टिस्ट का काम किया करते थे फिर उनकी मुलाकात एक दिन जीके बिहार से हुई और उन्हें फिल्म बीवी हो तो ऐसी में काम मिल गया सूरज बढ़ जाती है जब फिल्म मैने प्यार किया बना रहे थे तब सलमान खान को पता चला और ऑडिशन देने पहुंच गए और फिर सलमान खान को फाइनल कर लिया गया जब मैं प्यार किया रिलीज हुई सुपरहिट हो गई तब सलीम खान को सलमान की अभिनय प्रतिभा पर भरोसा हुआ।

 

 

Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani
Salman Khan ne Hindi cinema Jagat me pure kiye 37 saal Janiye unke filmi safar ki kahani

 

 

90 के दशक में सलमान की सुपरहिट फिल्में – मेगास्टार सलमान खान ने 90 के दशक में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म दी जो उसे दौर में बड़े-बड़े फिल्म कलाकारों के बस की बात नहीं थी सलमान खान ने बागी ,सनम बेवफा ,पत्थर के फूल ,कुर्बान ,लव ,साजन, अंदाज अपना अपना ,हम आपके हैं कौन ,करण अर्जुन ,वीरगति, खामोशी 1996 ,जीत 1996 ,जुड़वा 1997 ,प्यार किया तो डरना क्या 1998 ,बंधन 1998, कुछ कुछ होता है 1998 , बीवी नंबर वन 1999, सिर्फ तुम 1999, हम दिल दे चुके सनम 1999, हम साथ साथ हैं 1999, चल मेरे भाई 2000, दुल्हन हम ले जाएंगे 2000, हर दिल जो प्यार करेगा 2000 ,और कहीं प्यार ना हो जाए 2000, जैसी सुपरहिट फिल्म दी हैं लेकिन इस दशक में सलमान खान सबसे पॉपुलर और महंगे सितारे बन गई जहां एक ओर उन्होंने 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म हम आपके हैं कौन दी है तो वहीं जाने अनजाने सलमान खान पर कंट्रोवर्सी का दाग लग गया सलमान खान पर हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान हिरण शिकार करने का आरोप लगा और वह कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंस गए यह सलमान खान पर पहला बदनुमा दाग था लेकिन कमल की बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी उनकी फिल्में सुपरहिट होती रही थी सलमान खान का स्टार पावर इतना बड़ा था कि उनकी फिल्मों पर कोई असर नहीं पड़ा।

 

20वीं सदी की शुरुआत में सुपरहिट फिल्में – 20 वीं सदी की शुरुआती साल में सलमान खान ने चोरी चोरी चुपके चुपके 2001 जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी इसके बाद तुमको ना भूल पाएंगे 2002 ,हम तुम्हारे हैं सनम 2002 , ये है जलवा 2002 ,तेरे नाम 2003 ,बागवान 2003, मुझसे शादी करोगी 2004, मैंने प्यार क्यों किया 2005, नो एंट्री 2005, क्योंकि 2025 ,पार्टनर 2007, सांवरिया 2008, गॉड तुस्सी ग्रेट हो 2008, वांटेड 2009, वीर 2010, दबंग 2010 जैसी एक से बढ़कर एक कामयाब फिल्में दी लेकिन इस दशक में सलमान खान की निजी जीवन में उथल-पुथल इतनी अधिक हो गई थी कि उनका बहुत अधिक विरोध किया गया सलमान खान गुस्सैल किस्म के और चिड़चिड़े हो गए थे जिसकी मुख्य वजह थी सलमान खान का ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप होना जो साल 2002 में हो गया साल 2003 में विवेक ओबरॉय ने प्रेस कांफ्रेंस करके सलमान खान पर सीधे तौर पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने को जान से मारने की धमकी दी है यह दूसरा बदनुमा दाग उन पर लगाया गया था इसके बाद इस साल सलमान खान का कर एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए सलमान पर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा इस घटना के कारण सलमान खान की कड़ी आलोचना की गई इन विवादों के कारण सलमान खान इतने तनाव में थे कि साल 2008 में उनकी सभी फिल्में फ्लॉप हो गई लेकिन उनके लुक विजेता में कोई कमी नहीं आई।

 

20वीं सदी के पहले दशक में सुपरहिट फिल्में – इस दशक को सलमान खान का स्वर्णिम दशक कहा जा सकता है फिल्म दबंग 2010 में रिलीज हुई जिसने बॉलीवुड में सफलता के कई रिकॉर्ड कायम किए दबंग एक ऐसी फिल्म थी जिसे देखने के लिए दर्शकों की इतनी भीड़ उमड़ी की तीन-चार माह सिनेमाघरों में लगने के बाद भी इस फिल्म को दर्शकों की मांग पर फिर से लगाया गया साल 2011 में फिल्म रेडी रिलीज हुई इस फिल्म का हाल भी कुछ ऐसा ही था की बॉक्स ऑफिस पर धमाल हो गया। चिल्लर पार्टी 2011, बॉडीगार्ड 2011 ,एक था टाइगर 2012 ,दबंग 2 -2012, किक 2014 ,बजरंगी भाईजान 2015, प्रेम रतन धन पायो 2015, सुल्तान 2016, रेस 3 -2018 ,भारत 2019 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में सलमान खान ने बॉलीवुड को दी हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है आपदा महामारी के समय भी जहां सलमान खान मदद के हाथ आगे बढ़ाएं वहीं मनोरंजन के लिए भी वह पीछे नहीं हटे राधे 2021 ,अंतिम 2021 ,गॉडफादर 2022 ,पठान 2023, किसी का भाई किसी की जान 2023 ,टाइगर 3- 2023 फिल्मों के जरिए भी फैंस और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

 

 

नोट – आपने सलमान खान की कौन कौन सी फिल्में देखी हैं आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now