Salman Khan Ne Apni New Film Sikandar Ki Announcement Ki Eid 2025
सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म का नाम अनाउंसमेंट कर दिया है आज ईद है ईद पर सलमान खान अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आते हैं इस बार भी सलमान खान अपने चहेते फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आये है भले ही उन्होंने इस ईद पर अपनी कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में तोहफे के तौर पर रिलीज ना की हो लेकिन इस बार ईद 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म का नाम घोषित कर दिया है “साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म का नाम सिकंदर है” आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं और उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तों तैयार हो जाएं ईद 2025 के लिए सलमान खान अब सिकंदर बन कर बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। और सिकंदर सबके दिलों को जीतेगा।
हिन्दी सिनेमा जगत के मेगास्टार सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें एक आर मुरूगदास द्वारा निर्देशित फिल्म का टाइटल लिखा है सिकंदर। यह फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले होने जा रहा है बेहद आकर्षक लगने वाले इस पोस्टर में फिल्म रिलीज की तारीख भी ईद 2025 लिखी हुई है सलमान खान अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखते हैं
इस ईद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ को देखो और अगली ईद सिकंदर से आ कर मिलो… आप सभी को ईद मुबारक!
#साजिदनाडियाडवाला प्रस्तुत करते हैं #सिकंदर
@ARMurugadoss द्वारा निर्देशित
जहां एक तरफ सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर के नाम की अधिकारिक पुष्टि की तो वहीं अपने सिनेमा दोस्तों की फिल्मों को देखने की अपील भी कर डाली उनके जिगरी दोस्त अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और उनके यार अजय देवगन की फिल्म मैदान ईद के अवसर पर रिलीज हुई है
सलमान खान ने कहा कि इस ईद पर बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखने की अपील अपने फैंस से की है साथ ही उन्होंने कहा कि ईद 2025 में सिकंदर से आकर मिलो।
Iss Eid ‘Bade Miyan Chote Miyan’ aur ‘Maidaan’ ko dekho aur agli Eid Sikandar se aa kar milo…. Wish u all Eid Mubarak!#SajidNadiadwala Presents #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @NGEMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/5NIYdjPP9P— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 11, 2024
सलमान खान के चाहने वाले सिकंदर को देखने बेहद उत्साहित हो उठे हैं एक यूजर ने लिखा सिकंदर🔥🔥 बॉलीवुड के सिकंदर के लिए एक उपयुक्त शीर्षक🔥🔥 प्रभास और भाईजान दोनों भारतीय सिनेमा पर राज कर रहे हैं
प्रभास के प्रशंसकों की ओर से भाईजान और सलमान भाई के प्रशंसकों को सिकंदर के लिए शुभकामनाएं। एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी🔥🔥❤️❤️
दूसरे यूजर ने सलमान खान की पोस्ट पर जबाब देते हुए अपना उत्साह बयां करते हुए लिखा भाई आपको भी ईद मुबारक ❤️ और निश्चित रूप से सिकंदर को सिर्फ देखेंगे नहीं बल्कि जश्न भी मनाएंगे, लव यू भाई और ख्याल रखना ❤️
तीसरे यूजर ने सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा अगली ईद पे सलमान भाई जान आ रहें धमाकेदार एक्शन मूवी “सिकन्दर” ले कर। इसका बार जो मूवी टाइटल हैं वो ही इतना पावरफुल हैं कि बॉक्स ऑफिस के आधे रिकॉर्ड तो “सिकन्दर” नाम से टूट जाएँगे । मूवी बना रहे हैं साउथ के सुपर डुपर डायरेक्टर एआर मुर्गदास जिन्होंने साउथ और हिन्दी में बहुत हिट मूवीज़ बनायी उन सबका पोस्टर देखे के अंदाज़ा लगा सकते हों आने वाली ईद पे भाई जान उनके चाहने वालो को बड़ी ईदी देने वाले हैं ।
कमेंट करके जरूर बतायें आप सलमान खान की आने वाली इस फिल्म सिकंदर के लिए कितने एक्साइटेड हैं
आप जल्दी जल्दी कमेंट करके बतायें आपको सलमान खान का यह नया स्टाइल कैसा लगाआप कितना आनंदित है जरूर हमें बताएं और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं
From intimate gatherings to grand celebrations, we are here to make your day truly special.
chicago wedding cinematography chicago wedding cinematography .