सलमान खान ने गणपति बप्पा की विदाई धूमधाम से की ,विसर्जन पर जमकर नाचे सलमान खान और पूरा खान परिवार

Rate this post

सलमान खान ने गणपति बप्पा की विदाई धूमधाम से की ,विसर्जन पर जमकर नाचे सलमान खान और पूरा खान परिवार

 

 

Salman Khan ne Ganpati Bappa ki vidai dhumdham Se Ki visarjan per jamkar nache Salman Khan aur pura Khan parivar
Salman Khan ne Ganpati Bappa ki vidai dhumdham Se Ki visarjan per jamkar nache Salman Khan aur pura Khan parivar

 

 

फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई और पूर्ण भक्ति भाव के साथ पूरे खान परिवार ने गणपति बप्पा का अपने घर पर स्वागत किया सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर गणपति बप्पा की खूबसूरत श्वेत प्रतिमा विराजमान हुई खान परिवार के घर डेढ़ दिन के गणपति की स्थापना हर वर्ष की जाती है गुरुवार को भगवान श्री गणेश का विसर्जन किया गया जिसमें पूरा खान परिवार भक्ति के रंग में डूबा नजर आया इस अवसर पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान के करीबी रिश्तेदार और करीबी दोस्तों परिचितों ने ही हिस्सा लिया और भगवान श्री गणेश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। सलमान खान ने पूरे दिल से श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा की विदाई भी भव्यता के साथ की। ढोल नगाड़ों पर पूरा खान परिवार थिरकता झूमता और नाचता नजर आया।

 

 

Salman Khan ne Ganpati Bappa ki vidai dhumdham Se Ki visarjan per jamkar nache Salman Khan aur pura Khan parivar
Salman Khan ne Ganpati Bappa ki vidai dhumdham Se Ki visarjan per jamkar nache Salman Khan aur pura Khan parivar

 

 

गणपति विसर्जन में नाचे सलमान खान- सलमान खान गणेश विसर्जन में दिल खोलकर नाचे हैं उनके साथ अर्पिता ,आयुष अलवीरा और खान परिवार के सभी बच्चे आहान ,अरहान एलिजेह , निर्वान ढोल नगाड़ों पर थिरकते झूमते नजर आए हैं अतुल अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणेश उत्सव का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान अपने परिवार के साथ गणपति बप्पा के गानों पर जमकर नाचते और थिरकती दिखाई दे रहे हैं ढोल नगाड़ों के बीच सलमान खान दिल खोलकर अपने परिवार के साथ झूम रहे हैं सलमान खान गणपति बप्पा के बहुत बड़े भक्त हैं बप्पा की विदाई पर पूरा खान परिवार भक्ति में डूबा नजर आ रहा है वीडियो में खान परिवार गणपति बप्पा की आरती करता भी हुआ दिखाई दे रहा है अर्पिता खान शर्मा बप्पा की प्रतिमा हाथों में हाथों में नजर आ रही हैं।

 

 

Salman Khan ne Ganpati Bappa ki vidai dhumdham Se Ki visarjan per jamkar nache Salman Khan aur pura Khan parivar
Salman Khan ne Ganpati Bappa ki vidai dhumdham Se Ki visarjan per jamkar nache Salman Khan aur pura Khan parivar

 

 

शिवसेना नेता राहुल कनाल के घर पहुंचे सलमान – सलमान खान गणेश उत्सव पर्व पर शिवसेना नेता राहुल करनाल के घर पर पहुंचे जहां उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शन किया और उनका आशीर्वाद लिया राहुल कनाल ने अंग वस्त्र सलमान खान को उड़ाकर उनका स्वागत आदमी आता के साथ किया राहुल कानन सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त हैं राहुल कनाल के घर सलमान खान अक्सर जाते रहते हैं राहुल कनाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान उनके घर पहुंचे हैं और गणपति बप्पा के दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं सलमान खान एक छोटी बच्ची से भी बातचीत कर रहे हैं और बहुत खुश हो रहे हैं उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं।

 

सलमान खान मुस्लिम धर्म के होने के बावजूद सभी धर्म का सम्मान करते हैं उनकी दिलदारी और नेकियत के चर्चे हर तरफ है सोशल मीडिया पर सलमान खान द्वारा गणपति उत्सव की एक वीडियो शेयर की गई जिसमें फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं इस वीडियो को देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं सलमान खान का खान परिवार सभी धर्म को मानने वाला और उनका सम्मान करने वाला परिवार है सलमान खान और उनके परिवार कि भगवान श्री गणेश में गहरी आस्था है। हालांकि शुरुआती समय में सलमान खान की गणेश पूजा का विरोध करते हुए मुस्लिम समाज द्वारा फतवा जारी किया गया था लेकिन सलमान खान इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और हर वर्ष सलमान खान के घर गणपति बप्पा विराजमान होते हैं और पूरा खान परिवार उनकी पूजन अर्चन करता है।

 

 

नोट -आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल  Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now