सलमान खान ने Da-bangg Tour शो में तमन्ना जैकलीन संग धांसू किया डांस खूब नाचे भाई जान 

Rate this post

सलमान खान ने Da-bangg Tour शो में तमन्ना जैकलीन संग धांसू किया डांस खूब नाचे भाई जान 

 

 

Salman Khan ne Da-bangg Tour show me Tamanna Jacqueline sang kiya dance khoob nache bhai jaan
Salman Khan ne Da-bangg Tour show me Tamanna Jacqueline sang kiya dance khoob nache bhai jaan

 

 

अभिनेता सलमान खान इन दिनों दबंग तौर पर कतर पहुंचे हैं जहां उनके लिए एक मनोरंजक नाइट का आयोजन किया है दबंग टूर में सलमान खान ने अपनी दिल लूटने वाली शानदार परफॉर्मेंस दी है दबंग टूर शो में जैकलिन फर्नांडीस प्रभु देवा तमन्ना भाटिया सुनील ग्रोवर मनीष पॉल और स्टेबिन ने सभी को खूब एंटरटेन किया है सोशल मीडिया पर सलमान खान के कई वीडियो वायरल है जिसमें सलमान खान बेहद अनोखे अंदाज में ग्रैंड एंट्री लेते नजर आ रहे हैं सबके चाहते सलमान भाई जान ने अपने आईकॉनिक गाने सुल्तान के टाइटल सॉन्ग जवानी फिर ना आए जुम्मे की रात है,किसी दिन मिलेगी पर जोरदार परफॉर्मेंस दी और सारी महफिल लूट ली।

 

 

सलमान खान एक बहुत ही कमाल के अभिनेता है उनकी एक झलक पानी के लिए हर कोई बेकरार रहता है ऐसा ही कुछ कतर के दोहा में आयोजित दबंग टूर शो के दौरान हुआ कतर के सलमान खान फैंस सलमान के लिए दीवाने हो गए और उनकी एक झलक पाने के लिए भारी तादाद में आयोजन स्थल पर उमड़ी सलमान खान की दबंग टूर शो के डांस का हर दीवाना नजर आया इस शो के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल है जिसमें सलमान खान के चाहने वालों की संख्या भारी तादाद में दिखाई दे रही है। ऐसा रुतबा और ऐसा जलवा केवल सलमान खान का ही हो सकता है।

 

 

 

सलमान खान का तमन्ना सॉन्ग डांस –दबंग 2 शो में सलमान खान और तमन्ना भाटिया ने टाइगर जिंदा है की सुपरहिट सॉन्ग दिल दिया गल्ला पर डांस किया सलमान ने तमन्ना का हाथ पकड़ा और उनके साथ डांस किया तमन्ना भाटिया ने लाल कलर की ड्रेस पहनी हुई है जिसमें मैं बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है सलमान खान ने भी ब्लैक कलर का सूट पहना है जिसमें वह बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं सलमान डांस करते-करते तमन्ना का दुपट्टा अपने गले में डाल लेते हैं और तमन्ना को अपनी बाहों में भरकर डांस करते हैं इस खूबसूरत नजारे की सोशल मीडिया पर ढेरों वीडियो वायरल है सोशल मीडिया पर तमन्ना और सलमान की केमिस्ट्री का वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

 

 

कतर में जनसैलाब के बीच बच्चों संग सलमान का डांस – दबंग टूर शो के दौरान सलमान खान ने बच्चों के साथ भी एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी है और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है जिसमें वह बच्चों के साथ अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के सॉन्ग सजन रेडियो स्लो मोशन जैसे सुपरहिट सॉन्ग पर लाइव डांस करते दिखाई दे रहे हैं सलमान के साथ-साथ नन्हे कलाकारों ने भी सलमान के साथ हर स्टेप पर थिरकते नजर आए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है स्टेडियम खचाखच दशकों से भरा हुआ है चारों तरफ जान से लाभ ही जनसेवा लाभ नजर आ रहा है इतनी बड़ी तादाद सलमान खान के लिए ही मौजूद हो सकती है सलमान खान ने बाल दिवस पर एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह ढेर सारे बच्चों के बीच हाथ मिलाते भी नजर आ रहे हैं।

 

 

सलमान खान का वर्कफ्रंट- वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान बिग बॉस सीजन 19 को होस्ट करने के साथ-साथ अपूर्व लखिया डायरेक्शन में बन रही फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में सलमान व्यस्त है भारत चीन के युद्ध पर बना रही फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाने जा रहे हैं यह फिल्म साल 2026 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी।

 

 

 

 

नोट – आप कमेंट करके जरूर बताएं कि सलमान खान का दबंग शो डांस परफॉर्मेंस आपको कैसा लगा और आप सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए कितने उत्साहित हैं जल्दी-जल्दी कमेंट करके हमें बताएं आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपनी न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट सबसे तेज मिलती है। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं। आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल के आइकन पर क्लिक करके भी हमसे सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now